Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घुमड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घुमड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 68 Stories

Bindu Sharma

Kumar Lalit

Vaishali Chauhan silent_soul_ Manish Bora (Mansh) tehzibasheikh👩‍💻 😍😘 ख्वाहिश 😘😍 #प्यार #lovd

read more
एक दिन ऐसा होगा कि की दिल होगा,प्यार होगा
धड़कन सांसे दिल दामन
सब होगा मेरे आंगन
फिर भी दिल को खलिश होगा
की एक दिन ऐसा होगा कि बस तू न होगा
नजरे तरसेंगी
घुमड़ घुमड़ यादो के भवरों में तू ही तू होगा
खुश होंगे हम....ओर सब होगा
लेकिन हाँ तन्हाइयो में शायद.......
....... तेरे साथ भी ऐसा ही होगा
 #NojotoQuote Vaishali Chauhan silent_soul_ Manish Bora (Mansh) tehzibasheikh👩‍💻 😍😘 ख्वाहिश 😘😍 #प्यार #lovd

Arun Sonare

ऐ आसमाँ से सटे बादल अब तो तुम आओ ना
इस सुखी सी धरा की बड़ी सी प्यास बुझाओ ना
घुमड़ घुमड़ घन घोर घटा बनकर तुम छाओ ना
कभी बून्द बून्द बारिशो सा,कभी जलधार बन गिर जाओ ना
ऐ आसमाँ से सटे बादल अब तो तुम आओ ना...
जून गई जुलाई जा रही,अब देर तुम लगाओ ना
गर्म तवे सी तपती धरा को शीतल तुम कर जाओ ना
ऐ आसमाँ से सटे बादल अब तो तुम आओ ना...
ऐ इंद्रदेव तुम भूलकर सारी गलतियों को हमे माफ़ कर जाओ ना
सुनकर सारी अर्जियों को अब तो पानी बरसाओ ना
ऐ आसमाँ से सटे बादल अब तो तुम आओ ना...
सुखी पड़ी है सृष्टि सारी, अब तो वृष्टि करवाओ ना
ऐ जल के देवता तुम अब तो तरस खाओ ना
ऐ आसमाँ से सटे बादल अब तो तुम आओ ना...
नदिया सुखी कुए सूखे इन फसलों को तड़पाओ ना
ये दीनदुखियों के दाता इंसानो संग पशु पक्षियों की प्यास बुझाओ ना
ऐ आसमाँ से सटे बादल अब तो तुम आओ ना... #mausam #barish #pani #badalbarse #mansoon

रजनीश "स्वच्छंद"

मैं पतझड़ गाऊंगा।। आज मैँ पतझड़ गाऊंगा, उमड़ घुमड़ मैं गाऊंगा। जो आस की जननी रही सदा, मैं अमर उसे कर जाऊंगा।, धरती बंजर ये बोल रही, #Poetry #kavita

read more
मैं पतझड़ गाऊंगा।।

आज मैँ पतझड़ गाऊंगा,
उमड़ घुमड़ मैं गाऊंगा।
जो आस की जननी रही सदा,
मैं अमर उसे कर जाऊंगा।,

धरती बंजर ये बोल रही,
चिड़िया भी मुख है खोल रही।
वीरान पड़े हैं बाग ये देखो,
डाली बिन पत्ते डोल रही।
मन मे आस लिए डोले,
अन्तर्मन भी खुल खुल बोले।
नवजीवन का संचार लिए,
बीज उड़े हौले हौले।
बगिया भी मन्द मुस्काती है,
श्रृंगारोत्सव की बेला है।
संग झूमेंगे उसके सहोदर भी, 
पता झूम रहा जो अकेला है।
दुख की बदली जब जब छाये,
आशाएं तभी पनपतीं हैं।
घना अंधेरा जो दिख जाए,
दीप-लौ तभी दमकतीं हैं।
जन्मोत्सव है आज आस की,
आज मैं जी भर गाऊंगा।
आज मैँ पतझड़ गाऊंगा,
उमड़ घुमड़ मैं गाऊंगा।
जो आस की जननी रही सदा,
मैं अमर उसे कर जाऊंगा।,

पतझड़ कहती, अवसान मेरा,
एक सुखद लाभ पहुंचाएगा।
जब भी होगी मेरी विदाई,
बादल भी घिर घिर छायेगा।
शुष्क धरा जल की बूदें,
भीनी महक जगाएगी।
निर्जीव पड़ी ये पत्ती भी,
यौवन पा कर शर्माएगी।
परम् सत्य है, गांठ बांध लो,
हर सुबह रात के बाद हुई।
मेरा चर्चा तो आम रहा,
जब नवजीवन की बात हुई।
एक सत्य पतझड़ बोली,
अवसान सुखद भी होता है।
सुबह तेरी होगी एक दिन,
क्यूँ पकड़ माथ तू रोता है।
इस परमसत्य की आभा में,
चमक चमक मैं गाऊंगा।
आज मैँ पतझड़ गाऊंगा,
उमड़ घुमड़ मैं गाऊंगा।
जो आस की जननी रही सदा,
मैं अमर उसे कर जाऊंगा।,

©रजनीश "स्वछंद" मैं पतझड़ गाऊंगा।।

आज मैँ पतझड़ गाऊंगा,
उमड़ घुमड़ मैं गाऊंगा।
जो आस की जननी रही सदा,
मैं अमर उसे कर जाऊंगा।,

धरती बंजर ये बोल रही,

Lata Sharma सखी

जबसे ये बारिशों के दिन आये है,
लगता है मन पर भी बदरा छाये हैं।

जब कभी देखते हैं हम ये बारिशें,
साथ में पलकों को भीगा पाये हैं।

काले काले बदरा जो न भी बरसे,
बाहर सूखे मगर अंदर नमी लाये हैं।

घुमड़ घुमड़ करते हुए काले बदरा, 
अंदर अजब सी हलचल मचाये हैं। 

क्यों सखी बारिश के दिन हैं आते,
ये बादल मन की प्यास जगाये हैं।

©सखी #baarish #बादल #दिल #

Poonam Aggarwal'मीता'

आंधी आंधी उड़ा ले गयी
मेरे कुछ धूमिल ख्वाबों को-
मेरे मन में उमड़ घुमड़ कर
ये काली घटाएं
अरमां मेरे मिटा देती हैं, 
मेरी कामनाओं को
एक नश्तर की तरह
मेरे ही सीने में चुभो
लहू से भर देती हैं,
मैं निस्तेज जिस्म लिए
एक शून्य को ताकती
रह जाती हूँ,
जो सिर्फ मेरी आंखों के 
समक्ष काले काले बादलों
को ला नृत्य प्रस्तुत करती हैं,
मेरे मन मे उमड़ घुमड़ कर
ये काली घटाएं...........!! #आंधी#कामनाये#अरमां#घटाएं
#nojotohindi#nojotopost#nojotopoetry

Vijay tomar

नदी का किनारा हो। साथ बस तुम्हारा हो ।। चाँदनी सी रात हो । तुम मेरे पास हो।। हाथो में हाथ हो ,उम्र भर की बात हो।। लब थरथराये हो,दिल पास आये हो।। लब्ज कोई आये ना,इसारो में बात हो ।। #Books #Poetry #Quotes #Art #Photography #DigitalArt #Movies

read more
  नदी का किनारा हो।
साथ बस तुम्हारा हो ।।
चाँदनी सी रात हो ।
तुम मेरे पास हो।।
हाथो में हाथ हो ,उम्र भर की बात हो।।
लब थरथराये हो,दिल पास आये हो।।
लब्ज कोई आये ना,इसारो में बात हो ।।

Soni Singh

read more
फिल्मों में पता नहीं कैसे टक्कर लगने से प्यार हो जाता है 🤔
यहां तो माथा सूज गया है 😞
घुमड़ हो गया घुमड़ 😞

Sarika Mishra

ये काली घटाओं का घुमड़ घुमड़ कर बरसना
ये पंछियों का चहकना ये भौरों का गुनगुना 
ये मद्धिम मद्धिम सी बयार का इठला कर बहना
ये बम भोले की गूँज का मंदिरों मे गूंजना
ये सावन के झूलों का आंगनों मे बस जाना
मेहंदी की खुशबू ये आलता का लग जाना
सुहागन के हाथों मे चूड़ियों का खनखना
मंगल गीत का  हर आँगन मे बजना
 ऐ सावन हर बरस अपनी बहार लाना 
 सावन #nojoto #nojotohindi  #poetry #sawan #books #kavishala #quotes #thoughts #love

Sarika Mishra

ये काली घटाओं का घुमड़ घुमड़ कर बरसना
ये पंछियों का चहकना ये भौरों का गुनगुना 
ये मद्धिम मद्धिम सी बयार का इठला कर बहना
ये बम भोले की गूँज का मंदिरों मे गूंजना
ये सावन के झूलों का आंगनों मे बस जाना
मेहंदी की खुशबू ये आलता का लग जाना
सुहागन के हाथों मे चूड़ियों का खनखना
मंगल गीत का  हर आँगन मे बजना
 ऐ सावन हर बरस अपनी बहार लाना 
 सावन #nojoto #nojotohindi  #poetry #sawan #books #kavishala #quotes #thoughts #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile