Find the Best रूस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभागेला रूस के भोजपुरी गाना, भागेला रूस के, में धर्म रूस, फेब्रुअरी रेवोलुशन इन रूस, मास्को रूस,
kavi anuj dehariya" om"
विश्व शांति हो सदा, अब युद्ध कहीं ना हो पाए। अमन चैन से रहें सभी, बंधुत्व कहीं ना खो पाए। बना लिया हो बेशक वर्चस्व दुनिया के आकाओं ने। मानवता में सबसे आगे, देश हमारा हो जाए।। अनुज mob 9424734143 ©kavi anuj dehariya #रूस और यूक्रेन युद्ध के एक वर्ष होने पर शांति की अपील
#रूस और यूक्रेन युद्ध के एक वर्ष होने पर शांति की अपील
read moreSarita Malik Berwal
बारूद के ढेर पे बैठी है दुनिया इसे चिंगारी ना दिखाओ ये आग जला देगी सबको बस इस आग को बुझाओ ©Sarita Malik Berwal #रूस-यूक्रेन युद्ध
#रूस-यूक्रेन युद्ध
read moreJiyalal Meena ( Official )
रोक दो इस खूनी संग्राम को 😡😓🥺 रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई छठे दिन में पहुंच गई है. दुनिया भर में युद्ध ख़त्म करने और शांति स्थापित करने की अपीलें हो रही हैं. संयुक्त राष्ट्र में युद्ध को रोकने के लिए पूरी कोशिश हो रही है. रूस के ख़िलाफ़ पश्चिम के देश एकजुट हो रहे हैं. कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं रूस पर. #रूस #युकरे्न #युद्ध #nojotooriginal Family #Trending
read morekamal gururani
ये कौन लोग हैं जो बम बनाते हैं ? इनसे अच्छे तो कीड़े है जो रेशम बनाते हैं। (अज्ञात) ©kamal gururani #यूक्रेन #रूस #युद्ध
~anshul
#जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो अरे यार ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था, आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे, और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी #चीन_सागर, #ताइवान, #तिब्बत, #सिंकियांग, #हांग_कांग, #हिन्द महासागर मे कई मोर्चे एक साथ खुल जाएँ और सारी दुनिया तुम पर हमला बोले तो हम तुमसे तिब्बत, अकसाई चीन और पाकिस्तान से पीओके भी ले कर दिखा सकते हैं , खैर संभल कर रहना इस बंदे से , गज़ब का master strategist है,अपनी सैनिक, आर्थिक और कूटनीतिक चालों से पूरी दुनिया मे तुम्हें बदनाम और परेशान कर के रख देगा , अभी तो खेल शुरू हुआ है , देखते जाओ जरा आगे-आगे, और ये आंकड़े कुछ गुलामों के लिए है #कांग्रेस के सरकार में #अक्साई चिन : 1962 में चीन ने कब्जा किया. #काराकोरम पास : 1963 में चीन ने कब्जा किया. #तीया पंगनक : 2008 में चीन ने कब्जा किया. #चाबजी घाटी : 2008 में चीन ने कब्जा किया. #डूम चेली : 2009 में चीन ने कब्जा किया. #डेमजोक : 2012 में चीन ने कब्जा किया. #राकी नूला : 2013 में चीन ने कब्जा किया. #मोदी के समय में #डोकलाम' : 2017 में, चीन विफल. #लिपुलेख' : 2020 में, चीन विफल. #पैंगांग तसो' : 2020 में, चीन विफल. #गैलवान घाटी' : 2020 में, चीन विफल इतिहास भी पढ़ा करो ,दल्लो डफली बजाने से और आजादी मांगने वाले,पढ़ भी लिया करो, अब कृपया विपक्षी भौंकना बंद करें... नमो fan 🙏हर हर मोदी जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो अरे यार ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था, आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे, और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी
जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो अरे यार ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था, आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे, और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited