Find the Best poeticpandeyz Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove poems with poetic devices, poetic quotes about life and love, poetic devices used in the poem home and love, poetic love quotes for her, poetic love quotes for him,
गौरव गोरखपुरी
Woman is physically innocent, soft and delicate but mentally woman is much stronger ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz
गौरव गोरखपुरी
तू अपना काम करता चल, When the water stops flowing, the dirt starts accumulating there, the water also takes the form of mud. In the same way man should not stop in obstacles, man should keep on flowing, keep on moving ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz #DoYourWork
गौरव गोरखपुरी
A woman does not suddenly have feelings for anyone, but for whom she gets emotional, she can do anything for him ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz
गौरव गोरखपुरी
The reason for a woman's tears is not her own problems, A woman is unhappy with the problems of her children. A woman is also happy, in the happiness of her children ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz #Childhood
गौरव गोरखपुरी
देश की शान के प्रश्न पर वीरों ने त्यागा नहीं स्वाभिमान यह मिट्टी को मां कहते हैं चाहे बलूअट-दोमट-रेगिस्तान जल, थल और गगन में स्थापित किए लाखों कीर्तिमान अपनी तकनीक से हमने मंगल तक पर छोड़े हैं निशान जन्म लिए यहां पर कितने ज्ञानी, धुरंधर और महान गुणों से समाहित देश ने बनाई विश्व पटल पर पहचान यह है मेरा प्यारा हिंदुस्तान, यह है मेरा प्यारा हिंदुस्तान ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz #RepublicDay
गौरव गोरखपुरी
तुम्हारा चले जाना एक बुरा सपना सा है वो बुरा सपना.. जो नींद में तो डराता ही है, नींद टूटने पर कर देता है जीना हराम और दुबारा नींद लगने नहीं देता। तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बंद हो पाती है आंखे और जब आंख लग भी जाती है तो फिर होता है आंखों के सामने तुम्हारा हाथ छुड़ाकर जाना। कितनी जद्दोजहद के बाद किसी तरह से आती है नींद और फिर सुबह.. एक झटके से नींद खुलती है दिल की धड़कन होती है इतनी तेज जैसे मालूम होता है कि दिल सीने को चीर कर निकल आएगा बाहर। वही बुरा सपना होता है आंखों के सामने। भूले नहीं भूलता लेकिन तुम सामने नहीं होती नहीं होता है मौका मेरे हाथ में तुम्हें पाने का तुम्हें अपना बनाने का..!! ©Poetic Pandeyz #Dream #poeticPandeyz #apart
गौरव गोरखपुरी
मैंने अब तक संभाल रखा है स्कूल का पहला बस्ता बेशक बस्ते में किताबें नहीं है, किताबों की जगह हैं बस्ते की अनमोल यादें- बस्ते में आती जाती किताबें, पेंसिल स्केल रबर शार्पनर की यादें। उस बस्ते में हर साल बदलती रही किताबें हर साल स्कूल में बदलते रहे दोस्त भी बदलते रहे अध्यापक भी धीरे-धीरे बदलता गया स्कूल की भी सूरत बस नहीं बदला तो मैं और मेरे बस्ते का साथ जब तक मैंने रो-धो कर नए बस्ते की जिद नहीं की तब तक नहीं मिल पाया दूसरा बस्ता पर वो बस्ता अभी भी है मेरी अलमारी में जब भी आलमारी खुलती है खुल जाता है यादों का पिटारा एक बार खोल कर देख लेता हूं कहीं कुछ बस्ते में ऐसा तो नहीं जो मैंने सालों से देखा ही ना हो कुछ अनमोल जैसे अनमोल है मेरा बस्ता ©Poetic Pandeyz #bag #poeticPandeyz #Dark
गौरव गोरखपुरी
सर्दी ले आती है अपने साथ तमाम उम्मीदें.. निर्माण कार्य ठप्प हो जाते हैं शरहादो पर तेज सर्दी में । फिर हम अभियंताओं का वहां क्या काम भला! शरहद की माइनस की जमाने वाली ठंड से घर की कंपकंपाने वाली ठंड में छुट्टी पर आना अरे! यहां कितनी ठंडी है! कहकर, मां के हाथों से गरमागरम पकवान बनवाना चूल्हे की आग से अलाव की राख तक ठंड की गर्माहट को सीने में बसाना ! और फिर धीरे धीरे सर्दी जाने को तैयार होती है। तैयार होने लगते है बैग फिर से शरहदो पर जाने को। वापसी में शरहदों पर तेज सर्दी थोड़ी कम हो जाती है। मां के दिए पकवान ठंडे मगर कुछ ज्यादा स्वादिष्ट मालूम होते हैं! खाली डब्बों से सुनाई देता है.. मां के पकवानों की छनछनाहट की आवाजें और याद आने लगती है.. घर वालों की बातों के साथ घर के सर्दी की गूंज...! ©Poetic Pandeyz सर्दी की गूंज #poeticPandeyz #WinterFog
सर्दी की गूंज #poeticpandeyz #WinterFog
read moreगौरव गोरखपुरी
बंद कमरों की खिड़कियों से लगता है आसमां छोटा कदम रुक जाएं जहां देखकर रास्ता टूटा - फूटा बुरे हालातों से कर लिया जिसने भी समझौता उसी वक्त से मिल गया समझो मुश्किलों को न्योता अब आंखें मिजो कदम बढ़ाओ कुछ कर डालो अगर अब भी सोते रह गए तो है जन्म पर धिक्कार कमरों से बाहर आकर देखो उम्मीदें हैं अपरंपार सुरविरों के आगे नतमस्तक को तैयार है संसार ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz #WINDOWQUOTE
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited