Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best apk_lekhni Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best apk_lekhni Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlife after apk, free fire winterland mod apk unlimited coins and diamonds, videobuddy hack apk for free fire, tubemate apk free download for android, photopea apk download for android,

  • 1 Followers
  • 3 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

काली भयानक रात हो और उस पर वीरानियों का साथ हो
डरता है दिल तनहाई में जब अचानक से ही कोई बात हो।

हर जाना पहचाना भी दिल को अजनबी सा लगने लगता है,
जरा सी आहट से भी दिल हमारा घबराने और डरने लगता है।

दिल ऐसे हालात में किसी पर भी भरोसा करने से डरता है,
जब अपनों का ही भरोसा नहीं तो फिर गैरों की क्या बात हो।

हवा चल रही हो सांए सांए झुरमुटों से भी आवाजें आने लगे,
दिल की धड़कनें बढ़ जाने लगे और साँसे थम सी जाने लगे।

तारे छुप जाने लगे भयानक सी रात और भी भयानक लगने लगे,
पांव रुके नहीं और तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ जाने लगे।

 #apki_lekhni
#apk_lekhni
#भयानक_रस

DR. SANJU TRIPATHI


आजादी को पाने की खातिर, जाने कितनों ने जान गँवाई है।
जान को दाँव पर लगाकर खेली होली, तब आजादी पाई है।

हँसते-हँसते दिया बलिदान वीरों ने, अपना सब कुछ गँवाया है।
देशभक्ति के जज्बे की लौ जलाकर, तिरंगे का मान बचाया है।

बहाकर अपना लहू, देश का नाम दुनियाँ में रोशन किया है।
देश के जवानों ने जान की बाजी पर खेल, तिरंगा लहराया है‌।

भूलकर सारे भेदभाव को सर्व धर्म के लोगों ने साथ निभाया है।
सर कफन बाँध सरहद की हिफाजत में चैन-ओ-सुकून गँवाया है।

खो गए गुमनामी के अँधेरों में फिर भी ना हौसलों को डिगाया है।
बसंती चोले में रँगने की खातिर अपना देश पर सर्वस्व लुटाया है।
 #वीररस
#apki_lekhni
#apk_lekhni
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

तेरे ही प्यार के रंगों की ओढ़ के चुनरिया पिया मैं तो तेरे ही रंगों में रंग गई,
कल तक थी तुझसे बिल्कुल अनजान, प्यार का बंधन करके तेरी हो गई।

तेरे नाम की लगाई है माथे पर बिंदिया तेरे ही नाम की हाथों में मेहंदी रचाई है,
लाल जोड़ा पहन के सजी हूं आज मैं झिलमिल सितारों वाली चुनरी मंगाई है

तेरी दुल्हन बनी हूं मांग में भरकर तेरे नाम का सिंदूर सोलह श्रृंगार पूरे किये हैं
बड़ी मन्नतों व दुआओं के बाद जिंदगी में यह वस्ल की चाहत की रात आई है।

तेरा साथ पाकर तो जिंदगी का हर मुश्किल सफर भी हंसते हंसते कट जाएगा,
तेरे प्यार की खुशियों की छांव तले जिंदगी के सारे गम धीरे धीरे खिसक जाएंगे।
 #apki_lekhni
#apk_lekhni
#श्रृंगार_रस
#आपकी_लेखनी
#yqbaba
#yqdidi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile