Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best योरकोट_हिंदी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best योरकोट_हिंदी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 41 Followers
  • 256 Stories

sanjay sheoran

क्योंकि यहाँ कोई अपना ही बनकर रोड़ा आता है ,
कितना भी कर लेना किसी के लिए अपने ही सर पर हथौड़ा आता है...$$!! #सत्यता  #इसदुनियामें  #यही_सच_है  #सुप्रभात___मित्रों  #योरकोट_दीदी   #योरकोट_हिंदी  🌻🌻🌻🤗 #YourQuoteAndMine
Collaborating with Priyanka Gupta
#sanjaysheoran keerti srivastava

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

वैवाहिक वर्षगाँठ पर पतिदेव के लिए कुछ पंक्तियाँ😊😊😊 मैं कहाँ होती गर तुम न होते ठौर कहाँ पाती गर तुम न होते होते दिन-रात तो तब भी ऐसे ही

read more
मैं कहाँ होती गर तुम न होते
ठौर कहाँ पाती गर तुम न होते

होते दिन-रात तो तब भी ऐसे ही
हसीन सवेरे न होते गर तुम न होते

आते पेड़ों पर फूल-पत्ते तब भी
बहारें ऐसी न होतीं गर तुम न होते

बरसते बादल ज़ोरों से ऐसे ही
'मन' न भीगता गर तुम न होते

उमड़ते भाव मन में तब भी
गीत न बनते गर तुम न होते

मैं कहाँ फिर मैं ही रहती
साथ गर तुम न मेरे होते..!
🌹 वैवाहिक वर्षगाँठ पर पतिदेव के लिए
कुछ पंक्तियाँ😊😊😊


मैं कहाँ होती गर तुम न होते
ठौर कहाँ पाती गर तुम न होते

होते दिन-रात तो तब भी ऐसे ही

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

क्या कहूँ और कैसे कहूँ मैं तेरा आना लिखूँ या जाने की बात कहूँ मैं कैसे बीत रहे दिन-रात तेरे बिन 'निर्झरा' किस काग़ज़ पर न ख़त्म होने वाली कहानी लिखूँ मैं...! 🌹 Image fb #mनिर्झरा

read more
क्या कहूँ और कैसे कहूँ मैं
तेरा आना लिखूँ या जाने की बात कहूँ मैं

कैसे बीत रहे दिन-रात तेरे बिन 'निर्झरा'
किस काग़ज़ पर न ख़त्म होने वाली कहानी लिखूँ मैं...!
🌹 क्या कहूँ और कैसे कहूँ मैं
तेरा आना लिखूँ या जाने की बात कहूँ मैं

कैसे बीत रहे दिन-रात तेरे बिन 'निर्झरा'
किस काग़ज़ पर न ख़त्म होने वाली कहानी लिखूँ मैं...!
🌹
Image fb
#mनिर्झरा

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

अपने खालीपन को भरते-भरते इतनी भर चुकी है... 'वो' कि अब शायद जानती ही नहीं क्या मन में रखे क्या मन से बाहर रखे...!

read more
अपने
खालीपन को
भरते-भरते
इतनी भर चुकी है... 'वो'
कि अब 
शायद जानती ही नहीं
क्या मन में रखे
क्या मन से बाहर रखे...!
🌹
 अपने
खालीपन को
भरते-भरते
इतनी भर चुकी है... 'वो'
कि अब 
शायद जानती ही नहीं
क्या मन में रखे
क्या मन से बाहर रखे...!

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

क्षणिक ही था वह 'अपनापन' जो जताया था तुमने उस दिन रिमझिम फुहार-सा बरसा सूखे मन पर मेरे और शांत हो गया बेमौसम बारिश-सा...!

read more
क्षणिक ही था
वह 'अपनापन'
जो जताया था तुमने
उस दिन
रिमझिम फुहार-सा बरसा
सूखे मन पर मेरे
और शांत हो गया
बेमौसम बारिश-सा...!
🌹
 क्षणिक ही था
वह 'अपनापन'
जो जताया था तुमने
उस दिन
रिमझिम फुहार-सा बरसा
सूखे मन पर मेरे
और शांत हो गया
बेमौसम बारिश-सा...!

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

'लता' हूँ मैं काट दो तुम स्नेह जड़ें मेरी प्रेम-आच्छादित फ़िर भी रहूँगी बढूँगी कर स्पर्श तुम्हारा नई जड़ें में जमा ही लूँगी छायी रहूँगी प्रेम-घन सी आलिंगन में समेटे रहूँगी भूल जाओगे अपना पृथक अस्तित्व

read more
'लता' हूँ मैं
काट दो तुम स्नेह जड़ें मेरी
प्रेम-आच्छादित फ़िर भी रहूँगी
बढूँगी कर स्पर्श तुम्हारा
नई जड़ें में जमा ही लूँगी
छायी रहूँगी प्रेम-घन सी
आलिंगन में समेटे रहूँगी
भूल जाओगे अपना पृथक अस्तित्व
मैं यूँ तुम्हें नेह-रस सिंचित करूँगी..!
🌹 'लता' हूँ मैं
काट दो तुम स्नेह जड़ें मेरी
प्रेम-आच्छादित फ़िर भी रहूँगी
बढूँगी कर स्पर्श तुम्हारा
नई जड़ें में जमा ही लूँगी
छायी रहूँगी प्रेम-घन सी
आलिंगन में समेटे रहूँगी
भूल जाओगे अपना पृथक अस्तित्व

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

Image google #योरकोट_हिंदी #योरकोटशायरी #mनिर्झरा #tumhari_yaad #tumhareliye नहीं समझ आती उसे मोहब्बत मेरी क्या इतना अनजान है वो चाहत से तेरी 'निर्झरा'..!

read more
नहीं समझ आती उसे मोहब्बत मेरी
क्या इतना अनजान है वो चाहत से तेरी 'निर्झरा'..!

🌹 Image google
#योरकोट_हिंदी 
#योरकोटशायरी 
#mनिर्झरा
#tumhari_yaad 
#tumhareliye    
 नहीं समझ आती उसे मोहब्बत मेरी
क्या इतना अनजान है वो चाहत से तेरी 'निर्झरा'..!

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

जुबां को भी दिल खोलने दिया करो #mनिर्झरा #दिल_की_बात #तुम #योरकोटशायरी #योरकोट_हिंदी

read more
ख़ामोश मत रहा करो
जो कहना है खुलकर कहा करो..!

कब तक रहोगे चुप तुम
जुबां को भी दिल खोलने दिया करो..!
🌹 जुबां को भी दिल खोलने दिया करो
#mनिर्झरा 
#दिल_की_बात 
#तुम 
#योरकोटशायरी 
#योरकोट_हिंदी

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

ख़ामोशी का आलम कुछ यूँ छाया है
दिल भी धड़कने से घबराया है.!

तुम ही कहो 'निर्झरा' कैसी अजब माया है
सभी की आँखों में ख़ौफ़ का साया है.!
🌹
 #ख़ामोशी 
#आलम 
#दिल
#योरकोट_हिंदी 
#योरकोटशायरी    
#mनिर्झरा

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

मैं चाहती तो ख़ुद को चुप कर सकती थी
पर मुझे चुप रहना नहीं था.!

प्रेम है तुमसे, सिर्फ़ तुमसे
इस सच को तुमसे छिपाना नहीं था..!


🌹 #प्रेम 
#तुम 
#सचबताना #योरकोट_हिंदी 
#योरकोटशायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile