Find the Best शॉर्ट_स्टोरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
s painkra
जब मेरी पहली जॉब की कॉल लेटर आया खुशी से मेरी आखों में आसूं आ गए माना की मेरी जॉब छोटी सही लेकिन पहली प्रयास में जॉब लगना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं मेरी मां पापा को एक सरप्राईज थी क्योंकि मैने ऐसे जगह को अपना जॉब चुना जहां मेरे मां पापा भेजने को तैयार न थे । कहते हैं न जहां हमारी सोच नहीं पहुंचे उस जगह को चुनकर काम करना किसी चुनौती से कम नहीं।लेकिन मैं आज बहुत खुश हूं की मैंने अपनी दिल की सुनी और चुनौती स्वीकार की। बस्तर छत्तीसगढ़ ©s painkra #शॉर्ट_स्टोरी ✍🏻✍🏻
#शॉर्ट_स्टोरी ✍🏻✍🏻
read moreRakesh Babu
चेहरे पे हमेशा मुस्कान रहती है मेरे, अगर हाल पूछना हो तो कभी अकेले में आना। ©Rakesh Babu #शॉर्ट_स्टोरी
Vijaykumarmeghwal Junakhera
जब किस्मत और हालात खराब हो तो बहुत कुछ सुनना और सहेना पड़ता है। ©Vijaykumarmeghwal Junakhera स्टेटस#शॉर्ट विडियो #शॉर्ट_स्टोरी ,#मोटीवेट लाईन
स्टेटसशॉर्ट विडियो #शॉर्ट_स्टोरी ,#मोटीवेट लाईन
read moreNirmala Pant
मेरी जिंदगी मेरी दुनिया मेरा व्यवहार सब बदल गया..... क्योंकि उस कॉल में मेरे बड़े भाई के शहीद होने की खबर थी😥 ©Nirmala Pant #शॉर्ट_स्टोरी
short sweet
बुलंद कर हौसला और जोश से भर तू, निर्भीक हो और भय से मत डर तू। सागर में उतर तू और लहरों से निकल तू । जिंदा है तो तूफानों से लड़ तू , गिर तू संभल तू । बस चल तू बस चल तू , कारवा अपना लेकर बस तू अपने पथ पर निकल तू । लड़ तू खुद से संभल तू , जीत गया तो नई जंग के लिए निकल तू । जिंदगी में अपना नाम कुछ कर तू , खुद को बदल तू। थक गया तो थोड़ा रुक तू , उठ फिर से चल तू । ©short sweet #akelapan #हूं_मैं_कलाकार_ #हिंदी_कविता #शॉर्ट_स्टोरी #shortpoem #motivatedthoughts
Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
कि जो अपना था वो इस दुनियां से चला गया। और जो हैं वो परायों के साथ अपनी नई दुनियां बसा गया।किस्मत का लिखा ना मिटा पाई। और जो था उसे बचा भीं न पाई। पहले भीं आंसू निकलते थे आंखों से तकलीफ़ के पर उसे खुशी के आंसु बताती आई। आज़ पैरो तले जब जमीन खिसक गई। जब बेटे ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए जीऊंगा। तू तेरा ठिकाना कहीं और देख लें। हाथ से कटोरी छूटी जिसमें प्यार से पसंदीदा हलवा बना कर लाई थी। बरसो से खा कर बड़े हुए। आज़ किसी के कहने पर मिलावट नजर आ रही है। अरे जिस घर मे शादी कर के आई सोचा अर्थी पर जाऊंगी। पर राज किसी और का आया क्या अब जिंदगी सड़क पर बिताऊँगी। बना के घर दिया बहुत ही चाव से उसे सारे जीवन की पुंजी लगा कर उस घर में पर अब तो मां की टूटी फूटी झोपड़ी भीं छीनी जा रही है। क्या करे भगवान तेरा ये इंसाफ सदा रखा नेकी पे कदम और रखा दिल साफ़। इसे दिन दिखाने से पहले उठा लेता अब भीं बच्चों को दुआ दिए जा रहि है अब कोई मुंह छुपा कर हंस रहा और मां आंखो मे आंसू पोछती हुईं घर से जा रही हैं ©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma अब तो जिन्दगी जिन्दगी नही लगती हैं #शॉर्ट_स्टोरी
अब तो जिन्दगी जिन्दगी नही लगती हैं #शॉर्ट_स्टोरी
read moreSHAYAR (RK)
वो हवेली के अन्दर थी, बिस्तर पर लेटी हुई थी तभी एक भयंकर आहत हुई,,,मैं उसके कमरे की तरफ भागा और शोर मचाकर उसको जगाया। उसकी आंख खुली उसने देखा की fan बहुत तेज़ी से हिल रहा है। मैंने उसका हाथ पकड़ा और हम दोनों बाहर की तरफ दौड़ पड़े। पीछे मुड़कर हमने क्या देखा, हवेली ढह गई और हमारी जान बच गई। हवेली पर कोई भूत या चुड़ैल का कोई साया नहीं था। fan इसलिए हिल रहा था क्योंकि भूकंप आया था😁😂😂 हवेली में नहीं था कोई भी भूत, क्योंकि मैंने पहले ही दिया उसे कूट बात खत्म, छोटी story भी खत्म। अब मिलते हैं अगले #tag पर! शायर RK…✍️ ©SHAYAR (RK) #शॉर्ट_स्टोरी #NojotoWritingPrompt
#शॉर्ट_स्टोरी WritingPrompt
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited