Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कपटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कपटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कपटी समानार्थी शब्द मराठी, कपटी मित्र मुहावरा, कपटी माणूस, कपटी,

  • 8 Followers
  • 8 Stories
    PopularLatestVideo

AbiR Jackson

दुख तब नही होता
जब पीठ पीछे बुराई करने वाला दुसरा हो
दुख तो तब होता है
जब बुराई करने वाला कोई अपना होता है। #अपने_कब_अपने_होते_हैं #पराया #कपटी #इन्सान_बदलते_हैं #दिखावा #अकेलापन #google #abirjackson

SAGUN (Manisha)

मेरी डूबती कश्ती को एक तिनके का सहारा मिला....
आंख खुली और किनारा मिलो दूर मिला...
सपनों के बौछार से मेरा मन हिला...
दुनिया की सच्चाई से होश और हवास कोसो दूर मिला......


#कपटी मित्र

©SAGUN (Manisha) #Save

Upare Shyam

एक कप-टी की संगत जिंदगी में बहोत अच्छी
होती है,मगर एक कपटी इंसान की बहोत ही बुरी,याद रखना। ©
★★★ #yqtai #yqbhaijan #yqdidi #yqbhaijan #yqbaba #life #कपटी #धोका

feeling

एक कपटी ☠️🧐की संगत से बेहतर है,
.
.
एक कप टी☕ ............... की संगत !

♣♠♣ #कपटी #कप_टी #चाय #चरित्र

Mr India

#opensky #कपटी इंसान #बात

read more
सारा मोहल्ला छान मारा, मिला ना मुझे एक खुद्दार इंसान
जिसे समझा मैंने भला अपना, वहीं निकला कपटी इंसान
:-Bharat Bhondekar #opensky #कपटी इंसान

J P Lodhi.

#कपटी चीनj

read more
कपटी चीन की चालाकियों को भुगत रही  मानवता खामियाजा,
एक दिन गुनहगार चीन को भुगतना तो होगा तबाही का हर्जाना

कोरोना के भयानक रौद्रारूप से इंसानों की धड़कने तड़प रही है,
इस वक्त मानवता के सीने में भी बदले की चिंगारी भड़क रही है।

खोखला करके रख दिया इसने सभी देशों की अर्थव्यवस्था को,
तंगहाली की दहलीज पर छोड़ दिया, खुशहाली की व्यवस्था को।

खेलकर इतना बड़ा भयानक खेल खुदको पाक साफ बता रहा है,
पड़ा ना उसको कोई फर्क और ना जरा भी अफसोस जता रहा है।

महामारी की ज्वाला तबाह करती जा रही मानवों के आशियाना,
नचा दिया है कपटी चीन ने कोरोना की बीन की धुन पे जमाना।
JP lodhi #कपटी चीनj

Manoj Verma

read more
एक बार एक संत अपने शिष्यों के साथ नदी में स्नान कर रहे थे | तभी एक राहगीर वंहा से गुजरा तो महात्मा को नदी में नहाते देख वो उनसे कुछ पूछने के लिए रुक गया | वो संत से पूछने लगा ” महात्मन एक बात बताईये कि यंहा रहने वाले लोग कैसे है क्योंकि मैं अभी अभी इस जगह पर आया हूँ और नया होने के कारण मुझे इस जगह को कोई विशेष जानकारी नहीं है |”

इस पर महात्मा ने उस व्यक्ति से कहा कि ” भाई में तुम्हारे सवाल का जवाब बाद में दूंगा पहले तुम मुझे ये बताओ कि तुम जिस जगह से आये वो वंहा के लोग कैसे है ?” इस पर उस आदमी ने कहा “उनके बारे में क्या कहूँ महाराज वंहा तो एक से एक कपटी और दुष्ट लोग रहते है इसलिए तो उन्हें छोड़कर यंहा बसेरा करने के लिए आया हूँ |”  महात्मा ने जवाब दिया बंधू ” तुम्हे इस गाँव में भी वेसे ही लोग मिलेंगे कपटी दुष्ट और बुरे |”  वह आदमी आगे बढ़ गया |

थोड़ी देर बाद एक और राहगीर उसी मार्ग से गुजरता है और महात्मा से प्रणाम करने के बाद कहता है ” महात्मा जी मैं इस गाँव में नया हूँ और परदेश से आया हूँ और इस ग्राम में बसने की इच्छा रखता हूँ लेकिन मुझे यंहा की कोई खास जानकारी नहीं है इसलिए आप मुझे बता सकते है ये जगह कैसे है और यंहा रहने वाले लोग कैसे है ?”

महात्मा ने इस पर फिर वही प्रश्न किया और उनसे कहा कि ” मैं तुम्हारे सवाल का जवाब तो दूंगा लेकिन बाद में पहले तुम मुझे ये बताओ कि तुम पीछे से जिस देश से भी आये हो वंहा रहने वाले लोग कैसे है ??”

उस व्यक्ति ने महात्मा से कहा ” गुरूजी जन्हा से मैं आया हूँ वंहा भी सभ्य सुलझे हुए और नेकदिल इन्सान रहते है मेरा वंहा से कंही और जाने का कोई मन नहीं था लेकिन व्यापार के सिलसिले में इस और आया हूँ और यंहा की आबोहवा भी मुझे भा गयी है इसलिए मेने आपसे ये सवाल पूछा था |” इस पर महात्मा ने उसे कहा बंधू ” तुम्हे यंहा भी नेकदिल और भले इन्सान मिलेंगे |”  वह राहगीर भी उन्हें प्रणाम करके आगे बढ़ गया |

शिष्य ये सब देख रहे थे तो उन्होंने ने उस राहगीर के जाते ही पूछा गुरूजी ये क्या अपने दोनों राहगीरों को अलग अलग जवाब दिए हमे कुछ भी समझ नहीं आया | इस पर मुस्कुराकर महात्मा बोले वत्स आमतौर पर हम आपने आस पास की चीजों को जैसे देखते है वैसे वो होती नहीं है इसलिए हम अपने अनुसार अपनी दृष्टि (point of view) से चीजों को देखते है और ठीक उसी तरह जैसे हम है | अगर हम अच्छाई देखना चाहें तो हमे अच्छे लोग मिल जायेंगे और अगर हम बुराई देखना चाहें तो हमे बुरे लोग ही मिलेंगे | सब देखने के नजरिये ( point of view in hindi ) पर निर्भर करता है ।

यही जिन्दगी का सार है |

Haleema Ali

👉तुम 
तो खामाखां ही बदनाम हो अपने मिज़ाज़ के👊 लिए,,,,
जिस दिन मिलोगे 
मेरे प्यार से,,,❤,
मिसाल ही बदल जाएगी,,,,!!
हलीमा,,✍ #कपटी #मोहब्बत
#Frtd #Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile