Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best व्यथित_परिवर्तन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best व्यथित_परिवर्तन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 44 Stories
    PopularLatestVideo

Archana Chaudhary"Abhimaan"

विडंबना बहुत है संसार में
लोगो के व्यवहार में।
असमंजस में बिठा सामंजस
चल रहे बाजार में।
कभी कदम बढ़ा, कभी ठिठक कर
कर रहे दुआ सरे जहां में।
कोई तोलता, कोई टटोलता
कोई परखता, कोई झिझकता।
जिसकी जितनी सोच वो उतना समझता।
अब बस मनमौजी बन जीना है
सबको सीख यही देना है।

 #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

सस्ते दामों में जब खुदा बिकते है
तो इंसान की औकात कहां
खुद के ज़मीर को बचाने की।
हर चेहरे के पीछे नक़ाब लगा रखा है।
लोग कहते है मैं तेरे करीब हूं
नजदीकियां बढ़ा पीठ पर खंजर घोपते है।
आप पर यकीन दिखाते है
अगले पल शक की निगाह उठाते है।
इस शक से भरी दुनिया में
अपना कोई नही।
सस्ते दामों में जहां रोज खुदा बिकता है। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

You work and if it is not recognised you are a big stupid
You are working and people take away your credit still you are the fool
You are working and the boss betrays, great! Now, you are a donkey
But you are working and it quenches your thirst then all the above is false.
Work for yourself, work for your passion, 
put your efforts, not your emotions.
From tail to head everyone is suffering
The scolding you get they are receiving
Frustration, insult just are to hide their incapablities
Appreciation are only received after buttering. 
Do work! But only for yourself! #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

हिंदी में बिंदी लगा के
एक शब्द पूर्ण हुआ।
शब्दो के मेल से 
जीवन का संग्रह हुआ। 
भाषा बहुत अनूठी ये
लगा सभी भाषाओं को गले
अपना वर्चस्व रखती ये।
पहले स्कूल विद्यालय था
और टीचर शिक्षक 
किंतु हिंदी की महता इतनी
की सबको साथ लेकर 
मान अपना रखती ये।
वसुदेव कुटुम्बकम भारत के मूल्यों को
सार्थक करती ये। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

मैने देखी है दुनिया सबके आंखों से
सबने दिखाया ये गलत तो विश्वास किया
सबने बताया ये सच तो जान लिया।
मैने बात ये मानी की जो है जीवन में
वो है सब मेरे मार्गदर्शक।
लेकिन सब सोचा खुद से तो जाना
सबने सच और झूठ को तोड़ मरोड़ बताया
जिसकी जितनी इच्छा उतना ही बताया।
दिल खोल कर जिसको गले लगाया
उसको खुद के दिल में सुराख करता पाया।
जब जब विश्वास करने को मन आया
तब तब खुद को ठगा पाया।
मैने देखी है दुनिया सबके आंखों से। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

सोच समझ कर साथ दे किसिका
वक्त पड़ने पर खुद का साया भी
साथ छोड़ देता है। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

मौका, मोहब्बत और मौत एक बार ही मिलती है
दिल से जियो, जीवन में मस्त रहो।
जाने के बाद पलट कर अफसोस भी ना कर पाओगे। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

अपने रुतबे का धौंस दिखाते लोग
जाने क्या क्या कर जाते लोग।
मनमानी बात कर जाते लोग
सच को अनदेखा कर जाते लोग।
खुद को अच्छा बताते लोग
दूसरो पर उंगली उठाते लोग।
अपनी वाह वाही करने में
दूसरो को नीचा दिखाते लोग।
क्या कैसे क्यों सब भूल जाते लोग। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

दर्द देने पर गर कराह निकल जाए 
तो जालिम के खिताब के हकदार हो तुम।
जीवन में कुछ ना कर पाए अच्छा
तो गुनहगार हो तुम।
सोच के देखो, झांको खुद में
टटोल कर अपना वजूद
संभालो खुद को।
ऐसा न हो की वक्त रेत की तरह फिसल जाए
बंद करके अपनी मुट्ठी थामो लम्हों को।
जीवन अपना सार्थक कर करना 
करना बड़ो को नमन। #व्यथित_परिवर्तन

Archana Chaudhary"Abhimaan"

कान का कच्चा होना
और जरूरत से ज्यादा अच्छा होना
व्यक्ति को ले डूबता है।
हमेशा माफ करना 
और चुपचाप सब कुछ सहना 
असहनीय पीड़ा देता है।
सबसे अच्छा, सबसे मस्त
रहो इतना व्यस्त की
ना डूबना पड़े, ना सहना। #व्यथित_परिवर्तन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile