Find the Best सिगरेट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिगरेट से होने वाले कैंसर के लक्षण, आपको सिगरेट जलानी है, पीवे है सिगरेट आवारा, पीता है सिगरेट, पीवे है सिगरेट,
madhusudan
Unsplash rakib say.. आंखे सुर्ख लाल होती है सिगरेट शराब पीने वालों की..... my replay... रकीब ने अभी दुनिया नहीं देखी इसने आशिक की आंखे नहीं देखी ©madhusudan https://youtube.com/@madhusudansharma7803?si=h1a8Q3ls5rI_Zmjb #snow #Rakib #सुर्ख #लाल #आशिक #आंखें #दुनिया #सिगरेट #शराब # शायरी लव लव शायरी हिंदी में
virender singh
खेल दोनों का चले तीन का दाना न पड़े सीढ़ियाँ आती रहें साँप का ख़ाना न पड़े देख मे'मार परिंदे भी रहें घर भी बने नक़्शा ऐसा हो कोई पेड़ गिराना न पड़े मेरे होंटों पे किसी लम्स की ख़्वाहिश है शदीद ऐसा कुछ कर मुझे सिगरेट को जलाना न पड़े इस तअल्लुक़ से निकलने का कोई रास्ता दे इस पहाड़ी पे भी बारूद लगाना न पड़े रब्त की ख़ैर है बस तेरी अना बच जाए इस तरह जा कि तुझे लौट के आना न पड़े हिज्र ऐसा हो कि चेहरे पे नज़र आ जाए ज़ख़्म ऐसा हो कि दिख जाए दिखाना न पड़े उमैर नजमी #गजल #शेर #खेल #सांप #नक्शा #पेड़ #परिंदे #सिगरेट #पहाड़ी #ख्वाब #चेहरा #जख्म #mushaironkidunia ©virender singh #relaxation
पूर्वार्थ
सिगरेट के उपासकों के लिए 🧘 सिगरेट के उपासकों के लिए 🧘 सिगरेट अध्यात्म है, स्वभक्ति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए सिगरेट पथप्रदर्शक है , मार्ग से भटके हुए लोगों के लिए सिगरेट भरोसा है ,दिल टूटे आशिकों का सिगरेट जुड़ाव है,, सिगरेट। रसौ वै स: ,इस सूक्ति को सार्थक करती है अर्थात, सिगरेट रस रूप है। वह जाज्वल्यमान होते ही हम सभी को प्रेरित करती है कार्यों कि ओर ,वह सिद्ध करती है , उपनिषद की इस सूक्ति को " उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।" वह चित्रकार भी है ,हवा में उड़ता उसका धुआं अनेकानेक चित्रों का निर्माण करता है ,तितली मोर, न जानें क्या क्या, कभी कभी लगता है कि,सिगरेट ही पिकासो की अभिप्रेरणा रही होगी☺️ सिगरेट ,भेदभाव रहित है ,वह छुआ _ छूत ऊंच _नीच आदि कुरीतियों से कोसो दूर है कोई उसे राजमहल में ग्रहण करे ,या चौराहे पर कोई युवा करे या बुजुर्ग, वह सबके साथ समान व्यवहार करती है 😁 प्रातः। काल उठते हि जैसे हि वह मेरे अधरों से लगती है ,तो लगता है कि किसी नई नवेली नायिका ने अपने कोमल अधर मेरे अधरों पर आहिस्ता से रख दिए हों , और फिर कड़क आलिंगन करके इठलाती हुई , रसोई घर की तरफ चली गई हो ,💓 अंत में कहूं तो । सिगरेट वस्तु मात्र नहीं है । सिगरेट अंत है प्रारंभ का🤘😇 ©पूर्वार्थ #सिगरेट
Anuj Ray
सिगरेट और और.... हां, देख कर दुख जरूर होता है, कि अभी-अभी होठों से लगी थी और अभी, पैरों के तले, शायद वो बनी ही थी जलाके मसलने के लिए, शायद उसकी नियति यही थी। ©Anuj Ray #सिगरेट और और....
#सिगरेट और और....
read moresumeet raj
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को 👰 मगर कम्बखत धुंए ने तस्वीर बना डाली। 🚬 ©sumeet raj #Cigret🚬 #sumeetraj #सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को #मगर कम्बखत धुंए ने तस्वीर बना डाली।
Cigret🚬 #sumeetraj #सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को #मगर कम्बखत धुंए ने तस्वीर बना डाली।
read moreSakshi CHAUHAN
Priya Gour
क्यों फ्रिक को धुएँ में उड़ाते हो दोस्त, क्यों मौत को लबों से लगाते हो दोस्त, क्या जिंदगी से मोहब्बत खत्म हो गई तुम्हारी, जो सिगरेट के कस लगाते हो दोस्त, अपना पराया यही रह जाना है जानते हैं दोस्त, क्यों जीते जी अपनों को रुलाते हो दोस्त, मौत से इस कदर मजाक अच्छा नहीं दोस्त, क्यों यमराज को शाॅर्ट नोट पर बुलाते हो दोस्त, आज लगता होगा कस लगाकर तुम्हें अच्छा, कल इस लत से इतना लगेगा तुम्हें बंधा, फिर सच्चाई समझोगे तो भी नशा छोड़ नहीं पाओगे, तिल-2 तड़पता हाल होगा खुद नशे के करीब जाओगे, किये सारे प्रयास विफल होंगे कुछ ऐसे नशे में मस्त होगे, घर- परिवार की सुध बाद में पहले नशे का प्रबंध करोगे, कुछ ऐसे नशे में चूर हो अपने हाथों अपने रिश्तों का खून करोगे, समझोगे निकोटीन के तांडव को तब तक सबसे दूर होगे तुम, क्यों फ्रिक को धुएँ में उड़ाते हो दोस्त, क्यों मौत को लबों से लगाते हो दोस्त, क्या जिंदगी से मोहब्बत खत्म हो गई तुम्हारी, जो सिगरेट के कस लगाते हो दोस्त...। 🖤🖤 ©Priya Gour उफ़ ये नशा सच में है बुरा 🖤🖤 #सिगरेट #nojotowriters #15Feb 10:17
उफ़ ये नशा सच में है बुरा 🖤🖤 #सिगरेट #nojotowriters #15Feb 10:17
read moreVishal Dixit
सिगरेट सी लग रही है जिंदगी अब, आग लगाने से पहले ही धुआं वजूद बना जा रहा है #सिगरेट #जिंदगी #वजूद #हिंदी #yqbaba #yqdidi #yqhindiurdu
SURAJ आफताबी
खुद जल के राख में सोई हूँ मैं सिगरेट हूँ साहब जाने कितने लबों पर रोई हूँ #yqbaba #yqdidi #सिगरेट #life #yqquotes #zindagi #surajaaftabi