Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKC927 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKC927 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayari 927, kkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits,

  • 15 Followers
  • 16 Stories

Abhishek Trehan

♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

read more


जब जिक्र तेरा हुआ होगा
सजदे पे कोई झुका होगा
जहां पांव तेरे पड़े होंगे
वो मकान घर बना होगा

वो कितनी बार जगी होगी
जब चैन से तू सोया होगा
वो कितनी बार उठी होगी
जब रात में तू रोया होगा

रोकर भी दुआ दी होगी
जब तूने दिल उसका तोड़ा होगा
वो टूटकर फिर बिखरी होगी
जब तूने घर उसका छोड़ा होगा

देकर आँसू उसकी आँखों में
तू बाहर पत्थरों में खोया होगा
देख कर तेरी नासमझी को
ख़ुदा भी तुझ पर रोया होगा... 
© trehan abhishek ♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

Anita Saini

कभी चलाती है कभी उछालती है कभी मारती है कभी पुचकारती है माँ! कभी अंग लगाती कभी फटकारती है कभी डाँटती है कभी दुलारती है माँ! यदाकदा ग्रहण कह देती क्रोध में और कभी सौ तरह से नज़र उतारती है माँ

read more
कभी चलाती है कभी उछालती है
कभी मारती है कभी पुचकारती है माँ!

कभी अंग लगाती कभी फटकारती है
कभी डाँटती है कभी दुलारती है माँ!

यदाकदा ग्रहण कह देती क्रोध में और
कभी सौ तरह से नज़र उतारती है माँ

ख़ुद फटा पहन कर भी ख़ुश रहती है
किन्तु मुझे राजकुमारी सा सजाती है माँ!

ख़ुद काँटों में जीवन बिता लेती है
मगर, मेरा पथ आँचल से बुहारती है माँ!

क्या कहूँ और मैं मेरी माँ के लिए...निःशब्द हूँ
वो सर्वस्व निछावर कर चुकी है मुझपे
सब सुख त्याग कर जीवन सँवारती है माँ!
 कभी चलाती है कभी उछालती है
कभी मारती है कभी पुचकारती है माँ!

कभी अंग लगाती कभी फटकारती है
कभी डाँटती है कभी दुलारती है माँ!

यदाकदा ग्रहण कह देती क्रोध में और
कभी सौ तरह से नज़र उतारती है माँ

Divyanshu Pathak

जीवन प्रदाता पिता और उसे पोषण देने वाली माँ सृष्टि रथ के दो पहिए हैं। वे हम सभी के प्रथम गुरु हैं। हमारे लिए राह बनाते हैं, जिसपे चलकर हम अपना गन्तव्य पाते हैं।

read more
सुनो! माँ तुमने मेरे जीवन को पोषित किया है।
मेरे लिए स्वप्निल सृष्टि है ऐसा घोषित किया है।
फ़िक्र करती रहेगी ताउम्र तू मेरी सबसे ज़्यादा!
मेरी रगों ने तेरा ही लहू तो अवशोषित किया है।

तेरा ऋण कभी चुकता नहीं कर सकता कोई!
तेरा दिया कभी भुगता नहीं भर सकता कोई।
भ्रम में डाल दिया है सबको ऐसी ही बातों ने!
ऋणानुबंध पूरे करने को ही तो जन्म लिया है।

जीवन का क्रम थमता नहीं अनवरत चलता है।
सूरज ढलता है तब जाकर चंद्रमा निकलता है।
शुक्लपक्ष तो कभी कृष्णपक्ष की घटनायें  हुईं!
कभी तो दोनों को वक़्त का पहिया छलता है । 
जीवन प्रदाता पिता और 
उसे पोषण देने वाली माँ
सृष्टि रथ के दो पहिए हैं।
वे हम सभी के प्रथम गुरु हैं।
हमारे लिए राह बनाते हैं,
जिसपे चलकर हम अपना
गन्तव्य पाते हैं।

राधे राधे

♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

read more
टूटे तो हौसला दिलाती 
रूठे तो मनाती है मां
सो न जाउं खाली पेट कभी
सोते से जगाती है मां
छाया करती आंचल की
साया बनकर चलती मां
आंखों में लिए ममता करुणा
हरगिज नहीं बदलती मां....!
            * * *
तेरी ममता को शब्दों में न पिरो सकूं
नतमस्तक हूं तेरे आगे मां 👏
अब और न कह सकूं....! ♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

Manju Sharma

♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

read more


माँ कहा खुद के लिए जीती है, 
वो तो हर दर्द बस बच्चों के लिए सहती हैं, 

टूट जाए अगर आस हमारी,
सहारा बन हमें हौंसला देती हैं, 

लड़ जाती है  सब तूफानों से, 
जब बच्चो पर आंच कोई होती है, 

माँ है उस ईश्वर का रूप, 
माँ हर रूप में ईश्वर होती है।  ♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile