Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqlifelessons Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqlifelessons Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 146 Followers
  • 675 Stories

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

मेरे इंतज़ार को मुक़ाम ज़रूर मिलेगा
तू दूर है अभी पास आकर ज़रूर मिलेगा

बस्तियॉं बसती चली गयीं जहाँ में
चिराग भी तो जलता ज़रूर मिलेगा

हों नक्शे-क़दम हर राह पर तेरे 
ऑंधी-तूफ़ान से बचाव ज़रूर मिलेगा

बात न कर वफ़ा की इस ज़माने में
नेकियों का फल दूसरे जहाँ में ज़रूर मिलेगा

हंसते-हंसते आ जाते आँखों में ऑंसू
सब्र कर इन मोतियों का मुनाफ़ा ज़रूर मिलेगा

उड़ने की औक़ात की जाँच न कर
समय पर बिन पंखों आकाश ज़रूर मिलेगा

समा लिए आँखों में राज़ बहुत गहरे
बोलने को ज़ुबां का साथ ज़रूर मिलेगा

खींचतान चल रही तेरी-मेरी पहुँच की
भूल कर उसे दोस्ती का मज़ा ज़रूर मिलेगा

खामखां बना दिया दिये को अंगारा
हर एक सवाल का ज़वाब ज़रूर मिलेगा

सोचा और लिख दिया काग़ज पर 'निर्झरा'
तेरी कलम का कुछ तो असर ज़रूर मिलेगा
🌹 copyright protected ©️®️  #yqdidi #yqlifelessons #yqpoetry #mनिर्झरा 
09/04/2021
145/365

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

हर एक ख़याल में
अनगिनत ख़याल जमा हैं
जो तोड़ते हैं बर्फ की सिला को
पाकर थोड़ी-सी गर्मी
गर्मी...वो पिछले जीवन की
जो जुड़ा है इस समय से अभी तक
और शायद..
गुंथा रहेगा यूँ ही
जमता और पिघलता रहेगा ऐसे ही
और सिद्ध करता रहेगा
'यही है ज़िंदगी'
🌹 #mनिर्झरा
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlife 
#yqlifelessons 
#feelings 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

करती हूँ कोशिश
सभी को अपना बनाने की
हार जाती हूँ लेकिन
जो कोशिश करूँ क़दम बढ़ाने की

समझता कौन है किसको
स्पर्धा रहती आरोप लगाने की
बेवज़ह जो तूल देते
क्या ज़रूरत उन्हें समझाने की

वक़्त सब गिला मिटा देता
पर कोशिश क्या की सुधर जाने की
अचंभित हूँ दोस्ती की नब्ज़ देख 
क्या मिसाल दें अब किसी याराने की

हतप्रभ यह माहौल देख
क्या स्वार्थपरता इस ज़माने की
हाँ में हाँ जो नहीं कही
बारी फिर गर्दन कटवाने की

सब देख मुँह बन्द रखा
तब ही बात प्रशंसा पाने की
जो सच को 'बक दिया'
आ पड़ी तब जीभ कटवाने की

क्या कहूँ इस यारी की
आज मेरी कल तुम्हारी की
नमस्ते प्रणाम सबसे किया
बाकी ज़रूरत नहीं गले लगाने की..!
🌹 #mनिर्झरा 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqfeelings
#yqlifelessons 
#yqthoughts 
#heartbreak

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

गुमान कुछ ज़्यादा बढ़ रहा उसका
ज़िक्र फिर यहाँ कौन करेगा उसका
कोई तो समझा दे उस नासमझ को
वक़्त भी फिर साथ नहीं देगा उसका!
🌹 09/11/2020
#mनिर्झरा 
#मुक्तक 
#yqhindi 
#yqdidi 
#yqthoughts 
#yqlifelessons 
#feelings

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

जो जैसा है वैसा ही दिख जाए
ऐसा कहाँ संभव होता है


राजनीति में मुखौटों का बोलबाला है!
🌹 #mनिर्झरा 
22/10/2020
#त्रिवेणी 
#thoughts 
#yqhindi 
#yqlife 
#yqlifelessons

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

#mनिर्झरा 06/10/2020 Copyright protected ©️®️ #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqlifelessons #yqlife

read more
रास्ते कभी नहीं बताते
कहाँ तक तुम आ गए 
मंज़िलें ही बताती हैं
कहाँ थे और कहाँ पहुँच गए 

उलझनें राह नहीं सुझातीं
सुलझ आगे बढ़ने की
विचार शक्ति है यह तो
दिये को सूर्य बना ही देती 

बढ़ते क़दम रुक जाएं अगर
लक्ष्य का स्मरण राह देता है
पहुँचना तो अकेला ही होता है
भरोसा औरों का साथ होता है

लगता कभी थक-हार गए हो
किस्मत को प्रबल मान रहे हो
कर्म के महत्व का तब मान रखना 
अपने धरा अवतरण का ध्यान रखना 
🌹
 #mनिर्झरा 
06/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqquotes 
#yqlifelessons 
#yqlife

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

#mनिर्झरा 25/09/2020 पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हो तुम अभी तक... लकीर के फ़कीर हो तुम जो बीता कभी बहुत पहले शायद..पूर्वजों के संग तुम्हारे उसी मानसिकता से लैस हो तुम

read more
पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हो तुम....


🌹

 #mनिर्झरा 
25/09/2020
पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हो तुम
अभी तक...
लकीर के फ़कीर हो तुम
जो बीता कभी बहुत पहले
शायद..पूर्वजों के संग तुम्हारे
उसी मानसिकता से लैस हो तुम

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

ज़िंदगी में अगर तुम मिल भी गए तो
मैं कहाँ मिल पाऊँगी फिर तुम्हें
जो दिल में हैं बातें कुलबुलाती अभी
तब तक कहाँ साँस दे पाऊँगी उन्हें
तुम जो कहते हो सब ठीक ही होगा
इस दिलासे को कब तक संभाल पाऊँगी मैं
सोचती हूँ अब सच को स्वीकार कर ही लूँ
झूठे वादे-इरादों को कितना सच मान पाऊँगी मैं
बहुत जी ली कल्पना की दुनिया में अब तलक
अब यथार्थ के धरातल पर क़दम बढ़ाऊँगी मैं!
🌹 
#mनिर्झरा
#bestyqhindiquotes 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlifelessons 
#yqlovequotes

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

#mनिर्झरा अब नहीं फर्क पड़ता किसी के रूठ जाने से बेवज़ह चुप हो जाने से बात बतंगड़ बन जाने से नहीं फर्क पड़ता तानों से बेवज़ह के गीत-गानों से

read more
नहीं फ़र्क़ पड़ता अब...




कैप्शन् में पढ़ें...
🌹 #mनिर्झरा 
अब नहीं फर्क पड़ता 
किसी के रूठ जाने से
बेवज़ह चुप हो जाने से
बात बतंगड़ बन जाने से

नहीं फर्क पड़ता तानों से
बेवज़ह के गीत-गानों से

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

अभिमान पहन चोगा समान
बना रहा संबंधी सब अनजान

अज्ञान सवार  बुद्धि  रथ पर 
कृतज्ञता तिलांजलि दे चुका

मूर्ख दिग्भ्रमित पाखंड चलित
स्नेह बंधन शनैःशनैंः तोड़ रहा

श्रेष्ठता जाल बिछा गहन अब
हाथ-पैर पटक शोक मना रहा

समय पक्षधर व्यतीत अब सब
अकेलापन त्राहि-त्राहि कर रहा

मतिभ्रष्ट मनुज श्री समक्ष हुआ
आडम्बर पारावार बहा ले चला!
🌹
 #mनिर्झरा 
#yqhindi 
#yqhindipoetry 
#yqdidi 
#bestyqhindiquotes 
#yqbestquotes 
#yqlife 
#yqlifelessons
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile