Find the Best दानव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदानव गढ़ की लड़ाई, रेतीला दानव की लड़ाई, rangeela दानव और बालवीर, हयग्रीव दानव कौन था, रेतीला दानव वाला,
Rakesh frnds4ever
prajapati ❣️
Girl quotes in Hindi अब भी गुलामी खत्म नहीं हुई है... कब तक बने रहोगे इन नजरो से दानव थक चुकी हू मैं दुपट्टा संभालते–संभालते 🥺🥺🥺 #ks🇮🇳✍️ ©komal #सोच#गुलामी#वाली#लड़की#दुप्पटा#दानव#ks🇮🇳🥺
Priya Gour
हम सोच रहे थे अपराध घट गए हैं पर यह किसने सोचा था मानव दानव बन गए हैं, इतनी बीत रही है सब पर फिर भी नहीं सुधरेंगे ये लोग... कोरोना ने जहां तोड़ दी हर वर्ग की कमर, फिर भी बेशर्म लोगों ने कर दिया बेकसूर पर जुल्म, आत्मा भी नहीं कांपी क्या इस हैवानियत को करते हुए, पर एक वो प्राणी है जिसे जंगली जानवर हम समझते थे, जब पता चला कुछ बारूदी खिला दिया गया है तो, किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया नदी में जाकर 3 दिन तक खड़ी रही, ना किसी को अपने पास आने दिया और इंतजार करती रही अपनी मौत का, पर ये बेदर्द जमाना नहीं पिघला मरते-मरते समझा गयी की इंसान भरोसे लायक नहीं है, शर्म आ रही है खुद को इंसान कहते हुए जब इंसानियत का खून किया हम में से कुछ इंसानों ने, क्या दोष था उसका जो उसके पेट में था, और क्या कसूर था उसका जिसे दिया गया बारूदी अनानास, अरे! इतने ही फ्री थे तो लूडो ही खेल लेते क्या मिला उस बेजुबान की जिंदगी से खेल कर, इस घटना से ना सिर्फ हुई मानवता शर्मसार,एक माँ का भी हुआ है अपमान, वक्रतुंड के रूप का तुमने आज जी भर के किया उपहास, आज प्रकृति हर तरह से सबक सिखा रही है, कोरोना,चक्रवात तूफान,बेमौसम बरसात,टिड्डीदल के हमले फिर भी देखों विडंबना अभी भी नहीं सुधरा इंसान, कुछ मानवों कि इस घटिया हरकत पर देखना अब सबका होगा जीना दुश्वार, कापेगी धरती भी शिव का ऐसा तांडव होगा क्योंकि कर आए हो तुम प्रलय की शुरुआत, बहुत उड़ा लिया मजाक कभी तो यह धरती मां भी बदला लेगी जिसने हम सब प्राणियों को धारण किया है, सभी को है समान रूप से हैं जीने का अधिकार दिया है, फिर भी क्यो करते हो किया ऐसे निंदनीय अपराध। #RIPHUMANITY #Nojoto हम सोच रहे थे अपराध घट गए हैं पर यह किसने सोचा था मानव दानव बन गए हैं, इतनी बीत रही है सब पर फिर भी नहीं सुधरेंगे ये लोग... कोरोना ने जहां तोड़ दी हर वर्ग की कमर, फिर भी बेशर्म लोगों ने कर दिया बेकसूर पर जुल्म, आत्मा भी नहीं कांपी क्या इस हैवानियत को करते हुए, पर एक वो प्राणी है जिसे जंगली जानवर हम समझते थे, जब पता चला कुछ बारूदी खिला दिया गया है तो,
#RIPHUMANITY हम सोच रहे थे अपराध घट गए हैं पर यह किसने सोचा था मानव दानव बन गए हैं, इतनी बीत रही है सब पर फिर भी नहीं सुधरेंगे ये लोग... कोरोना ने जहां तोड़ दी हर वर्ग की कमर, फिर भी बेशर्म लोगों ने कर दिया बेकसूर पर जुल्म, आत्मा भी नहीं कांपी क्या इस हैवानियत को करते हुए, पर एक वो प्राणी है जिसे जंगली जानवर हम समझते थे, जब पता चला कुछ बारूदी खिला दिया गया है तो,
read moreSangam
हिंदी में दहेज ,तो उर्दू में जहेज़ कहते है घृणित रीत है ये ऐसी,जिसमे बाप अपनी बेटे को बेच देते है। रीत है ये ऐसी,बेटी भी जाती है और पैसे भी जाते है न जाने बेटी वाले ये कैसी सजा पाते है करनी होती है बरसात पैसो की,तभी तो उठती है डोली एक लड़की की जाती है जब लड़की के पिता की जिंदगी की कमाई तब होती है, एक लड़की की विदाई लेने वाले की गर्दन है उठती,देने वालों की गर्दन है झुकती ये रीत है कैसी?आजतक मैं समझ न सकी दहेज लेने के बाद भी कुछ भुखों का पेट नही भरता घरेलू हिँसा और बहू को जिन्दा जला देंना भी उन्हें बिलकुल नही अखरता बेबसी नही समझते वो दानव, उस बाप की जिसने आग से झुलसी बेटी को फिर से एकबार आग दी कई कानून बने,कई बदलाव भी आये पर दहेज न ले,और न दे,ऐसे हालात न आये धारा304,406,498 भी हुए लागू पर दहेज लोभी अपने लोभ पर क्ऱ न सके काबू न जाने दहेज रूपी दानव की प्यास कब बुझेगी? कब शादी की पवित्र अग्नि में,इंसानियत नही दानवता जलेगी? #stopdowry#nojoto#nojotoहिन्दी Internet Jockey ਅਨੁਪਮਾ ਵਰਮਾ Aditya Suri Fateh Chauhan Aahna Verma
#stopdowrynojoto#nojotoहिन्दी Internet Jockey ਅਨੁਪਮਾ ਵਰਮਾ Aditya Suri Fateh Chauhan Aahna Verma
read moreDiwan G
पिंजरे में कैद ना कर, उनकी भी अपनी दुनियाँ है, खुदा की मर्जी से, तू भी यहाँ और वो भी यहाँ है। दुनियाँ में सिर्फ तेरा हक नहीं, उनका भी ये जहाँ है, इंसानियत नही अगर, मानव,दानव में फर्क कहाँ है।। मानव #EmotionalHindi #मानव #दानव #पिंजरा #पंछी
मानव #EmotionalHindi #मानव #दानव #पिंजरा #पंछी
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited