Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रंगबिरंगीकविताएँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रंगबिरंगीकविताएँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 8 Stories
    PopularLatestVideo

Rahim Singh

mute video

अनिता कुमावत

रंग बिरंगी कविताएं ये
हैं दिल के  जज़्बात अनकहे
कुछ अधुरी हसरतें 
जो कुछ नहीं कह पाते कभी
उसे कविता में ढूँढते हैं 
हकीकत से दूर बसी कहीं
ख़्वाबों की अजब दुनिया है
कुछ 'अश्क' हैं ,कुछ 'रश्क' हैं 
कुछ 'इश्क ' हैं ये कविताएं 
सिर्फ एक शब्द भर नहीं है ये 
प्रकृति का हरेक नज़ारा 
भी है कविता 
जीवन सार है कविता 
सारा संसार ही है 
एक रंग बिरंगी कविता ....
 #napowrimo 1/30
#रंगबिरंगीकविताएँ
#challenge 
#yqdidi

Nik Katara

रंग बिरंगी कविताएँ,

जब मैं अलग अलग रसों की कविता पढता हूँ तो लगता है कि मानो अभी जिंदगी में कुछ देखा ही नहीं,
क्यों कि सारी रचनाएँ अलग अलग लेखकों, कवियों, लेखिकाओं और कवियत्रीओं ने अपने अंदाज में पेश कि होती है,
सब का तरीका, सोच, व्यवहार और जिंदगी जीने का ढंग अलग होता है और वह उनकी रचनाओं में झलकता है,
इन रंग बिरंगी कविताओं को पढकर लगता है मानो अभी काफी सिखना बाकी है,
और मैं कहता हूँ कि लिखते रहो अभी तो और लिखना बाकी है। #napowrimo #रंगबिरंगीकविताएँ #challenge #yqdidi YourQuote Didi #yqdidi #yqthoughts

CM Chaitanyaa

रंग-बिरंगी कविताएँ जब आ बैठें ह्रदय कुसुम पर, 
अश्रु रस पी जाती हैं और लातीं कवि रस तुम पर।
 92/365
#yqdidi #yqhindi #kavitayen #napowrimo #2liner #hriday #रंगबिरंगीकविताएँ

Juhi Grover

रंग बिरंगे हमारे सपनों जैसी रंग बिरंगी कविताएँ, सपनों के पूरा न होने पर भी मार्ग नया दिखाएँ। कभी प्रात: रवि सी तेजस्वी बन प्रज्वलित कराएँ, कभी निशा की कालिमा खून के आँसू रुला जाएँ, कभी जीवन के उलझे बिखरे एहसास लिख जाएँ, कभी मृत्यु बन कर के यादों की रंगत बिखेर जाएँ। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #NAPOWRIMO #yqchallenge #bestyqhindiquotes #रंगबिरंगीकविताएँ

read more
रंग बिरंगे हमारे  सपनों जैसी रंग बिरंगी कविताएँ,
सपनों के पूरा  न  होने पर  भी मार्ग  नया दिखाएँ।

कभी प्रात: रवि  सी  तेजस्वी बन प्रज्वलित कराएँ,
कभी निशा  की कालिमा  खून के आँसू रुला जाएँ,
कभी जीवन के उलझे  बिखरे एहसास लिख जाएँ,
कभी मृत्यु बन  कर के यादों की रंगत बिखेर जाएँ।

कभी मिलन की  चाहत का रंग बन के मुस्का जाएँ,
कभी 'शिव कुमार बटालवी'  के  दर्द  सी चुभ जाएँ,
कभी 'पाश' की  कविता  बन क्रांतिकारी बना जाएँ,
कभी 'सुभद्रा कुमारी' जैसी निडर साहसी बन जाएँ।

कभी वन्दे मातरम् बन कर स्वतन्त्र भाव जगा जाएँ,
कभी जन गण मन  बन के तिरंगा झंडा लहरा जाएँ, 
कभी ज़िन्दादिल शहादत  बन गौरवान्वित कराएँ,
कभी जीते  जी अनोखा  अद्भुत  इतिहास रच जाएँ।

सुकून, बेेचैनी, भय, खुशी, गम को अल्फाज़ बनाएँ,
भाव निर्मित अल्फाज़ यहीं कविता बन कर इतराएँ,
सपने बेचती हैं ये  रंग बिरंगे एहसासों की कविताएँ,
साहित्य सृजन का रूप मान पढ़ी जाती हैं कविताएँ।

रंग  बिरंगे  हमारे सपनों  जैसी रंग  बिरंगी कविताएँ,
सपनों के  पूरा  न  होने  पर  भी  मार्ग  नया दिखाएँ। रंग बिरंगे हमारे  सपनों जैसी रंग बिरंगी कविताएँ,
सपनों के पूरा  न  होने पर  भी मार्ग  नया दिखाएँ।

कभी प्रात: रवि  सी  तेजस्वी बन प्रज्वलित कराएँ,
कभी निशा  की कालिमा  खून के आँसू रुला जाएँ,
कभी जीवन के उलझे  बिखरे एहसास लिख जाएँ,
कभी मृत्यु बन  कर के यादों की रंगत बिखेर जाएँ।

Nidhi Adhyaru

रंगबिरंगी कविताएँ,
किसी मे छुपा है प्यार 
तो  कई मे यादो का भंडार, 
किसी मे भावनाओ का बहाव,
तो कई सिर्फ विचार।
किसी मे अल्फाज का शृंगार,
तो कही शब्दो का मायाजाल।





 #रंगबिरंगीकविताएँ #challange #yqdidi #yqbaba

sanjana ranjan

रंग बिरंगी कविताएँ 
सब के मन को भाएँ 
दुनिया के हर चीज़ को अपने अंदर समाना
हर पंक्ति से कुछ न कुछ सिखाना 
हर कविता का अपना एक रूप होता है
कोई भावना्तमक तो कोई हास्यप्रद होता है
कोइ भड़काऊ तो कोई शांति फैलाने वाला होता है
हर कविता का अपना अंदाज़ है
सब के शब्द तीर होते है
हर इन्सान के दिल को काबू कर लेते हैं। #रंगबिरंगीकविताएँ#nopowrimo#challenge#yqdidi
1/30

Rajnish Shrivastava

रंगबिरंगी कविताएँ जीवन को सरल बनाती हैं 
मन में उठ रहे विचारों से कविता रसमय हो जाती है
तन्हाई में लिख कर कविता मन को आनन्दित करना है
कविता लिख कर जीवन के खालीपन को भरना हैं
 #रंगबिरंगीकविताएँ #challenge #yqdidi #yqbhaijan #napowrimo19 #yqtales


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile