Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कविताये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कविताये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हरिवंशराय बच्चन की कवितायेँ, वीर रस की कवितायेँ, हरिवंश राय बच्चन की कवितायेँ, अटल जी की कवितायें, हिंदी कवितायेँ,

  • 5 Followers
  • 6 Stories
    PopularLatestVideo

नीता चौधरी

mute video

Ankitmotivation06

वादें टूट जाते हैं जब ख़ुशी देने वाले अपने तो होते ही है,
पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते !!
 --  
Ankitmotivation06 ✍️✍️✍️#Nojoto #Nojotoapp #Shayari #Poem #kavita #Poetry #Stories #Love #Motivation #शायरी #कविता #विचार #सफलता #कामयाबी #जोश #जूनून #ख़ुशी #देने #वाले #अपने #तो #होते #ही #है #गम #देने #वाले #भी #अजनबी #नहीं #होते #दिलकेअल्फाज #रूहकीआवाज #रूहकेलफ्ज #प्यार #कविताये #लक्ष्य  Shibani🌹 Internet Jockey Pooja Satyaprem Upadhyay Rashmi Jha ( Heart❤Drive )

Parasram Arora

आधुनिक कविता की खुदकशी

read more
मेरी प्राचीन कविताओं का  काव्यसंग्रह .जंगलगी  संदूक  की छत तोड़  अपने  अस्तित्व की की सुरक्षा  हेतु  मुझसे  गुफ्तगू  करना चाहता है .....परन्तु मैं तो व्यस्त रहा  निरन्तर  नए संदर्भो  और छंदो की तलाश में .....नतीजतन  पुरानी  पड चुकी  कविताये  उपेक्षित. होकर चलन से  बाहर  हो गई .....अबजबकि  सब कुछ  बदल चूका आधुनिकता के परिवेश में ..और  नई  कविताये  गर्भ से  आनेके लिए  छटपटा  रही   है ...लेकिन  अमर्यादित  भाषा  की आवारगी .देख  खुदकशी  के लिए मन बना रही है ........वे नवजात   आधुनिक  कविताये ...... आधुनिक कविता  की खुदकशी

भारतीय शाकाहार संघ अकोला

रमेश तोरावत जैन ---           एक परिचय रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वो तारीफे ऐ काबिल है। उन्होंने कई अवैध कत्लखानो को बंद कराया है और अहिंसा धर्म को बुलंद करने में अपनी ऊर्जा व्यय की है। अकोला के 83 कत्तलखानों की बंदी की मांग को ले कर उन्होंने जो आवाज उठायी थी उस की चर्चा विधानसभा के गलियारों तक हुई थी। इस के अलावा उन के कई और आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बने थे उन में

read more
It was raining outside रमेश तोरावत जैन ---


          एक परिचय


रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वो तारीफे ऐ काबिल है। उन्होंने कई अवैध कत्लखानो को बंद कराया है और अहिंसा धर्म को बुलंद करने में अपनी ऊर्जा व्यय की है। अकोला के 83 कत्तलखानों की बंदी की मांग को ले कर उन्होंने जो आवाज उठायी थी उस की चर्चा विधानसभा के गलियारों तक हुई थी। इस के अलावा उन के कई और आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बने थे उन में से प्रमुख है सरकार को चुल्लू भर पानी भेजना, शाकाहारी बनो बनाओ अभियान, विकल्प अभियान के अंतर्गत कसाइयो को रोजगार उपलब्ध कराना। उन के कार्यो की महिमा इतनी बड़ी की विविध भारती ने उन्हें अपने रेडियो स्टेशन पर आमंत्रित कर उन से हुयी बातचीत को प्रसारित किया। पशु रक्षा आंदोलन के साथ साथ रमेश तोरावत जैन एक गुणी लेखक और कवि भी है।उन की रचनाये सोशल मिडिया पर खूब रूचि से पढ़ी जाती है। उन का लेखन इतना सिद्धहस्त है की पाठक अंत तक रुकता ही नही। वे इंसानी भावनाओ को बड़ी ही कुशलता से अपनी कलम से कागज पर उतारते है।उन की कविताये दिल के भीतर तक उतर जाती है।यद्यपि वे मंच से कवि सम्मेलनों में कविता पाठ नही करते तद्यपि उनकी कविताओ का श्रोताओ को इंतजार रहता है। जीवन के रंगो को बखूबी उकेरती उनकी अदभुत् कविताये किसी भी इंसान को भीतर तक आंदोलित कर देती है। रमेश तोरावत जैन के पूर्वज मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर जिले के ( सलूंबर ) है।करीब 80 साल पहले राजस्थान से अकोला आये श्री बीसा नागेन्द्र ( नागदा ) दिंगबर जैन समाज से ताल्लुक रखने वाले इन के पूर्वजो ने अपने मधुर और स्नेहपूर्ण व्यवहार से एक अलग ही छवि निर्माण की है। रमेश तोरावत जैन को कई राजनैतिक दलो में शामिल होने का न्यौता मिलता रहता है मगर ये विनम्रता से इंकार कर देते है।ये परम् मुनि भक्त है और साधू संतो की सेवा इनका विशेष शगल है।


सौ. नेहा अरुण शर्मा


       नागपुर रमेश तोरावत जैन ---


          एक परिचय


रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वो तारीफे ऐ काबिल है। उन्होंने कई अवैध कत्लखानो को बंद कराया है और अहिंसा धर्म को बुलंद करने में अपनी ऊर्जा व्यय की है। अकोला के 83 कत्तलखानों की बंदी की मांग को ले कर उन्होंने जो आवाज उठायी थी उस की चर्चा विधानसभा के गलियारों तक हुई थी। इस के अलावा उन के कई और आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बने थे उन में

भारतीय शाकाहार संघ अकोला

read more
रमेश तोरावत जैन ---


          एक परिचय


रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वो तारीफे ऐ काबिल है। उन्होंने कई अवैध कत्लखानो को बंद कराया है और अहिंसा धर्म को बुलंद करने में अपनी ऊर्जा व्यय की है। अकोला के 83 कत्तलखानों की बंदी की मांग को ले कर उन्होंने जो आवाज उठायी थी उस की चर्चा विधानसभा के गलियारों तक हुई थी। इस के अलावा उन के कई और आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बने थे उन में से प्रमुख है सरकार को चुल्लू भर पानी भेजना, शाकाहारी बनो बनाओ अभियान, विकल्प अभियान के अंतर्गत कसाइयो को रोजगार उपलब्ध कराना। उन के कार्यो की महिमा इतनी बड़ी की विविध भारती ने उन्हें अपने रेडियो स्टेशन पर आमंत्रित कर उन से हुयी बातचीत को प्रसारित किया। पशु रक्षा आंदोलन के साथ साथ रमेश तोरावत जैन एक गुणी लेखक और कवि भी है।उन की रचनाये सोशल मिडिया पर खूब रूचि से पढ़ी जाती है। उन का लेखन इतना सिद्धहस्त है की पाठक अंत तक रुकता ही नही। वे इंसानी भावनाओ को बड़ी ही कुशलता से अपनी कलम से कागज पर उतारते है।उन की कविताये दिल के भीतर तक उतर जाती है।यद्यपि वे मंच से कवि सम्मेलनों में कविता पाठ नही करते तद्यपि उनकी कविताओ का श्रोताओ को इंतजार रहता है। जीवन के रंगो को बखूबी उकेरती उनकी अदभुत् कविताये किसी भी इंसान को भीतर तक आंदोलित कर देती है। रमेश तोरावत जैन के पूर्वज मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर जिले के ( सलूंबर ) है।करीब 80 साल पहले राजस्थान से अकोला आये श्री बीसा नागेन्द्र ( नागदा ) दिंगबर जैन समाज से ताल्लुक रखने वाले इन के पूर्वजो ने अपने मधुर और स्नेहपूर्ण व्यवहार से एक अलग ही छवि निर्माण की है। रमेश तोरावत जैन को कई राजनैतिक दलो में शामिल होने का न्यौता मिलता रहता है मगर ये विनम्रता से इंकार कर देते है।ये परम् मुनि भक्त है और साधू संतो की सेवा इनका विशेष शगल है।


सौ. नेहा अरुण शर्मा


       नागपुर

vishal patil

तुम्हारी तस्वीर ऐसी बनाऊँगा मैं की सबका खयाल बन जाओगे तुम,मेरे खाव्ब को छोड़ ही दो औरो के सपनों में आओगे तुम.... अपनी कविताओं से तुम्हे कुछ ऐसा बयां करेंगे हम की बिना देखे ही सब की धड़कन हो जायेगी नम...
v.p #NojotoQuote ख़याल
#धड़कन #कविताये


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile