Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रहूँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रहूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैं रहूँ तेरे सामने, मैं रहूँ, तुझमे खोया रहूँ लिरिक्स,

  • 188 Followers
  • 1225 Stories

Shivangi Priyaraj

read more
#कर के #मोहब्बत एक #बार मुझ से.........साँवरे
#बेशक #फिर #तुम #मुझ को #मिटा #देना।

#लिख #रहा #हूं #खत #मेरी #तन्हाई  #का,
#शर्त #इतनी पढ कर #तुम #बेशक #जला #देना......

#कोन कहता है #टूटे #दिल की #दवा #नहीं #मिलती......#सांवरिया
#बस #तुम्हारे #दिल को #मेरे दिल से #मिलवा देना।

"मैं #रहूँ या ना #रहूं इस  जहान में....साँवरे
#कोई पूछे #पता मेरा तुम्हारा #दिल #बता देना।

©Shivangi Priyaraj

Saurav Das

दिखावे के रंग से बेहतर है,

कि मैं बेरंग रहूं!!

©Saurav Das #बेरंग 
#रहूँ 
#colours

Abhishek Rajhans

माँ, बस मेरे लिए Hindi

read more
मैं तुझमे ही रहता रहा
पल-दर पल,
महीनों का सफ़र
मैं तुझमे रोज-रोज
बढ़ता ही रहा
सुनने को मेरी किलकारियां
न जाने तुमने कितना त्याग किया
व्रत किया,अनुष्ठान किया
दान दिया ,बलिदान दिया
माँ ,बस मेरे लिए
तुमने स्वयं को ही भूला दिया
सो पाऊँ मैं चैन से
बस इसलिए
अपनी कई रात की
नींदों का त्याग किया
अपने लहू से सींच कर
तुमने मेरा जीवन गढ़ा

संजीवनी से दुग्ध तुम्हारे
गंगाजल से भी अधिक पवित्र है
समुद्र मंथन का अमृत भी त्येजय है
ईश्वर भी नहीं अब विशेष है
बस तू ही श्रद्धा की मूरत मेरी
तुम्हारे आगे ही मेरा शीश झुके
मेरे अवशेष में भी तू शेष रहे
मेरे प्रस्थान पर भी तेरी आँखों में तेज रहे
ईश्वर से नहीं
तुमसे माँगता हूँ ''माँ''
तेरे अक्स का अमिट छाप रहे
जहाँ भी रहूँ,जैसा भी रहूँ
तेरे आँचल का साया मुझे मिलता रहे--अभिषेक राजहंस माँ, बस मेरे लिए #NojotoHindi

jayanti Shailendra bajpai

मैं जीवन किस मूल रहूँ,
कब तक जीवन शूल सहूँ,
तन-मन पीड़ा इन शूलों से;
किसको इसकी मैं भूल कहूँ,
मैं जीवन किस मूल रहूँ,
पग-पग बढ़ती चलती हूँ मैं;
गिरती-पड़ती उठती हूँ मैं;
अब कितना संग मैं धूल चलूँ,
मैं जीवन किस मूल रहूँ,
 हर भाव जगत में कथ्य नहीं,
हरियाली ही तो सत्य नहीं,
पर काँटो को कैसे फूल कहूँ,
मैं जीवन किस मूल रहूँ,
कब तक जीवन शूल सहूँ, #मैंजीवनकिसमूलरहूँ

Priya Singh

#LakhonMeinEk

read more
वो लाखों में एक है, हाँ सच ही तो है वो लाखों में एक है
लाख कहूँ या यूँ कहूँ की वो पूरी दुनियाँ में एक है
मूरत है मेरे प्यार की
मंजिल है मेरे रास्ते की
जहाँ भी जाऊ उनके साथ जाऊ
जहाँ भी रहूँ उनके साथ रहूँ
इस दुनियाँ में उन जैसा न कोई और था न कोई और है
धन्य हूँ मैं जो मैंने उन्हें पाया है
उनके साये में अपना जीवन बिताया है
मेरे अनमोल ओर अजीज है वो
मेरे लिए लाखों में एक है वो।।

😍मेरे माँ - पापा 😍 #LakhonMeinEk

Brandavan Bairagi "krishna"

मै रहूँ या ना रहूँ।

read more

prakash

#कलम

read more
कलम ख्वाहिस बस इतनी सी हैं, 
अपनी कलम से कुछ ऐसा केह जाऊ,, 

ज़माने मे रहूँ ना रहूँ, 
कुछ पन्नों मे रेह जाऊ... #कलम

Firoz Khan Shekh

#नो one...

read more
क्या खूब कहा उसने की बर्बाद रहूँ या संभाल जाऊं,,,
इंतज़ार करूँ तेरा,,,,के तेरी तरह बदल जाऊं।।।

जो भी कहा अच्छा कहा,,,
तुझे संभालना है सम्भल जा,,बदलना है बदल जा,,,
मगर,इतना बता दे ,,, की में क्या करूँ,,,
जिंदा रहूँ तेरी मोहब्बत में या मर जाऊँ।।।
ओर बताती जा वो रास्ता जहाँ ना मिले 
कोई तुझ सा,,,
कहीं में फिर से जिंदा न हो जाऊँ।।। #नो one...

Ram N Mandal

Kab tak yunhi jiya jaye, Thoda barbaad ho kar dekhta hun. Thoda ishq karta hun. Thoda sharab pita hun. Thoda dard leta hun. Thoda kadavi bolta hun. Thoda logon ko janta hun. Thoda khud ke bare me batata hun.

read more
शराब कब तक यूँही जीता रहूँ ।
थोड़ा बर्बाद हो कर देखता हूँ।
थोड़ा इश्क़ करता हूँ ।
थोड़ा शराब पीता हूँ ।
थोड़ा दर्द लेता हूँ ।
थोड़ा कड़वी बोलता हूँ ।
थोड़ा लोगों को जनता हूँ।
थोड़ा खुद के बारे में बताता हूँ।
कब तक यूँही जीता रहूँ ।
थोड़ा बर्बाद हो कर देखता हूँ।

 - Ram N Mandal Kab tak yunhi jiya jaye,
Thoda barbaad ho kar dekhta hun.
Thoda ishq karta hun.
Thoda sharab pita hun.
Thoda dard leta hun.
Thoda kadavi bolta hun.
Thoda logon ko janta hun.
Thoda khud ke bare me batata hun.

Vivek Tripathi

#हर्ज़ क्या है

read more
मैं तुझे यूँ ही बेसब्र चाहता रहूँ ,
और कभी भी तुझसे कुछ न कहूँ ,
तो बोल न इसमें हर्ज़ क्या है ।

बस तेरी यादों को रखूँ पास मैं ,
और तुझसे सदियों तक दूर रहूँ ,
तो बोल न इसमें हर्ज़ क्या है ।

माँगू दुवाएँ तेरी खुशियों की मैं ,
और खुद बस अपने अश्कों में जियूँ ,
तो बोल न इसमें हर्ज़ क्या है ।

जो इबादत खुदा की करते रहे ,
खुदा उनको भी न मिला ,
मैं तुझको ही ख़ुदा समझ लूँ ,
तो बोल न इसमें हर्ज़ क्या है ।।


।।विवेक।। #हर्ज़ क्या है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile