Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best anintrovertsdiary Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best anintrovertsdiary Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ani and alex, todge ani upay in marathi, dil che shayari ani dil che photo dawnlod, life is beautiful amma ani kothaga 390, jawani phir nahi ani,

  • 1 Followers
  • 83 Stories
    PopularLatestVideo

AB

#anintrovertsdiary 🦋

read more
ये सिलसिले बस यूँ ही बने रहें,..
किसी न किसी बहाने से एक मुलाक़ात
खुद से रोज़ ही होती रहे,..
-अल्प© #anintrovertsdiary 🦋

AB

तुमको पता seasonal fruits और vegetables के जैसे ही life में भी सब seasonal और temporary होता है. मौसम, ऋतुएं, सुख, दुःख, हंसी, माज़क, काम, आराम, बचपन, struggle हमारी worries, हमारे celebrations, हमारे आसपास भीड़, हमारा अकेलापन सब कुछ. हम हमेशा ही एक से नहीं रहते ना. तो फिर ये बात हम हमेशा के लिए accept क्यूँ नहीं कर लेते ताकि life थोड़ा और easy हो जाये. हमारे आस-पास की चीज़ें जैसी हैं वह सब वास्तव में हमें वैसी नहीं दिखती. क्युंकि हमने कभी उन्हें वैसे देखा ही नहीं जैसे उन्हें देखा जाना चाहिए था या फिर वे वास्तव में थी. #anintrovertsdiary

AB

_______________________________________________________

मेरा भय ही सदैव मेरी अज्ञानता का कारण बना रहा और इस तरह मेरी अज्ञातना मुझे भय की
ओर और ज्यादा धकेलती रही. परन्तु मैंने जाना साक्षात् अपने भय का आलिंगन कर लेने से ज्ञान
के अंकुर मस्तिष्क में फूट पड़ते हैं और अंधकार रूपी भय स्वतः हट जाता है. भय केवल और केवल
कल्पना मात्र है, आभासी है. जब तक हम अपने मन के प्रताप से अनभिज्ञ रहते हैं यह हमें केवल तब
तक ही जकड़ता है. आवश्यक है मेरे द्वारा अपने भीतर एक ऐसे ज्योतिरपुंज की स्थापना करना
जिसके तेज से मेरे ह्रदय में सत्य स्थान ले और मेरा परिचय वास्तविकता (वर्तमान) से हो पाए. 
©अल्प
________________________________________________________ #anintrovertsdiary

AB

______________________________________________________________

ज़िंदगी में जितने ज्यादा rejections मिलते हैं हमारा संघर्ष ( struggle ) उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है.
More rejections... More struggle. हमें दूरदर्शी बनकर इन्हें हमेशा positive way में लेना चाहिए. छोटी-मोटी
बाधाएं रोज़ आएँगी. ये हमें कमज़ोर ज़रूर बनाएंगी पर हमें कभी टूटना नहीं है. बस हमें धैर्य रखना है और शांति पूर्वक
विचार कर अपने बुद्धि और विवेक से विचार कर निर्णय लेने हैं. याद रहे मन को शांत करने के लिए गए decisions
Future में हमारे लिए problem बनते हैं जबकि शांत मन से लिए गए निर्णय हमारे सुख और संतोष का कारण बनते
हैं. Emotions में बहकर हम जो decisions लेते हैं उनका result कभी भी हमारे favour में नहीं होता.
Time की demand के according ही हमें हमेशा act और react करना चाहिए.
©अल्प 
______________________________________________________________ #anintrovertsdiary

AB

_____________________________________________________________

हमेशा ही हमारे समक्ष केवल और केवल दो विकल्प होते हैं 'करो या मरो' पंरतु गंभीर और विचलित
करने वाली बात यह है कि हम अधिकांश यहाँ से वहाँ और वहाँ से यहाँ इन दोनों के बीच ही झूलते रहते हैं.
इस तरह हम कर तो कुछ नहीं पाते हैं परन्तु हाँ धीरे-धीरे मर जरूर रहे होते हैं. यह सोचना या लिखना किसी
भी तरह से नकारात्मक और निराशा से भरा हो सकता है. परन्तु बार-बार स्वंय को यह याद दिलाते रहना
बहुत जरूरी है कि हमेशा ही हमारे समक्ष केवल और केवल दो विकल्प होते हैं 'करो या मरो'.
©अल्प 
_____________________________________________________________ #anintrovertsdiary

AB

©alps #anintrovertsdiary

AB

✿
__________

प्रायः तुमने सुना होगा
'ह्रदय परिवर्तन'...
      'मन परिवर्तन'
सुना क्या कभी...?
यदि नहीं सुना तो
विचार कीजिये और अपने
सभी विचारों को कुछ
समय के लिए स्थगित
कर दीजिये.

स्मरण कीजिये
ह्रदय परिवर्तन प्रक्रिया
क्यूंकि ह्रदय परिवर्तन से
ठीक पहले होता है

"मन परिवर्तन".
©अल्प
___________

✿ #anintrovertsdiary

AB

©alps #anintrovertsdiary

AB

शांत नदी वह आत्मा जिसमें इतना साहस हो कि वह हमारी सभी वेदनाओं को आत्मसात कर सकें उन्हें अवशोषित कर सकें. वो कहते हैं ना समझा तो सब देते हैं बस कोई समझने वाला चाहिये. कुछ ऐसा ही. ©अल्प #anintrovertsdiary

read more
✿~
_____________

अपनी अधिकांश
वेदनाओं से मुक्त होने का
एक ही उपाय है अंजुली में भर कर
प्रवाहित कर देना उन्हें पुरे मन से
किसी शांत नदी में ताकि वह पुनः
मन को कुरेद न पाए और 
न ही कारण बन पाए
ह्रदय आघात का.
©अल्प
_____________

✿~ शांत नदी वह आत्मा जिसमें इतना साहस हो कि वह हमारी सभी वेदनाओं को आत्मसात कर सकें उन्हें अवशोषित कर सकें. वो कहते हैं ना समझा तो सब देते हैं बस कोई समझने वाला चाहिये. कुछ ऐसा ही.
©अल्प 
#anintrovertsdiary

AB

~✿~
________

आभासी जगत में
आत्मिक रूप से किसी से
जुड़ना आरम्भ में जितना ही
सुखद होता है उतना ही
दुःखद होता है अंत.
आवश्यक है सदैव ही
अपनी चेतना को इतना
सक्रिय रखना कि
स्वंय का हित और अहित
दोनों ही ज्ञात हो सके.

©अल्प
________

~✿~ #anintrovertsdiary
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile