Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqjindagi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqjindagi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 22 Stories

Simant Sharma

तेरे जाने के बाद !! 😐 #yqlife #yqlifequotes #yqdidi #yqjindagi #yqsafar

read more
मेरे अल्फाज़ मेरे जज़्बात का आईना भर है, 
लहज़े में तो तल्ख़ी है, गमज़दा पर नज़र है!! 

एक अरसे से खुद को सम्भाल कर रखा है, 
आज भी मुझ पर तेरी चाहत का असर है!! 

रास्तें मुहब्बत के मुझे सुनसान से लगते हैं, 
अधुरा सा रह गया, तेरा मेरा जो सफर है!! 

बड़े मतलब की थी जिंदगी तू साथ जब थी, 
तेरे जाने के बाद से ये जीवन भी सिफर है!! 


 तेरे जाने के बाद !! 😐
#yqlife #yqlifequotes 
#yqdidi #yqjindagi
 #yqsafar

Vinaya Hegde

ಹೊತ್ತಮ್ಮ ಅವಳು ಹಸಿದಿರಬೇಕು ಹಣ್ಣ ಕೊಡುವ ನೆಪದಲ್ಲಿ ಹುಣ್ಣ ಕೊಟ್ಟೆಯಲ್ಲ ಎಷ್ಟು ನೋವನು ಅನುಭವಿಸಿರಬೇಕು ಯಾರಲ್ಲಿಯೂ ಹೇಳಲಾರದೆ ಉರಿಯ ತಾಳಲಾರದೆ ಹೇಳಿದ್ದಳು ಅವಳು ಪೂಜಿಸುವೆಯಂತೆಯಲ್ಲ ನೀನು #yqjogi_kannada #yqjindagi

read more
ನಾ
ಏನ ಮಾಡಿದೆ
ನಿನಗೆ..?

(Caption)  ಹೊತ್ತಮ್ಮ ಅವಳು ಹಸಿದಿರಬೇಕು
ಹಣ್ಣ ಕೊಡುವ ನೆಪದಲ್ಲಿ ಹುಣ್ಣ ಕೊಟ್ಟೆಯಲ್ಲ
ಎಷ್ಟು ನೋವನು ಅನುಭವಿಸಿರಬೇಕು
ಯಾರಲ್ಲಿಯೂ ಹೇಳಲಾರದೆ
ಉರಿಯ ತಾಳಲಾರದೆ

ಹೇಳಿದ್ದಳು ಅವಳು
ಪೂಜಿಸುವೆಯಂತೆಯಲ್ಲ ನೀನು

S. Bhaskar

जिंदा मुर्दा #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqquotes #yqwriters #yqbhashkar #yqjindagi

read more
जिंदा मुर्दा

लोगों का पत्थर देख मुझे भी पूजा कि कामना हुई,
मैंने भी ढूंढा एक पत्थर जो बेजुबान मूरत हुई,
सजाया इस कदर की पूरी फुलवारी भी मूर्छित हुई,
वो आस्था में चूर किसी और कि मन्नत पूरी हुई।

मैं नास्तिक था जो कभी शीश नहीं झुकाता था,
अब पांच वक़्त नमाज़ के परे भी मस्तक नहीं उठता हूं,
तब मैं अंजान था कि लोगों का अहम कैसे टूट जाता था,
अब तो मुर्दा ख्वाहिशें लिए भी दफ़न रहता हूं।

लोग अक्सर कहते है कि हम अब मुस्कुराते नहीं है,
कैसे समझाएं की मातम में खुश हुआ नहीं जाता है,
मेरे अंदर के उस बचपन का कतल हो गया है,
और अब दिल खोल कर जिया नहीं जाता है।

बेजान सा जिए जा रहे है लोगो को खुश रखने के लिए,
और मेरे मन कि सांसों पर दबाव बढ़ने लगा है,
अब तो लगता है कि धड़कन भी चुप है अपने लिए,
सांसों की जगह जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है।

किसने कहा कि का हौसला अपनों के बीच नहीं टूटता,
और अगर अपने साथ हो तो कोई गैर नहीं रूठता,
मैं वो हूं जो अपनों के बीच जिंदा मुर्दा हूं,
ऐ जिंदगी तेरे हर बर्ताव पर मैं शर्मिंदा हूं। जिंदा मुर्दा
#yqdidi #yqbaba #yqtales #yqquotes #yqwriters #yqbhashkar #yqjindagi

Manish Kumar

ज़िंदगी में ज़िंदगी से बेशक़ीमती कुछ नहीं होता,
गर साथ तेरा नहीं होता तो कोई और तो होता।

ओ! साथ जीने, साथ मरने की क़समें खाने वाले,
क्षणभंगुर जीवन में, 'हमेशा' जैसा कुछ नहीं होता।

हर बात पर वादा करने की आदत नहीं मेरी,
हर वादा निभा ही दे, ऐसा कोई नहीं होता।

मेरी शख्शियत से वाकिफ़ है वो एक अरसे से,
जो अब भी नहीं है तो वादों से यकीं नहीं होता।

गर है कशिश क़िरदार में तो वो लौट आएगा,
छोड़कर जाने वालों के लिए मातम नहीं होता।

बड़ी मुश्किल से जाना है फ़लसफ़ा जीने का,
जो एक बार हो जाता है, हर बार नहीं होता।

चलो अब बस भी करते हैं, कहीं तो करनी है,
महज़ कल में जीया जाए, अब मुझसे नहीं होता। #yqbeshkeemati
#yqjindagi 
#yqkshanbhangoor
#yqhamesha 
#yqkal
#yqkashish 
#yqsaumitr

Manish Kumar

ऐ मंजिल!
इस फिक्र में जीता रहा वो कि तू मिलेगी या नहीं,
पहुँचकर पता चला, सारी दास्ताँ ही सफ़र की थी। #yqhindi 
#yqdidi 
#yqsafar 
#yqjindagi 
#yqmanjil

Manish Kumar

Unofficial collaboration with Prerna #yqdidi #yqchand #yqbaba #yqshukriya #yqjindagi

read more
शुक्रगुज़ार हूँ, ज़िन्दगी में आये हर उस चाँद का,
जिसने सूरज के बाद उधार की भी रोशनी दी है। 
Unofficial collaboration with Prerna 
#yqdidi
#yqchand
#yqbaba 
#yqshukriya 
#yqjindagi

Manish Kumar

जिस रफ़्तार से ज़िन्दगी सीखा रही है,
लगता है आखिरी घड़ी करीब आ रही है। #yqhindi
#yqdidi 
#yqjindagi 
#yqghadi 
#yqseekh

Manish Kumar

जीवन चलने का नाम... #yqhindi #yqdidi #yqchal #yqjindagi

read more
जो पास है, कहीं वो भी ना चला जाए,
अच्छा नहीं, जो इस डर से चला ना जाए।

बेहतर होगा ग़र ये डर ही चला जाए,
दो-चार रोज़ तो खुल कर चला जाए।। जीवन चलने का नाम...
#yqhindi #yqdidi #yqchal #yqjindagi

Manish Kumar

ख़्वाबों की दुनिया बसा रखी, हक़ीक़त से दूरी बना रखी है। #yqhindi #yqduaa #yqsalamat #yqmaang #yqjindagi

read more
जब भी जिक्र हो उनका, सलामती की दुआ माँग लेते हैं।
वो नसीब में नही है अपने, ये हकीकत भी जान लेते हैं।। ख़्वाबों की दुनिया बसा रखी,
हक़ीक़त से दूरी बना रखी है।

#yqhindi  #yqduaa #yqsalamat #yqmaang #yqjindagi

Manish Kumar

बीता वक़्त लौटकर आया है! जो तुम आ पाओगे। हमने तुमको चाहा है तो क्या? तुम भी हम को चाहोगे! #yqhindi #yqlife #yqjindagi #yqusool #yqkami

read more
तेरे उसूलों के सहारे भी ज़िन्दगी क्या खूब चली,
मगर ये भी सच है - तेरे बाद तेरी कमी बहुत ख़ली। बीता वक़्त लौटकर आया है!
जो तुम आ पाओगे।
हमने तुमको चाहा है तो क्या?
 तुम भी हम को चाहोगे!
#yqhindi #yqlife #yqjindagi #yqusool #yqkami
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile