Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best विनोद_कुमार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best विनोद_कुमार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 2 Stories

vinod kumar

#Sands

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations "ग़ज़ल"
1222  1222  1222  1222
मेरा वो खत जला देगा मुझे दिल से भुला देगा।
यकीं होता नहीं मुझको सितमगर यूँ सजा देगा।
***************

निशां यूँ पीठ पर होने न देते हम कभी यारों
अगर हमको पता होता कि साया भी दगा देगा।
***************

फटी चादर से अच्छा कफ़्न ही दे दो कोई हमको
हमें वो चैन की तो नींद कम से कम सुला देगा।
***************

जहां को जीतने का गर इरादा कर लिया जिस दिन,
समन्दर रास्ता देगा ये तूफां हौसला देगा।
***************

अगर देने पे आ जाये जहां दे सकता है सारा,
लिए कासा जो फिरता है न सोचो की वो क्या देगा।
***************

#विनोद_कुमार

©vinod kumar #Sands

vinod kumar

#GoldenHour

read more
1222  1222  122
बड़ा इससे कोई जुमला नहीं है।
कि राहे- इश्क़ में धोखा नहीं है।

है कहना कह दे हूँ मुश्किल में लेकिन
कभी कहना नहीं रस्ता नहीं है

है आदत यूँ ही हँसने की मेरी, पर
समझता है जो तू वैसा नहीं है।

तू मुझ पर चाहे जितना मुफ़लिसी हँस
मेरी आँखों में अब सपना नहीं है।

वो कहता है रखा है क्या जहां में
मैं कहता हूँ बता क्या क्या नहीं है।

तेरे दावे पे है दावा मेरा भी
तेरा चेहरा तेरा चेहरा नहीं है।

सितम ढाने से मत घबरा सितमगर
मेरा भी ज़ख्म ये पहला नहीं है।

#विनोद_कुमार

©vinod kumar #GoldenHour

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile