Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rjsujata Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rjsujata Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrjs full form, rjs online brand, radio mirchi kolkata rjs, radio mirchi rjs, rjs exam,

  • 1 Followers
  • 4 Stories

rj sujata kushwaha

#rjsujata #girl

read more
हमसे हमारा हाल ना पूछा जाए 
हमें हमारे हाल पर तन्हा छोड़ दिया जाए 
अभी बहुत ताज़े ज़ख्म हैं ,उन्हें ना कुरेदा जाए
अभी सब बिखरा है मेरे अंदर कहीं ,उन्हें  हमें खुद ही समेट लेने दिया जाए ,वक़्त मुश्किल बित रहा है मेरा उन्हें बित जाने दिया जाए
मुझसे अभी कोई सवाल ना किया जाए ,कौन, कैसे ,कब 
और कहां ,इन फ़ेहरिस्त से मुझे दूर ही रहने दिया जाए ।
हमसे हमारा हाल ना पूछा जाए 
हमे हमारे हाल पर तन्हा छोड़ दिया जाए ।

©rj sujata kushwaha #rjsujata
#girl

rj sujata kushwaha

#rjsujata

read more
हमसे हमारी ख़ुशी ना पूछो 
हमने उसकी खुशी केलिए 
उसे खुशी खुशी छोड़ दिया

©rj sujata kushwaha #rjsujata

rj sujata kushwaha

#Light #rjsujata

read more
मैं दर्द लिखूं ,या मौत लिखूं 
मैं क्या लिखूं 
मैं कई टुकड़ों में टूटी हूं 
उसकी चीख जो हलक में अटकी है 
वो आवाज़ लिखूं 
मैं क्या लिखूं
ज़िन्दगी लिखूं 
या ज़िन्दगी से थक कर अंधेरों में 
भटक रही मैं वो इंसान लिखूं 
मैं क्या लिखूं 
उम्मीद लिखूं या भरोसे की 
मारी हुई  वो जज्बात लिखूं जिसे 
टूट कर चाहा उसी ने तोड़ कर रख दिया 
मैं क्या लिखूं 
हंसी लिखूं या आंसू लिखूं 
जिसे दिखाना भी एक मजबूरी है 
और छुपाना भी जरूरी है 
मैं करूं भी तो क्या करूं 
मैं जी भर के रोना चाहती हूं ,
मैं चीखना चिल्लाना चाहती हूं 
पर ये सब मैं कर नहीं सकती 
अपने अंदर ये सैलाब लिए भी मैं जी नहीं सकती 
तो आखिर में मैं क्या लिखूं 
उम्मीद लिखूं ,या आशा लिखूं 
जो कहीं दूर तक साथ नहीं 
प्यार लिखूं या नफरत लिखूं 
जो मैं चाह कर भी इन दोनों में से कर नहीं 
सकती
मैं रात लिखूं या दिन लिखूं 
जबकि अब तो दोनों बराबर हैं मेरे लिए 
सुकून लिखूं या बेचैनी लिखूं 
जिसका अब कोई अंत नहीं है 
आखिर मैं ,
मैं क्या लिखूं ,मैं क्या लिखूं।

©rj sujata kushwaha #Light #rjsujata

rj sujata kushwaha

#कभी हिज़ाब तो कभी लीवाज़#
          आख़िर कब तक चलेगा ये हिन्दू मुसलमान 
           का तकरार# कभी गीता तो कभी कुरान
             कभी मंदिर तो कभी मस्जिद #ये धर्म के नाम पर आपसी मतभेद कराने वाले, ये  सवाल है तुमसे ,की 
                 कहां लिखा है तुम्हारे शरीर पर धर्म का नाम की कौन हिंदू और कौन मुसलमान ,धर्मो ने नहीं बांटा कभी तुम्हे l तुम ने धर्मो को बांटा है ,अपने अपने मंसूबों को  अंज़ाम देने के खातिर,तुमने ही देश को तोड़ा है ।
               ये मसला ना धर्म का है 
                  ना हिन्दू मुसलमान का है 
                      ये ना हीज़ाब का है ना लिवाज़ का है 
                       ये मसला चुनावी हिसाब का है ।
              सुजाता ....

©rj sujata kushwaha #simplicity #rjsujata

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile