Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुमितमहाजन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुमितमहाजन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 72 Stories

Numero Sumit M

खामोश (चुप) 

जिंदगी मैं खामोश रहना, जरूरी है,
 पर इतना भी  खामोश रहना जरूरी नहीं,
 कि लोग तुम्हें, सही बात पर भी गलत समझे. #sumitmahajan #coachsumitmahajan  #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो #hindimerijan #lovehindi

Numero Sumit M

 प्यार मै

लोग अक्सर गिरकर, दलदल मै फस जाते है,
उसी तरह लोग प्यार मै गिर जाते है,
तभी तो कहते है, 
I am fall in love
तो प्यार तो वह दलदल है,
एक बार जो गिर गया, 
बस फस गया, 
क्युकी प्यार किया, नहीं जाता,
हो जाता है.
- Sumit Mahajan  #sumitmahajan #coachsumitmahajan  #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो #hindimerijan #lovehindi

Numero Sumit M

सोच रहा हू  , जिंदगी 

 क्या खोया है मैंने, क्या पाया है मैंने,
 खोने पाने के चक्कर में, सब कुछ खो चुका हूं,
 न जाने क्या सोचता हूं, मैं जिंदगी,
 अब अकेला तन्हा साहू चुका हूं, मैं,
 सब कुछ खोकर भी, फिर से मुझे बहुत कुछ पाना है,
 जो बीत गया वो कल था, जो आने वाला कल हैं, 
इतना तो यक़ीन हैं, वह आज से भी बेहतर होगा. #sumitmahajan #coachsumitmahajan  #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

क्या विचार  व्यक्क्त 

क्या विचार व्यक्त करू खुद से,
निशब्द हैं खुद के लिए,
सोचते क्या हैं, करते क्या है,
कुछ समझ नहीं आता,
जिंदगी की भाग दौड, मैं भूल गए, 
 कि क्या विचार व्यक्त करे खुद से,
कही हम खुद से दूर न हो जाए. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #meet #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

उम्मीद 

दिन ऐसा हो की, हर उम्मीद पूरी हो जाये,
रात ऐसी हो की, सुकून की नींद आ जाये,
हम जिये खुद की, उम्मीदों को पूरा करने,
पर दुसरो की उम्मीदों को पूरा करते करते,
खुद की उम्मीदों पर पानी डाल देते है,
और खुद की उम्मीदे पूरा होने का सपना, 
सपना बन रह जाता हैं. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #meet #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

अजीब रिश्ते साँस बहू के 

कितना अजीब हैं,
सांस, बहू की गलती, बेटे को बता सकती हैं,
पर, बहु को नहीं||
पत्नी, साँस की गलती,अपने, पति को बता सकती है, 
पर साँस को नहीं ||
पर बेटी होती तो, वही सांस, 
माँ बन, अपनी बेटी को गलती समझा देती हैं,
और वही बेटी 4 बात सुनाएगी,
तो चुपचाप माँ सुन लेगी, पर बहु ने या साँस ने,
एक शब्द भी, उल्टा सीधा एक दूसरे को बोल दिया,
तो पति या बेटे की क्लास लग जाएगी.
क्युकि सांस बहु हैं, माँ बेटी नहीं. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #meet #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

कार्य की पूर्णता 

जब भी कोई भी कार्य प्रारम्भ करे,
तो चुप रहिये, 
जब परिणाम होगा तो,
सभी के सामने होगा.
क्युकी सपोर्ट करने वाला शायद ही कोई होगा,
और कार्य से ध्यान हटाने वाले,
या कार्य मैं रुकावटें देने वाले हजारों होंगे.
और शायद कुछ अपने भी होंगे. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #meet #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

ना जाने कब,
उनसे मुलाकात होगी,
सोचा ठीक है,
खुद से ही मुलाकात कर लेते है. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #happydipawali  #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

समय 

लोग कहते है,
सही समय आएगा, तब काम हो जाएगा,
लेकिन सही समय की राह मैं,
मेहनत छोङी नहीं जातीं,
क्या पता कब सही समय आ जाए,
और मेहनत अपना रंग दिखा दे, #sumitmahajan #coachsumitmahajan #nightthought #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो

Numero Sumit M

आदर 

चालों सभी के साथ,
साथ रहो सभी के साथ,
पर जहां आदर नहीं मिले,
वहां से चले जाना, बिना कुछ पूछे,
क्युकी आप क्या हो, 
यह आप से बेहतर कोई नहीं जानता. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #nightthought #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile