Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कामिल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कामिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about इरशाद कामिल की शायरी, कामिल मियां की कव्वाली, कामिल के मायने, कामिल का अर्थ, कामिल काम कमाल किया,

  • 12 Followers
  • 22 Stories
    PopularLatestVideo

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

ललेश अजनबी,,,

कभी गहरा समंदर था मैं, अब साहिल बन गया हूं 
मेरी ख्वाहिशों को मारकर, मैं क़ातिल बन गया हूं
मेरे गुनाहों की पैरवी ना करना अजनबी 
में अधूरा होकर भी अब, क़ामिल बन गया हूं

©ललेश अजनबी,,, #कामिल

Abhishek Trehan





















.... #पैमाना #नशा #इश्क़ #कामिल #काबिल #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba

Abhishek Trehan


पैमानों का नशा तो 
फिर भी टूट जाता है
निगाहों से तेरी
मैं घायल होना चाहता हूं

तेरे ज़िक्र ने बढ़ा दिया है
मुश्किलों को मेरी
हर ज़िक्र में तेरे
मैं शामिल होना चाहता हूं

लोग मांगते हैं खुदा से
हर दिन नया कुछ
मैं इश्क में तेरे
कामिल होना चाहता हूं

सिलसिले ख़त्म करना 
अब मुनासिब नहीं है
टूटकर मैं अब फिर से
काबिल होना चाहता हूं...
© abhishek trehan





 #सिलसिले #काबिल #कामिल #इश्क़ #फ़ना #yqdidi #yqquotes #manawoawaratha

Shekhar Prasad

वह कहते हैं काबिल बनो जिंदगी मुकम्मल करने के लिए,
हम सोचते हैं मन को स्थिर करो, काबिलियत आजमाने के लिए।

#शेखर #काबिल #मुकम्मल #कामिल #yqbaba #yqdidi #thoughts #lifequotes #practical

Meenakshi Sethi

तिश्नगी तेरी है तू रूह को मेरी है जाहिर 
क्या बेसुधी है जो हस्ती मेरी कामिल नहीं है  #wingsofpoetry 
#कामिल

paras Dlonelystar

mute video

Shayar E Badnaam

ख्याल मुन्तक़िल हुआ लो 
शब फिर अंधेरी आई है, 
सवाल कामिल हुआ लो जवाब देने की 
अब तुम्हारी बारी आई है.... #ख्याल #मुन्तक़िल #शब_अंधेरी #सवाल_जवाब #कामिल #शायर_ए_बदनाम

Author kunal

एक उम्र तलक तडपाने के बाद 
याद आई भी उसे तो मेरे जाने के बाद 

न जाने कौन सी दुआ कुबूल हुई मेरी इस जाड़े में
मौत आई भी तो मर जाने के बाद 

इक तस्वीर है उसकी  टंगी अबतक मेरे बिस्तर के पास
इक न डायल नंबर सेव है आज भी यादें मिटाने के बाद

बे सदा हो पुकारता रहा मैं रात भर
वो शहर छोड़ गई साँस टूटने के बाद 

काले स्याह से लिख दो कब्र पे अदब के साथ
कुछ गजलें लिखें थे याद में उसके जाने के बाद 

इत्तिला कर देना उसे मगर ये शाम गुजरने के बाद 
अश्क छलक जायेंगे उसके भी यारों तमाम जश्न के बाद 

उससे किया इक वादा निभा गया  आखरी वक़्त में भी कामिल
मुस्कुराता रहा बेखौफ दफनाने के बाद । #ग़जल़ 
#kunalpoetry 
#कामिल-रूह
#kunal 
#yqbaba 
#yqdidi 
#deathquotes 
#kunu

Author kunal

यादें गुजर कर हुए फ़क़त परेशान कितने 
इक तमस में निशार कफ़न कितने 

छू कर तरजीह देते उल्फत के परवाने अपने
बहते लहू की नदियां में ढलते शा इ र कितने 

तुम मैं आप यही लहजे है तबाह के पहले लक्षण
चंद मुस्कुराहट में बिसरा दिय जाते गम के बादल कितने

सुकूँ मुनासिब नहीं इक झूठ पे प्यारे 
धागे टूट ही जाते गुज़रे कल के दरमियान कितने

ये तश्नगी का दौर है कामिल राहों में 
आते जाते रहेंगे अजीज़ लोग कितने 

भूल कर  जीना सिख लो यार तुम भी अब कामिल
इतिहास के पन्नो में जिंदा है टूटे आशिक़ कितने । #ग़जल 
#कामिल-रूह
#kamil_kavi 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunalpoetry 
#restzone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile