Find the Best हिंदीqoutes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove qoutes of the day, qoutes for your love ones, qoutes for the love, sad qoutes for love, love qoutes and shayri 0,
Ankit Srivastava
कभी-कभी हमारे जेहन में बहुत सी बातों का एक समुंदर बन जाता है हम लाख़ चाहते हैं की इन बातों के समुंदर को सोंख लें पर वो उतना ही तेज़ी से बढ़ती चली जाती है क्योंकि उस वक़्त हमारे पास उन बातों के सैलाब को सुनने वाला कोई नहीं होता, और शायद इसी वज़ह से लोग़ ख़ुद से या फ़िर निर्जीव वस्तुओं से बातें करना सीख़ जाते हैं। #yq_ankit_srivastava #ankit_srivastava_thoughts #mylifebook #mythoughts #हिंदीqoutes #yqhindi #yqbaba #yqdidi
Sanskar Singh Kunwar
धर्म इंसान के लिये बना है, लेकिन ये जरूरी नही कि हर इंसान धर्म के लिए बना है।। #इंसान #धर्म #munasif_e_mirza #munasif_life #हिंदीqoutes
#इंसान #धर्म #munasif_e_mirza #munasif_life #हिंदीqoutes
read moreअशेष_शून्य
🌸नित नवीन कांति से, घनिष्ठता बनी रहे ;🌸 🌸प्रचंड श्वेत ज्योति में, सद्चेतना बनी रहे ।🌸 🌸अनंत के हर द्वंद में, धर्म को धारण करूं ;🌸 🌸हे मां! तेरे आशीष से, सदा ये दृढ़ता बनी रहे ।।🌸 -Anjali Rai या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभि-धीयते। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ 💕🌸 जो देवी सब प्राणियों में चेतना कहलाती हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है। 🌸🙏💐💕 वसंत पंचमी की ढ़ेरों शुभकामनाएं ह्रदय से ❤️ 🌸 ❤️ मां शारदा का आशीष सदा बना रहे हम सब पर यही कामना करती हूं ....🙏🌸💕❤️
या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभि-धीयते। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ 💕🌸 जो देवी सब प्राणियों में चेतना कहलाती हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है। 🌸🙏💐💕 वसंत पंचमी की ढ़ेरों शुभकामनाएं ह्रदय से ❤️ 🌸 ❤️ मां शारदा का आशीष सदा बना रहे हम सब पर यही कामना करती हूं ....🙏🌸💕❤️
read moreNasamajh
किसी अपने ने समझाया हैं कि कोई अपना नहीं होता वरना इस भीड़ हमें पता नहीं चलता कोई अपना नहीं होता..!! #हिन्दी_काव्य_कोश #हिंदी #हिंदी_साहित्य #हिंदीqoutes #yqdidi #yqrestzone #yqlove #yqdiary
Nasamajh
इश्क़ की तलब लगेगी तो बताएँगें तुम्हें हमदम फिलहाल लोगों की झूठी रस्में मोहब्बत से मन भरा पड़ा है मेरा ।। #हिंदी #हिंदीशायरियां #हिंदीqoutes #हिंदीशायरी #तलब़_इश़्क_का #तलब #मन
#हिंदी #हिंदीशायरियां #हिंदीqoutes #हिंदीशायरी #तलब़_इश़्क_का #तलब #मन
read moreNasamajh
आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा धूल धूसरित ना हो सकें आप सब से एक बार और हाथ जोड़ कर 🙏 नम्र निवेदन करता हूं ।। कृपा आप अपने आसपासपास इस बात का ख्याल रखें ।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇨🇮🇨🇮 जय हिन्द जय भारत ।। #देशभक्ति #देशप्रेम #देशहित__सर्वोपरि #आन_तिरंगा_है_शान_तिरंगा_है #देशभक्त #हिंदी #हिंदी_साहित्य #हिंदीqoutes
Nasamajh
आज हम सब ने भारत की 72 वीं गणतंत्र दिवस मनाईं आज हमने बड़ी गर्व से फिर उन शहदी योद्धा को याद किया आज फिर से हम सब ने भारत की गरिमा और गौरव की गधा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर बार बार सुनी और गाई ।। आप सभी मित्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई 🎉🇨🇮🇨🇮💐💐🌺🌺 आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा
आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा
read moreNasamajh
छोड़ रहा हूँ अब लिखना मैं तोड़ रहा हूँ अब वास्ता मैं इस मोह की नगरी से यारों ।। #छोड़ना #वास्ता #मोह_की_नगरी #मैं #हिंदी #हिंदीqoutes #हिंदीशायरियां #हिंदी_साहित्य
Nasamajh
मेरी तमन्नाओं का बाजार तेरे जाने के बाद उसर गया जैसे लोगों के जाने के बाद मेरे गाँव का बाजार उसर जाता हैं ।। #बाजार #तमन्नाओं #लोग #तेरे_जाने_के_बाद #हिंदी #हिंदीqoutes #हिंदीशायरियां #हिंदीशायरी
Nasamajh
मुझे अपने वक्त से बहुत शिकायतें हैं जब भी मिलता है मेरे वजूद से यें हर बार हाथों में जिम्मेदारी थमाकर मुझसे मेरी नादानियाँ छिन लेता हैं ।। #वक्त #वजूद #शिकायतें #नादानियां #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदीशायरियां #हिंदी #हिंदीqoutes