Find the Best tanhapoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttana marne ki hindi true love shayari, tanhai love shayari, remove tan with lemon, raat ki tanhai shayari in hindi, how to get tan in a week,
Tanha Shayar hu Yash
Unsplash तलाश मुझे सुकून की थी वो सब्र भी चुरा कर ले गया। ©Tanha Shayar hu Yash #Book #tanhashayarhu #tanha #tanhapoetry
#Book #Tanhashayarhu #tanha #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
heart तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने चले आये ख्यालों में जब चाहा सहारा मैंने। तुम आँखों से मारते हो, तुम्हारे क्या है कहने मैंने देखा उन तीरों को घुसे आँखों से दिल में गहरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने मुश्किल से होश सम्भला नामुमकिन तुमसे बचना अब कहते है दीदार को तेरे, ये आब ऐ चस्म है मेरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Heart #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry #tanhakavita #urdu_poetry #urdu_quote
Tanha Shayar hu Yash
Jai shree ram तेरी चाहत आँखों से चमके हर खुशी तेरे संग दमके । जय श्री राम, जय श्री राम । बिन पूछे मेरी दुआ कर ली कुछ सोचकर लम्बी सांस भर ली। जय श्री राम, जय श्री राम । तेरी ख्वाहिशों के दम से मेरी मुस्कुराहट भी तुम से । जय श्री राम, जय श्री राम । मेरी चाहत आँखों से चमके हम ज़िंदा है तेरी नज़रो के करम से । जय श्री राम, जय श्री राम । तनहा शायर हूँ-यश ©Tanha Shayar hu Yash #JaiShreeRam #tanhapoetry #tanhakavita #Tanhai #RamNaam
#JaiShreeRam #tanhapoetry #tanhakavita #Tanhai #RamNaam
read moreTanha Shayar hu Yash
मुद्दत हुई मुद्दत हुई तुमसे बिछड़े हुए, पल चुनते चुनते अफ़साने सो गए, जिनको भी चाहा वो बेगाने हो गए, अब बात कहें अपनी टुकड़ो में, की अब नज़रों के दीवाने खो गए, मुद्दत जो हुई तुमसे इल्तिजा की, जो भी बनाये रेत पर घर हमने, सब लहरों में बहकर किनारे हो गए, अब तुफानो का नज़ारा देखते है, तनहा कश्ती के दिन हवा हो गए, मुद्दत की अमीरी देखी जो, पल मेरे खुशनुमा झिलमिल हो गए, अब कोरों तक आंसू आकर मुझमे सो गए, आपका अपना दोस्त।।।।। ©Tanha Shayar hu Yash #fog #Shayari #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry
#fog Shayari #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
शहर है मेरे कातिलों का ये ही शहर है..... मेरे कातिलों का यही मेरा वजूद....... सांस लेता है। मैं रोजना निकलता हूँ....... घर से यही मेरा गुरूर........ फांस देता है। जब रूककर देखता हूँ ...भीड़ को तो लगता है.. कोई हादसा हुआ है प्यारे फूलों को तरस जाते है...हाथ तो नस्तर हाथों के..... देख लेता हूँ ये ही शहर है मेरे कातिलों का यही मेरा वजूद सांस लेता है। असमंजस की ये दुनियां.. निराली है आदमी जयदा....कम पौधे हो गए है तू आदमीयत जी.. कुछ पा ना सका फिर इस दुनियां में... तु आ ना सका। ये ही शहर है मेरे कातिलों का यही मेरा वजूद सांस .... ©Tanha Shayar hu Yash #mohabbat #tanhapoetry #tanhashayarhu #hindi_poetry #urdu_poetry #kavita
Tanha Shayar hu Yash
बिस्तर की सिलवटों पर नींद बेचैन पड़ी है, कभी हाथों से हटाता हूँ सिलवटें, कभी पल्कें मूंद खुद को जगाता हूँ, सुबह देखी जो सलवटे, निंदो से चेहरे पे पड़ी है, उठकर ठन्डे पानी से चेहरा धो डाला, था जो बनावटी चेहरा मेरा अब तक, सजाया सवारा मुस्कुराकर, लकीरों को खो डाला। बाहर निकला देखा तेज बरसात है आज, थोड़ा सा भीगा थोड़ा सा सूखा रह गया, गीले सूखे मौसम में अपनी तन्हाई को खो डाला। तनहा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Aasmaan #Tanhai #tanhashayarhu #tanhashayari #tanhapoetry #urduadab #urdu_poetry #Hindi #hindi_poetry
Tanha Shayar hu Yash
अभी मेरे आलम को रोशन किए बैठी है वक्त आने पर तुम मुझे भी जला दोगे । पर ये जान लो तुम मेरे सहारे जिंदा मैं तुम्हारे सहारे जिंदा हूँ । Tanha Shayar Hu Yash . ©Tanha Shayar hu Yash #DiyaSalaai #urdu_poetry #tanhaayi #tanhashayarhu #tanhashayri #tanhapoetry
Tanha Shayar hu Yash
मात पिता की भूमि पर इस मात पिता की भूमि पर तुम खुद को समर्पण कर देना जो देना पड़े तुम्हे मोल दूध का तुम जीवन ये अर्पण कर देना इसी छाँव में तुम बड़े हूए हो मात पिता से पूरे घडे हुए हो जो करना पडे तिरस्कार देव का तुम उनकी पूजा भी बंद कर देना इस मात पिता की भूमि पर तुम खुद को समर्पण कर देना जो देना पड़े तुम्हे मोल दूध का तुम जीवन ये अर्पण कर देना रोते रोते हसँना सिखाया है तुम्हे बनाने के लिए हर दाव लगया है तुम भी इनको हर पल सुख देना इन्हे घाव मिले तो तुम मरहम कर देना इस मात पिता की भूमि पर तुम खुद को समर्पण कर देना जो देना पड़े तुम्हे मोल दूध का तुम जीवन ये अर्पण कर देना ©Tanha Shayar hu Yash #MothersDay #tanhapoetry #tanhashayarhu #motivational #Inspiration
Tanha Shayar hu Yash
पिया रे पिया रे पिया रे हलचल सी है कुछ जीया रे तनहाई का आलम है यादों से सिया जीया रे ... दिल मेहफिलो से खाफा है मेहफिलों ने जलाया जीया रे ... कब से ये मोहब्बत संभाले दिल में भटक रहा हूँ अंधेरों में लेके दिया रे मिलता नही कोई सागर का मोती सांसे टूट जाती है नाम लेते ही जीया रे .... मुमकिन नही है मेरा यूँ जी पाना आँखों में ज्वाला शब्दों में निकाल दिया रे इस जन्म की कहानी का अंत येही अंत में ही निकलेगा इस धडकन से जीया रे ... पिया रे पिया रे पिया रे हलचल सी है कुछ जीया रे तनहाई का आलम है यादों से सिया जीया रे ... दिल मेहफिलो से खाफा है मेहफिलों ने जलाया जीया रे ... ©Tanha Shayar hu Yash #together #geet #tanhashayri #tanhapoem #tanhapoetry
#together #geet #tanhashayri #TANHAPOEM #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
रात ने उठकर बोला रात ने उठकर बोला बहुत दिनों से बात नहीं की, चलो कुछ देर साथ बैठे I कितनी रातें सोकर गुजारी चलो जागकर एक रात बैठे । हाल बतला दो तुम भी अपना, चलो पंछीयों सा डाल बैठे। थोड़ा उड़ाये तमन्नाओं को, फिर उम्मीदों को ले साथ बैठे बहुत समय गुजारा उथल पुथल में छांट कर लम्हे सुकून के साथ बैठे । मैं सुनाऊ कुछ मधुर सी तान, ख्यालों से भी निकाल मलाल बैठे। उम्र सारी थम जाए एक बार में , चल तनहा ऐसे तनहाई कर पूरी रात बैठे। तनहा शायर हूँ- यश . ©Tanha Shayar hu Yash #alone #tanhashayarhu #tanhashayri #tanhapoem #tanhapoetry
#alone #Tanhashayarhu #tanhashayri #TANHAPOEM #tanhapoetry
read more