Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नक्षत्र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नक्षत्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about स्वाति नक्षत्र क्या है, आर्द्रा नक्षत्र कब है 2020, स्वाति नक्षत्र कब है 2020, अश्लेषा नक्षत्र का स्वामी कौन है, मृगशिरा नक्षत्र कब से लगेगा,

  • 11 Followers
  • 53 Stories
    PopularLatestVideo

Sonal Panwar

mute video

AnuWrites@बेबाकबातें

#selflove हम थे #मासूम से, दिल भी #नादान था , लोग बातों में हमको उलझाने लगे । #दुनियादारी से हमको सबक यूं मिला , अब तो गुलज़ार भी...समझ आने लगे । ढूंढते शब्दार्थ , हम तो #शब्दकोश में , #Poetry #चांद #जंजाल #ग्रह #चौक #नक्षत्र

read more
हम थे मासूम से, दिल भी नादान था ,
लोग बातों में हमको उलझाने लगे ।
दुनियादारी से हमको सबक यूं मिला ,
अब तो गुलज़ार भी...समझ आने लगे ।

ढूंढते शब्दार्थ , हम तो शब्दकोश में ,
शब्द जंजाल बनकर सताते रहे ।
बात कोई कुछ करें , घूरते हम रहे ,
अब तो हम खुद भी बातें बनाने लगे ।

बैठकर रात भर , चांद तकते थे हम ,
लोग दिन में भी तारें दिखाते रहे ।
जब से समझे है‌ हम ,  आसमानों के खेल ,
हम भी ग्रह और नक्षत्र बताने लगे ।

सबसे पहले पहुंचते थे , महफ़िल में हम ,
मेजबानों में हमको गिनाते रहे ।
फिर तजुर्बे से हमको सलाह यह मिली ,
अब तो महफ़िल में देरी से जाने लगे ।

रास्तों पर भी चलने से , डरते थे हम ,
चौक-चौराहे हमको भटकाते रहे ।
खोकर खुद को ही ढूंढा है इस भीड़ में ,
अब तो हम सबको रस्ते बताने लगे ।

©Anu...Writes #selflove 

हम थे #मासूम से, दिल भी #नादान था ,
लोग बातों में हमको उलझाने लगे ।
#दुनियादारी से हमको सबक यूं मिला ,
अब तो गुलज़ार भी...समझ आने लगे ।

ढूंढते शब्दार्थ , हम तो #शब्दकोश में ,

Anupama Jha

आकाशगंगा के
एक छोटे से ग्रह पर
क्यूँकर, मिले हम- तुम
नहीं जानती!
किस ग्रह,नक्षत्र में मिले
नहीं जानती!
क्या दशा,क्या दिशा थी
सितारों की,
नहीं जानना मुझे
बस ,इतना ही जानती हूँ
ध्रुव तारे की तरह
अटल,अडिग प्रकाशित
 रहा,मेरा जीवन
प्रेम से तुम्हारे..... #आकाशगंगा #ग्रह #नक्षत्र #प्रेम #दशा #दिशा #yqdidi

Anupama Jha


खुली आँखों का कोई सपना
वैसे ही तुम्हें छूकर गुज़रती है
जैसे 
आकाशगंगा में छूकर गुज़रते हैं
बिखरे नक्षत्र, एक दूसरे को.....
                                   अनुपमा झा
                                   

 #आकाशगंगा #नक्षत्र #सपना #खुलीआँखे #yqdidi #yqdidihindi #anupamajha

Anupama Jha

 
मैं सीप अथाह समुद्र की
तुम स्वाति नक्षत्र के ओस बन आना
हो कर एकाकार मुझ संग
प्रेम को मेरे मोती कर जाना...
 #स्वाति #नक्षत्र #मोती #बूँद #समुद्र #yqdidi #yqhindi 
#anupamajha

Gokul Sharma

पूर्णिमा की चांदनी रातों में 
जब चांद, तारें टिमटिमाते है
तब पृथ्वी प्रकाश की चादर ओढ़े इतराती हैं!

तभी देवलोक से 
एक दैवीय शक्ति 
निकलती हैं!

जो 'माँ' के गर्भ में 
प्रवेश कर जाती हैं!

और कुछ ही क्षणों बाद 
'बधाईयाँ' लेकर दाई 'माँ'
उपस्थित होती हैं!

कहती है , बिटिया हुई है, बिटिया 

अब मुरझाए फूल खिलने लगते हैं 
तितलियाँ उड़ने लगती हैं 
हवाओं में खुशबु घुलने लगती हैं 
मानो भोर का समय हुआ हो जेसे....

गोकुल 

#विक्रम संवत 2054
#पूर्णिमा 
#तिथि:प्रथम 
#नक्षत्र:मार्गशीर्ष 
#योग:शुभ 
#रविवार
#14 दिसम्बर 
#शुभ जन्मदिवस

©Gokul Sharma #Photography

अशुनुराग

नक्षत्र....
पाऊलं कधी वार्याचे मनास कळले होते,
गेले जे पुढे निघूनि माघे न ते वळले होते!

शेवटी भृंगा तो तडपून मकरंदविना मेला,
हाय!एवढे का त्यास फुलांनी छळले होते!

तुझ्या वचनांचे सारेच हिशोब तू ठेवलेले ,
सांग माझे ही शब्द..काय तू पाळले होते?

या आकाशाला न राहिले आता त्याचेपन
नक्षत्र असे हे परके कुणी उधळले होते! #नक्षत्र

Rakesh daroga

ना जाने क्यूं ! 
जिनसे ग्रह नक्षत्र 
नही मिलते हैं ।
उनसे ही क्यूं
दिल मिलते हैं ।।

- Rakesh Daroga meri shaadi 

#शादी #ग्रह #नक्षत्र #दिल 
#love #romantic #truelines #nojotolover #specialtoday

कथायति

टूटते हुए भी जो दुनिया को रोशनी दिखाती है 
वह नक्षत्र कहलाता है #टूटते #दुनिया #रोशनी #नक्षत्र #Nojotonews #star #Trend

नक्षत्र

किसके लिए बदले, कैसे बदले और क्यों बदले नायब-ए-ज़िन्दगी है कोई पलंग की चादर थोड़ी जो लोगों की जरूरतों के हिसाब से बदलते रहे
#नक्षत्र #nakshatra #love #shayari #keshav #attitude #status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile