Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़ुबानी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़ुबानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 38 Stories

Quotes of Adi

इश्क़ में मगरूर होते थे जो
उन दो दिलो की कहानी है।

पहले वो रूठी, फिर में रूठा
बस यही तो जिंदगानी है।

अगर वो ना मिलती तो कट भी जाती
उसके मिलने से ही परेशानी है।

मिल के बिछड़ना, बिछड़ के मिलना
ये आदत जरा उसकी पुरानी है।

काश, ये सब सपना होता 
मगर ये सच्चाई मेरी ही ज़ुबानी है। #इश्क़ #मग़रूर #दिल #कहानी #जिंदगानी #में #तुम #ज़ुबानी

Aparna Singh

कुछ अल्फ़ाज़ों की कीमत
साथ निभाने तक ही होती है ।

लोगों के दूर जाने से उसकी
कीमत खुद ही गिर जाती है ।

क्योंकि आसान होता है जुबानी दे देना
कठिन होता है उसको निभा कर दिखाना ।
 #अल्फ़ाज़ 
#ज़ुबानी 
#yqdidi 
#yqhindishayari 
#hindiwriters 
#hindishayri 
#hindi_shayri_quote

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"(sunshine)

#ज़ुबानी जंग

read more
अक्सर पन्नों में बयां दर्द को
लोग फाड़ कर फेंक दिया 
करतें हैं,
क्योंकि उनकी कलम और उनकी
मन, तेज धार की तरह होते है
जो पन्नों पर बेझिझक अंकित हो
जाते है,
लेकिन अफसोस 
उनकी जुबान संस्कारों की
बेड़ियों से जकड़े होते है
और वो ज़ुबानी जंग करने से
डरते है, क्योंकि आगे 
हमेशा की तरह अपने ही
खड़े मिलते हैं।

©rashmi singh raghuvanshi #ज़ुबानी जंग

Saurav Das

ज़िन्दगी के इस सफ़र में

एक कहानी चाहिए!

एै वक्त तु आना ज़रूर,

मुझे तेरी जूबानी चाहिए!!

©Saurav Das #वक्त 
#ज़ुबानी 
#Gulzar

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile