Find the Best MrVKSingh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove to sing we wish you a merry christmas, love to sing when santa comes to my house, i love to sing poems, i love you when you sing, love dose song honey singh,
Vikash Arya
जब आप अकेले हो तो विचारों पर काबू रखें । और जब अपनों के साथ हो तो जुबां पर ©Vikash Arya #MrVKSingh
Vikash Arya
सब बच्चो का अलग अलग उत्तर था किसी ने कहा की मैं लड़का हूँ किसी ने कहा लड़की, किसी ने मोटा किसीने कला , गौरा और यह प्रश्न अध्यापक वर्ग से भी पूछा गया तो उनका उत्तर भी कुछ ऐसा था | मैं अध्यापक या अध्यापिका और जब यह प्रश्न उस बच्चे से पूछा तो उष्ण बताया कि मैं एक विद्याथी हूँ मैंने कहा पर कैसे उसने कहा कि मैं पढ़ने आता हूँ | इसलिए मैंने कहा कि बाकि बच्चे भी तो पढ़ने ही आते है क्या वे विद्याथी नहीं है इस पर सब हंसने लगे और वह सोचता रहा उसे इसी स्थिति में छोड़कर घर लोट आया वह बालक अगली दो सुबह टहलने नहीं आया इस पर मैंने विचार किया मगर कुछ अंदाजा नहीं लगा पाया | मैं उसके घर की तरफ गया तो मैंने देखा कि वह एक कोने में बैठा गहन विचारो में खोया हुआ था | अगली सुबह वह मुझसे पहले ही वह पहुंचा हुआ था जैसे ही मैं वह पहुँचा उसने अभिवादन किया और बोलै हे श्रेठ मैं जान चूका हूँ कि मैं क्या हूँ | बताओ उसका उत्तर बड़ा ही विचलित करने वाला था उसने खा कि मैं न सूंदर हूँ न मोटा न पतला मै तो सिर्फ एक आत्मा हूँ उसके इस उत्तर से मेरा ह्रदय स्तब्ध हो गया काश संसार का प्रत्येक प्राणी, इस सत्य को जान जाए। भाग-३ ©Vikash Arya #अपना_परिचय #MrVKSingh
Vikash Arya
* अपना परिचय * मैं अपने खुश समृद्ध परिवार के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा था । सब बाल बच्चे खुशहाल थे, सब अपना अपना कार्य किया करते अब मुझे जीवन के इस आखिरी पड़ाव में कुछ खुल्ला खुल्ला महसूस करने लगा था । और मेरी आसक्ति भी कम होने लगी थी । मैं सुबह शाम हर रोज टहलने जाया करता था, वो इसलिए कि स्वास्थ्य बना रहे, और उस ईश्वर का ध्यान किया जा सके । कभी -कभी रात सोने से पहले मेरा पतोहु मेरे पास आकर कहनी सुनाने की जिद्द करता। एक दिन घर पर मेरे और पतोहू के सिवाय कोई नहीं था । उनकी दादी जी का स्वर्ग वास हो ही चूका था । उसके माता पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे । और उन्हें अगले दिन आना था। इसलिए वह मेरे कमरे में सोने आ गया और कहानी सुनाने के लिए जिद्द करने लगा तब मुझे वो बात याद आई जो मेरे जीवन में घर कर गई थी । कुछ समय पहले जब में सुबह सवेरे बाहर घूमने जाने लगा था तब एक दिन वहा मुझे एक बालक मिला जो बारह या तेरह वर्ष का था । भाग-१ ©Vikash Arya #अपना_परिचय #MrVKSingh
Vikash Arya
बढ़ते चले अंधेरों में ज्यादा दम नहीं होता निगाहों का उजाला भी दीयो से कम नहीं होता ©Vikash Arya #निगाहों_का_उजाला #MrVKSingh
Vikash Arya
दुनिया में हर चीज़ कीमती है पाने से पहले और खोने के बाद ©Vikash Arya #कीमत #MrVKSingh
Vikash Arya
कौन कहता है की रोटियां पकाती है सिर्फ बेटियां एक नज़र इधर बेटों की तरफ भी देखो ये तस्वीर क्या करती है बयां ©Vikash Arya #बेटे #MrVKSingh
Vikash Arya
ज़माने को ज़माने के हिसाब से जियो जनाब वरना पिछे रह जाओगे ज़माने की इस दौड़ में ©Vikash Arya #MrVKSingh
Vikash Arya
डर किसका, सच को फरेब किस, चीज का हमको जिसने लुटा वो शख्स था, करीब का ©Vikash Arya #फरेब #सच #MrVKSingh
Vikash Arya
भूले से किसी गैर को-२ हम यार समझ बैठे हंसने की उनकी आदत को हम प्यार समझ बैठे मालूम न था वो दिल को बेदर्द तोड़ देंगे आए थे गम देने गमखार समझ बैठे हंसने की उनकी आदत को हम प्यार समझ बैठे १.. ©Vikash Arya #हसने_की_आदत #MrVKSingh