Find the Best नब्ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
जयश्री_RAM
White #चाह तू भूख तू प्यास तू, #सांस तू पास तू खास तू। #तेरे दुःख में साथ मैं, #मेरे दुःख में उदास तू। #नब्ज़ धड़कन अहसास तू, #पल पल हर पल खास तू। #मुँह से निकली बात तू, #मेरी सुनहरी रात तू। ©जयश्री_RAM #flowers
Eklakh Ansari
मैं कैसे उसके पास लौट के नही आता यारों उसने सबसे कमजोर नब्ज़ जो दबा दी थीं मेरी ©Eklakh Ansari #नब्ज़
अgni
"शाम से आँख में नमीं-सी है, आज फिर आपकी कमी सी है, शाम से आँख में नमीं-सी है" पिछले दो घण्टों से ऋषभ इस गाने को रिवाइंड मोड पर सुन रहा था और हर रिवाइंड के साथ-साथ उसका गला भर्राने लगा था। तलाक के बाद ये गाना उसके क़रीब हो गया था, हालाँकि वो इस तरह के गाने कभी सुना नहीं करता था, हमेशा कहा करता था "ये ऐसे रोने-धोने वाले गाने कौन सुनता है यार" लेकिन इन कुछ सालों में काफ़ी कुछ बदल गया था। "दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमीं सी है, आज फिर आपकी कमी-सी है" इस पंक्ति को गाकर उसने गहरी साँस ली जैसे सचमुच उसकी थमीं नब्ज़ चल पड़ी हो। "वक़्त रहता नहीं टिककर, इसकी आदत भी आदमी-सी है, आज फिर आँख में नमीं-सी है..." सारिका के साथ बिताया वक़्त उसके ज़हन में उतर आया उसने दोहराया "वक़्त रहता नहीं टिककर......." आँसू का एक कतरा उसकी आँखों के किनारे से चुपचाप टपक गया। "कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी......एक तसलीम लाज़.." आख़िर तक आते-आते शब्द ऋषभ के गले से बाहर ना आ सके उसने हाथ में पकड़ी हुई सारिका की एक पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो को देखा और गुनगुनाया "एक तसलीम लाज़मी-सी है..." आँखों में भरे आँसुओ की वजह से तस्वीर धुँधली दिख रही थी, ऋषभ वहीं दीवार से टिककर बैठ गया। आज पहली बार वो यूँ खुलकर रोया था। #nojoto #nojotohindi #nojotoquotes #nojotohindiquotes #nojotosortstory #storytelling
nojoto #nojotohindi s #nojotohindiquotes #nojotosortstory #storytelling
read moreAnnu Suthar
#OpenPoetry हम तुम्हारी नब्ज़ - नब्ज़ से वाकिफ़ है...... अग़र निग़ाहें मिली तो दर्द जान लोगे तुम !!! A.S
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited