Find the Best LonelyRoad Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove lonely quotes with images, sad lonely shayari in hindi for love, sad and lonely quotes about love, lonely love quotes for him, sad lonely girl images with quotes,
Vasudha Uttam
जब कोई अपना मिल जाए। डूबते टूटे दिल को जैसे कोई तिनके का सहारा मिल जाए। उम्मीद ना हो जब कोई साथ पाने की, प्रेम की एक किरण सुनसान अंधकार को चीर जाए। दिल के बादलों से तब 'उत्तम' चक्षु खुशियों के नीर बहाए। ©Vasudha Uttam #LonelyRoad #Nojoto
Deepika
अकेले अकेले चलने को दिल चाहता हैं इन तमाम उलझनों से कही बहुत दूर, अब खुद को थोड़ा जानने निकली हूं कुछ खुद को दुनिया के लायक बनाने निकली हूं हर रास्ते पर हमे अकेले ही चलना होता हैं वो रास्ता चाहे ज़िंदगी का, मंज़िल का हो दुनिया की भीड़ से दूर करके, अकेले चलना है अब सिर्फ चलते चले जाने का दिल करता है... ©Deepika अकेले हैं, अभी हारे नहीं हैं... #LonelyRoad #नोजोटोहिंदी
अकेले हैं, अभी हारे नहीं हैं... #LonelyRoad #नोजोटोहिंदी
read morePrerna Survase
कुछ पत्तो की हलचल सी हुयी थरथराते मै बिन रुके बस चलता गया लगा जैसे हलचल भी साथ मेरे चल रही थी कुछ दो मिंटो की दूरी बची थी मै घबराया तब जब सिसकियों सी सुनाई पड़ी और एक ठण्डी सी हवा का झोंका कानों को छु गया मेरी आँखें चका चोन्द रह गयी और भागा भागा किसी तरह पोहचा वोह अनुभव आज भी मेरे हाथ पैर ठन्डे कर देता है 👻👻 ©Prerna Survase #LonelyRoad #lonelynight #horror #night #darkness
#LonelyRoad #lonelynight horror #Night #darkness
read morePoonam
वो कार गुजर ही रही थी कि मोबाइल फोन मे रिंग की आवाज से दोनो चौक जाते हैं... क्योंकि एक के फोन की बैट्री डिस्चार्ज हो गई थी और दूसरे का फोन उसके हाथ ही में था जिसमे कोई कॉल नहीं आई थी.. दोनो बिना इस बात पर कोई चर्चा किए हुए गाड़ी की स्पीड धडल्ले से बढ़ा देते हैं अपने गंतव्य स्थान में पहुंचने के लिए... ©Poonam #LonelyRoad #NojotoWritingPrompt
#LonelyRoad WritingPrompt
read morePoonam bagadia "punit"
फिर वही मोड़ आया छूटा साथ तुम्हारा हुआ तन्हां मेरा साया... ©️✍🏻पूनम बागड़िया "पुनीत" ©Poonam bagadia "punit" हुआ तन्हां मेरा साया... #shayarana #LonelyRoad #lonely #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #NojotoWritingPrompt #Quotes #nojotovideo #Love
हुआ तन्हां मेरा साया... #shayarana #LonelyRoad #lonely #nojotohindi #nojotoenglish #NojotoWritingPrompt #Quotes nojotovideo Love
read moreTarun Dogra
वोह मुझे मिलती है। तुम ? यहां इतनी रात को? क्यों? क्या इसमें कुछ गलत है? नहीं, गलत तो नहीं पर सुनसान सड़क और रात भी, खतरा हो सकता है। वाह! इतनी ही फिक्र थी तो छोड़ कर गए क्यों? तुम्हें मालूम तो है, घर के हालात कैसे थे। पर अब कोई चिन्ता की बात नहीं है, मैं आ गया हूं, तुम्हें भी साथ लेकर जाऊंगा। हाहा! तुमने देर कर दी। अरे! तू क्या अकेले में बात कर रहा है वहां? पागल है क्या? साथ में तुझे ये लड़की नहीं दिख रही? कौन लड़की? वहां सिर्फ सड़क है। ©Tarun Dogra #lonely #sadak #horror #lonelyroad
#lonely #sadak horror #LonelyRoad
read moreRitesh Raikwar
सुनसान सडक पर अचनाक से.. कोई आवाज वहाँ से आयी अचनाक से.. में चलता रहा अकेले उस रोड पर.. किसी पायल की आवाज आयी अचनाक से.. चल रही थी उस सडक पर रौशनी में.. मेरी परछाई किसी नें फिर टोर्च बुझाई अचनाक से.. दूर से आयी फिर कुत्ते की भोकने की आवाज.. मुझे भी लगा कोई मेरे पीछे हैं अचनाक से..!! ©Ritesh Raikwar Rahul Prajapati Rahul Royal Rahul kushwaha Kajal jha (kaju) Mithilesh Nainital #LonelyRoad #horror #Nojoto #nojotohindi #story #storytelling #Poetry #Poet #Shayar #shayri
Rahul Prajapati Rahul Royal Rahul kushwaha Kajal jha (kaju) Mithilesh Nainital #LonelyRoad horror #nojotohindi #story #storytelling Poetry #Poet #Shayar #shayri
read moreAshutosh Mishra
तेज हवाओं के साथ बरसात होने लगी, मैं तेजी से चलता जा रहा था और बरसात से बचने के लिए इधर उधर उपयुक्त स्थान की तलाश मे रहा था। कुछ दूर चलने पर एक छोटा सा धर नजर आया, मैंने दरवाजा खटखटाया, एक बूढ़ी औरत ने दरवाजा खोला मैंने कहा अम्मा क्या बरसात रूकने तक मैं यहां रूक सकता हूं।वह बोली हां क्यों नहीं! अन्दर आ जाओ,, मैं पूर्णतः भीगा हुआ था, उसने मुझे एक तौलिया और कहा अंदर जाकर कपड़े बदल लो बारिश इतनी जल्दी नहीं रुकने वाली। मैंने मना किया वह बोली जिद ना करो बेटा तबियत बिगड़ी जाएगी, मैं अंदर कपड़े बदलने चला गया। लौटा तो उसने कहा लोग बेटा चाय पी लो, भीगने के कारण मुझे ठंड लग रही थी मैंने और अम्मा चाय पीते पीते बातें करने लगे, मैंने पूछा आप अकेले ही रहती है! उसने आहें भरते हुए कहा हां अब मैं अकेली ही रहती हूं,,,अब अकेले, उसने कहा हां मेरा भी कभी एक खुशहाल परिवार था,करोना महामारी की भेट चढ़ गया, कहते कहते वह फफक-फफक कर रोने लगी मैं उसके आंसुओं को पोंछता हुआ उसे चुप कराने लगा वह अपनी सारी कहानी सुनाऐ जा रही थी और सिसकियां लेती जा रही थी,, मैंने कहा अब आप कभी मत रोना आप ने मुझे बेटा कहां है आज से आप की सारी जिम्मेदारी मेरी होगी आप अकेली नहीं हैं। अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻 ©Ashutosh Mishra #LonelyRoad NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotothought Nojotokhani रविन्द्र 'गुल' ek shayar kiran kee kalam se Poonam Sm@rt Divi chandni
#LonelyRoad NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotothought Nojotokhani रविन्द्र 'गुल' ek shayar kiran kee kalam se Poonam Sm@rt Divi chandni
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited