Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about💚 cute 👀 दिखता #hu 👧 पगली ना ले #सस्ते में जिस #दिन अपनी #औकात मे आ गया ले #लूंगा 💋 kiss #रस्ते मे, मुझे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, 'हमें तो अपनों ने लूटा हिंदी शायरी', 'हमें तो अपनों ने लूटा शायरी',

  • 165 Followers
  • 777 Stories

Shyari Dil Di

#TohfeMeDil

read more
तोहफे में दिल तोहफे में दिल दू जा दिल में तोहफे के जैसे तुझे बसा लू 
बता कौनसी दुआयें करू जो मैं तुम्हे पा लू 
अगर पसंद है़ तुम्हे वफ़ा का रंग तो हर जन्म में तुमसे वफा मैं  कमा लू   ...
Geet #TohfeMeDil

Bobby(Broken heart)

तुम ही हो मेरी आकांक्षा तुम ही हो मेरा प्यार....#b_bobby #bobby_sadeyes nojoto #Shayari #pagaldewaana

read more
सादगी पर तेरी मैं क्या कहूं है हर एक अदा में जादू
 क्यों खींचा चला आता हूं तेरी और पता नहीं

 दिल को छूती है तेरी हर एक बात वह मासूम सी आंखें और उन आंखों में लाखों अफसाने

 बातें करती है मेरे साथ तन्हाइयों में आकर तेरी यादें

 हो तुम कहां पता नहीं पर लगती हो मेरे आसपास शायद हवा में सांसो में हो तुम यहीं कहीं

 आ जाओ गले से लगा लूं
 तुमको तुम से चुरा लू अपना बना लू

 दिल से उठती है हमेशा हर बार एक आवाज कि तुम ही हो मेरी आकांक्षा तुम ही हो मेरा प्यार तुम ही हो मेरी आकांक्षा तुम ही हो मेरा प्यार....#b_bobby #bobby_sadeyes #nojoto #shayari #pagaldewaana

अमन "लेखन"

nojoto #PrayagRaj

read more
ये आँखें तेरी जैसे "त्रिवेणी घाट" सी,
आ "संगम" मे डुबकी लगा सारे पाप धो लू मैं;

मिल जाए गर मुझे तेरा साथ,
एकल ही "अरैल" पार कर लू मैं;

'अलोपीबाग' की मिट्टी पर बन जाना तू "अलोपशंकरी"
तेरे चरणों का स्पर्श पा, पत्थर से इंसान बन लू मैं;

तू सुकून पाए जहाँ हर शाम,
वो "चन्द्रशेखर आजाद पार्क" बन लू मैं;

तू "अरैल रोड" सी शांत, 
"परेड मैदान" का हलचल बन लू मैं;

तू "माँ ललिता" की आरती सी मधुर,
"अकबर किले" सा एकांत बन लू मैं;

बन जाना तू कभी "चौक" की भीड़,
"घंटाघर" की पहचान बन लू मैं;

कह जाना "निराला" की चटपटे चाट सी बातें,
जिसमे "नेतराम" की मिठास ढूँढ लू मैं;

इश्क तेरा "प्रयागराज" सा पाक,
जिसे पाकर अपना सौभाग्य समझ लू मैं ।। #nojoto #prayagraj

बद्रीनाथ✍️

#Love Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnpnojoto प्यार क्या है पैसे से आज, जो चाहू वो ले लू अरे तू कहे तो- मैं आज-कल का प्यार ले लू बिकने लगा है ,

read more
प्यार क्या है   पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
 पैसे फेंक के 
किसी का दिन -रात ले लू ।

पैसे  से आज
हर  सुकून और आराम ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं किसी और को मिलने वाला
मान-सम्मान ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
पैसे फेंक के
हक़दार को भी ना मिलने वाला ,
वो इनाम ले लू ।

घर से जो निकला हु 
पैसा कमाने ,
तो इस पैसे से ,
जग की हर खुशिया ले लू
ले तो लू पैसे से हर खुशि 
पर इस पैसों से
माँ का दूलार और पापा का प्यार
वो कहा से लाऊंगा ?
भैया -दिदी का डाट-फट्कार
और छोटा भाई  पे रॉब
वो पल कहा से लाऊंगा ?
ला तो दू 
इस पैसे से  सबकुछ
 पर आज जो उनसे दूर हु
क्या हर रोज़ दूरी कम कर पाऊंगा ?

ये जो लोग है ना 
कभी  नही जताते किसी से 
कितना चाहते है एक -दूसरे को
दर्द जब एक को होता है 
तो अंदर से रोते सब है
मुसीबत में पड़ जाए कोई
तो आते सब है
यही जो बिन-दिखावा 
वाला लगाव है ना 
असल मे यही प्यार है
बाकी सब स्वार्थ है ।
   
                         - बद्रीनाथ #Love  Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnp#nojoto
प्यार क्या है 

पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,

Nisha Sharma (Patil)

My son with Bappa

read more
Your smile  बनके तेरा साया मै tuzhko थाम लू
उठके सबसे पहले मै तेरा नाम लू


my son best in the world My son with Bappa

Kr Mahesh Gautam

read more
आजा मेरे पास, तूझे बाहों में भर लू
सीने से लगा के, तेरे सारे दर्द हर लू
 I Love You

Drx. Mahesh Ruhil

B@++

read more
हर लम्हे को ख्वाब बना लू 
तेरी चाहत को म पहचान बना लू 
सपनो में भी तेरे आऊँ म 
तेरी धड़कन को म सांस बना लू B@++

Davinder Kumar Khichi

आज कल कम ही घुलता मिलता हू 

हर किसी के साथ 

जब अपनों ने ही ठुकरा दिया तो गैरों 

पे केसे यकीन कर लूं....#Dkk #यकीन#कर#लू

Er.Atul Kumar Gupta

##क्यों भुल गए###

read more
वो मुझसे प्यार नहीं करती अब तो फिर मै उसको रोक कर क्या मना लूगा,
दिल उसका किसी और का हो चुका है,
तो कैसे मै उसपर अपना हक जता लूंगा,
हां मै उसे भूलना नहीं चाहता पर एक  बात ये भी है उसको याद करके ही क्या उखाड़ लूंगा मै,
जाने दे रहा हूं क्योंकि तुमको  जाना है
ये लाइफ बहुत बड़ी है इसमें खज़ाना ही खज़ाना है,
सो जाऊंगा अकेले २या ४दिन तक नींद नहीं आयेगी ,
नहीं सोचूंगा उसके बारे में क्योंकि उसको मेरी याद तक नहीं आयेगी,
वो मेरी वफ़ा से खेल गई ,
अब मै खुद को कितना भी तड़पा लू रो लू फिर भी मेरे दर्द की उसकी कोई notification भी नहीं आयेगी,
अगर थोड़ी देर के लिए उसको मना भी लिया ,
तो सोच तो ये रहा हूं कि क्या वो पहले की तरह मुझे प्यार कर पाएगी,
भले ही मै fb , WhatsApp पर स्टेटस लगा लू ,
पर उसके पास मेरे fellings की कोई bad news भी नहीं जाएगी,
जाने दे रहा हूं क्योंकि तुमको जाना है,
ये लाइफ बहुत बड़ी है इसमें खज़ाना ही खज़ाना है,
 
अतुल कुमार गुप्ता ###क्यों भुल गए###

Prabodh Prateek

read more
तेरी याद में आँखे भिगो लू,
उदास रात की तन्हाई में सो लू,
अकेले गम का बोझ अब संभलता नहीं,
तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लू
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile