Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best meri_bestie Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best meri_bestie Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmeri jaan i love you, meri diary love shayari image, fb meri diary love shayari photos, teri meri love stories, meri maa essay in hindi for class 2,

  • 1 Followers
  • 26 Stories

Prashant Badal

नज़रों के सामने से मै ,
तेरा काजल चुरा ले जाऊंगा ।
मेरे आँसुओं को तुम देखो उससे पहले ही,
तुम्हे तुम्हारे ख्वाबों से मिलवाऊंगा।। ख़्वाब
#लफ्ज़_ए_प्रशांत 
#lovequotes #love #hindishayari #hindipoetry #romantic_poetry #meri_bestie #lovepoem

Prashant Badal

"कुछ बाते ऐसी होती ही है, 
जो आपको कभी भी हँसा सकती है।।"

एक चेहरा,
उस पर प्यारी सी मुस्कान,
खुले बालों से लेकर उसका जुड़ा,
प्यारी सी बोली,
और बकबक🙈,
अपने हक की लड़ाई,
खुद ही लड़ना,
दाल में कन्फ्यूजन ,
साथ में रोना,
और आखिर में,
तुम सब जानते हो फिर भी।। यादें
#लफ्ज़_ए_प्रशांत 
#lovequotes #love #meri_bestie #bestfriend #lovepoem #life

Prashant Badal

अरसे बीत गए है लेकिन जैसे ,
कल की ही बात हो "पागल"

हाय, 🤦🏼‍♀
देखकर बताओगे क्या
अच्छा सुनो
तुम्हे क्या नाम दे,
रावण के 10 सर जैसे होते है,
वैसे ना तुम्हारा नाम सही है 
बहुत होते है और हर जगह होते है।।
तुम्हारे सोंग चुरा लिए हमने 
तुम ना कभी रिप्लाइ नहीं देते😡
शर्माते बहुत हो,
रुको मुझे चलाने दो,
कैसे किया तुमने,
हमको नहीं बताओगे,
और आखिर में ,
तुम सब जानते हो फिर भी।। यादें
#लफ्ज़_ए_प्रशांत 
#meri_bestie 
#lovequotes 
#love 
#bestfriend #friendship #lovepoem

Prashant Badal

जिंदगी में आई वो मेरे जैसे हौले हौले चलती हवा हो वो भोर हुआ जीवन में मेरे जैसे सूरज की पहली किरण हो वो स्वर उसके इतने मधुर जैसे कोयल करती कुहू कुहू चमक चेहरे की उसके ,जैसे पूनम का चांद हो वो वो जिंदगी में आई मेरे जैसे हौले हौले चलती हवा हो वो मेरे जीवन के मझधार में , बनके जैसे आया चप्पू हो वो

read more
"मेरी जिंदगी है वो"

जिंदगी में आई वो मेरे जैसे हौले हौले चलती हवा हो वो
भोर हुआ जीवन में मेरे जैसे सूरज की पहली किरण हो वो

स्वर उसके इतने मधुर जैसे कोयल करती कुहू कुहू
चमक चेहरे की उसके ,जैसे पूनम का चांद हो वो

वो जिंदगी में आई मेरे जैसे हौले हौले चलती हवा हो वो
मेरे जीवन के मझधार में , बनके जैसे आया चप्पू हो वो

सर्दी की रातों में मेरी,जैसे कड़क चाय हो वो
नींदों के ख्वाबों में वो ,जैसे प्यारा सा एहसास है वो

बनी हृदय की धड़कन मेरी  ,जैसे जिस्म के नसो में रक्त संचार है वो
अंधेरे में भी हर वक्त है पाया,जैसे मेरी ही परछाई है वो

गुस्से में वो इतनी गर्म, जैसे सर्दियों में जलती हुई आग हो वो
प्यार में वो इतनी नर्म ,जैसे तानसेन का राग हो वो

गर्मियों की धूप में छाव सी वो,जैसे कोई राह किनारे पेड़ हो वो
स्वभाव बिल्कुल भोला सा ,जैसे सावन के झूले हो

मुस्कराए तो जन्नत सी लगे,जैसे कश्मीर की बर्फ हो वो
जिद उसकी इतनी प्यारी, जैसे कोई मासूम सा बच्ची हो वो जिंदगी में आई वो मेरे जैसे हौले हौले चलती हवा हो वो
भोर हुआ जीवन में मेरे जैसे सूरज की पहली किरण हो वो

स्वर उसके इतने मधुर जैसे कोयल करती कुहू कुहू
चमक चेहरे की उसके ,जैसे पूनम का चांद हो वो

वो जिंदगी में आई मेरे जैसे हौले हौले चलती हवा हो वो
मेरे जीवन के मझधार में , बनके जैसे आया चप्पू हो वो

Prashant Badal

"मै वो हूं" मै वो रंग हूं जो तुम पर एक बार चढ़ गया, तो चाहकर भी तुम उतार ना पाओगे 😍।। मै वो पत्ता हूं, जो खुद अपना पता ढूंढ़ लेता है, तुम पर एक बार जो आ गिरा तो, मुझको तुम खुद से दूर ना कर पाओगे।।

read more
"मै वो हूँ"

मै वो रंग हूं जो तुम पर एक बार चढ़ गया,
तो चाहकर भी तुम उतार ना पाओगे 😍।।

मै वो पत्ता हूं, जो खुद अपना पता ढूंढ़ लेता है,
तुम पर एक बार जो आ गिरा तो, 
मुझको तुम खुद से दूर ना कर पाओगे।।

मै वो द्रव्य हूं जो तुझ पर छलक गया तो,
तो तू ऐसा भिगेगी की खुद को सुखा ना पाओगे😍।।

मै वो नज़्म हूं जो तेरे ही नाम का है,
पढ़ना ना भी चाहो तो भी बिना पढ़े रह कहाँ पाओगे😊😊।।

मै वो ही पल हूं , जिस पल में तू खुल कर जीती है,
मेरे संग तू जीना ना भी चाहे तो भी बिना मेरे रह कहाँ पाओगे।। "मै वो हूं"

मै वो रंग हूं जो तुम पर एक बार चढ़ गया,
तो चाहकर भी तुम उतार ना पाओगे 😍।।

मै वो पत्ता हूं, जो खुद अपना पता ढूंढ़ लेता है,
तुम पर एक बार जो आ गिरा तो, 
मुझको तुम खुद से दूर ना कर पाओगे।।

Prashant Badal

तुम्हारी नज़रों ने हमें, तुम्हारी नजरो में ही, ऐसे छिपाया है कि, जैसे मै तेरा ही साया हूं।। तेरे माथे की ये बिंदिया, मुझको खींचती है तेरी तरफ ऐसे, कि ये चुंबक और मै लौह जैसे।

read more
तुम्हारी नज़रों ने हमें,
तुम्हारी नजरो में ही,
ऐसे छिपाया है कि,
जैसे मै तेरा ही साया हूं।।

तेरे माथे की ये बिंदिया,
मुझको खींचती है तेरी तरफ ऐसे,
कि ये चुंबक और मै लौह जैसे।

तेरी इन आदाओ में मेरा मर मिटना,
गुनाह है तो ये गुनाह है मुझको जरूर करना।। तुम्हारी नज़रों ने हमें,
तुम्हारी नजरो में ही,
ऐसे छिपाया है कि,
जैसे मै तेरा ही साया हूं।।

तेरे माथे की ये बिंदिया,
मुझको खींचती है तेरी तरफ ऐसे,
कि ये चुंबक और मै लौह जैसे।

Prashant Badal

घर की चौखट जानती है, आहट तुम्हारे कदमों कि, रास्ता देखती रहती है अब, चारदीवारी भी बस एक तुम्हारे आने की।। -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

read more
घर की चौखट जानती है,आहट तुम्हारे कदमों कि,
रास्ता देखती रहती है अब,
चारदीवारी भी बस एक तुम्हारे आने की।। घर की चौखट जानती है,
आहट तुम्हारे कदमों कि,

रास्ता देखती रहती है अब,
चारदीवारी भी बस एक तुम्हारे आने की।।

-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

Prashant Badal

हृदय से निकलती मेरी हर एक आह को,
उसने मिलो दूर बैठे, अपने कर्णों से साफ सुना है।।

धमनियों से बहती मेरे रक्त की हर एक धार को,
उसने अपने होंठो के शैय्या पर खुशी से चुना है।।

इश्क का नाम ना देना मेरे दर्द को,
उसने मेरे हर दर्द को अपने किस्सों तक में बुना है।।  #cinemagraph 
#hindi #hindipoetry #lovequotes #love #meri_bestie #लफ्ज़_ए_प्रशांत

Prashant Badal

सुप्रभात। मासूमियत बनाये रहिए, ज़िन्दगी को प्यार करते रहिए। #मासूमियत #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #meri_bestie #bestfriend #hindipoetry love

read more
तुम खुश रहते हो,
तुम बहुत मासूम दिखते हो,
बाते करते हो,
बहुत मासूम करते हो,
सबको साथ रखने की ख्वाहिश तुम्हारी,
तुम बहुत मासूम हो,
दूसरो को खुश खुश रखते रखते,
तुम खुद को ना खो देना ,
इस जालिम दुनिया में बस तुम 
अपनी मासूमियत बचाए रखना।। सुप्रभात।
मासूमियत बनाये रहिए,
ज़िन्दगी को प्यार करते रहिए।
#मासूमियत #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#meri_bestie #bestfriend #hindipoetry #love

Prashant Badal

गुलाब को क्या गुलाब दूं #लफ्ज़_ए_प्रशांत #roseday #Hindi #hindipoetry #lovequotes #romance #bestfriend #meri_bestie

read more
"गुलाब को क्या गुलाब दूं मै"

क्या दूं गुलाब मै उसको,
जो खुद एक गुलाब सा है।

होंठ जिसके गुलाबो की पंखुड़ी जैसी,
नजरे जिसकी मानो गुलाब के कांटे ,

बोले तो मिठास जैसे गुलाब की सुंगध हो,
रूठे तो खटास जैसे गुलाब की पत्तियां हो

🌹Happy Rose Day 🌹 गुलाब को क्या गुलाब दूं

#लफ्ज़_ए_प्रशांत 
#roseday 
#hindi #hindipoetry 
#lovequotes #romance #bestfriend #meri_bestie
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile