Find the Best अदम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअदम की शायरी, अदम गोंडवी की कविताएं, अदम की फुल फॉर्म, अदम तामील का अर्थ, अदम का फुल फॉर्म,
manju Ahirwar
रात जो आया न अब तूफ़ान वह पुरज़ोर था भोर होते ही वहाँ का दृश्य बिलकुल और था सिर पे टोपी बेंत की लाठी सँभाले हाथ में एक दर्जन थे सिपाही ठाकुरों के साथ में घेर कर बस्ती कहा हलके के थानेदार ने – ‘जिसका मंगल नाम हो वह व्यक्ति आए सामने’ निकला मंगल झोपड़ी का पल्ला थोड़ा खोल कर इक सिपाही ने तभी लाठी चलाई दौड़ कर गिर पड़ा मंगल तो माथा बूट से टकरा गया सुन पड़ा फिर, ‘माल वो चोरी का तूने क्या किया?’ ‘कैसी चोरी माल कैसा?’ उसने जैसे ही कहा एक लाठी फिर पड़ी बस, होश फिर जाता रहा होश खो कर वह पड़ा था झोपड़ी के द्वार पर ठाकुरों से फिर दरोगा ने कहा ललकार कर – “मेरा मुँह क्या देखते हो! इसके मुँह में थूक दो आग लाओ और इसकी झोपड़ी भी फूँक दो” और फिर प्रतिशोध की आँधी वहाँ चलने लगी बेसहारा निर्बलों की झोपड़ी जलने लगी दुधमुँहा बच्चा व बुड्ढा जो वहाँ खेड़े में था वह अभागा दीन हिंसक भीड़ के घेरे में था घर को जलते देख कर वे होश को खोने लगे कुछ तो मन ही मन मगर कुछ ज़ोर से रोने लगे ‘कह दो इन कुत्तों के पिल्लों से कि इतराएँ नहीं हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं’ यह दरोगा जी थे मुँह से शब्द झरते फूल-से आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से फिर दहाड़े, ‘इनको डंडों से सुधारा जाएगा ठाकुरों से जो भी टकराया वो मारा जाएगा’ इक सिपाही ने कहा, ‘साइकिल किधर को मोड़ दें होश में आया नहीं मंगल कहो तो छोड़ दें’ बोला थानेदार, ‘मुर्गे की तरह मत बाँग दो होश में आया नहीं तो लाठियों पर टाँग लो ये समझते हैं कि ठाकुर से उलझना खेल है ऐसे पाजी का ठिकाना घर नहीं है जेल है’ पूछते रहते हैं मुझसे लोग अकसर यह सवाल ‘कैसा है कहिए न सरजू पार की कृष्ना का हाल’ उनकी उत्सुकता को शहरी नग्नता के ज्वार को सड़ रहे जनतंत्र के मक्कार पैरोकार को धर्म, संस्कृति और नैतिकता के ठेकेदार को प्रांत के मंत्रीगणों को केंद्र की सरकार को मैं निमंत्रण दे रहा हूँ आएँ मेरे गाँव में तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही हैं तरसते कितने ही मंगल लँगोटी के लिए बेचती हैं जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए ©manju Ahirwar #अदम गोंडवी #कविता
poonam atrey
एक अदम सी ज़िन्दगी को ,पहचान मिली, मेरे टूटे हुए पँखो को भी तो जान मिली, ज़िन्दगी मेरी थी एक सूखे हुए शज़र की तरह, बरसात हर्फ़ों की हुई तो , सूखे शज़र को भी हरियाली की खान मिली।। ©poonam atrey #अदम Mahi Sita Prasad Anshu writer Saloni Khanna Anil Ray Saloni Khanna कवि संतोष बड़कुर भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sunita Pathania Badal Singh Kalamgar Mili Saha Badal Singh Kalamgar Rj Suraj mishra Shilpi Singh R K Mishra " सूर्य " Meharban Singh Josan Urvashi Kapoor Ranjit Kumar Praveen Jain "पल्लव" Manish।।।।। Anuja sharma Anshu Pandey Motivational indar jeet guru Rajesh Arora Rakesh Srivastava Rakesh Srivastava Rama Goswami Ambika Mallik @gyanendra pandey अब्र (Abr) पथिक MIND-TALK Poon
#अदम Mahi Sita Prasad Anshu writer Saloni Khanna Anil Ray Saloni Khanna कवि संतोष बड़कुर भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sunita Pathania Badal Singh Kalamgar Mili Saha Badal Singh Kalamgar Rj Suraj mishra Shilpi Singh R K Mishra " सूर्य " Meharban Singh Josan Urvashi Kapoor Ranjit Kumar Praveen Jain "पल्लव" Manish।।।।। Anuja sharma Anshu Pandey Motivational indar jeet guru Rajesh Arora Rakesh Srivastava Rakesh Srivastava Rama Goswami Ambika Mallik @gyanendra pandey अब्र (Abr) पथिक MIND-TALK Poon
read moreNavash2411
ख़ुद को ज़ख़्मी कर रहे हैं ग़ैर के धोखे में लोग इस शहर को रोशनी के बाँकपन तक ले चलो #अदम ©Navash2411 #नवश
Arun Tyagi