Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best महापर्व Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best महापर्व Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about महापर्व पर्युषण आज से, आत्मशुद्धि के महापर्व, महापर्व छठ का गीत, महापर्व का गीत, महापर्व का गाना,

  • 13 Followers
  • 14 Stories

Mukesh Poonia

#holikadahan #होली का ये #महापर्व आपके जीवन में अंनत #सुख, #समृद्धि व अनेकानेक खुशियां लेकर आए, #होलिका माता आपकी हर मनोकनाए पूरी करे...!! आपको और आपके परिवार को होली के पावन पवित्र #त्यौहार की बहुत बहुत बधाई एवं #शुभकामनाएं...!! #विचार

read more

Neetish Patel

क्या खूब सुनाई देते है हमको
ये गठबंधन के गड़बड़झाले 
जब सरकार बनाने की खातिर 
मिल जाते है दो नेता बड़बोले 
अलग अलग विचारधारा के साथी 
जब एक मंच पर चढ़ जाते है
जोर सोर से इक दूजे की अच्छाई 
भोली भाली जनता को सुनाते है
कितने बिछडों को मिलवाता है
जब लोकतंत्र का महापर्व आता है  #गठबंधनगड़बड़ #गठजोड़ #नेता #महापर्व #yqbaba #yqdidi #hindiquotes

Suyash

सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ कल से शुरू हो गया है । छठ के प्रत्येक दिन का अपना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । #छठ #महापर्व #छठ_महापर्व #छठपूजा #chathpuja #biharjharkhandup #chath #suyashfestival

read more
सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ
कल से शुरू हो गया है । छठ के प्रत्येक दिन
का अपना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ
कल से शुरू हो गया है । छठ के प्रत्येक दिन
का अपना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है ।

#छठ #महापर्व #छठ_महापर्व #छठपूजा #chathpuja #biharjharkhandup #chath #suyashfestival

Pratap

एक ऐसा त्यौहार जो चार दिन चलता है, कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती और जबरन उगाही भी नहीं ! शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकना पड़ता, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है! उंच - नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है, राजा रंक एक कतार में खड़े होते है, समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है, प्रकृति के ऐसे महा पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें...
🙏🙏🙏

©Pratap #chhathpuja #महापर्व #छठ Dhyaan mira

Raj

Happy Chatth Puja@Raj

©Raj #छठपर्व #महापर्व

गिरिश थपलियाल

आस्था का #महापर्व #छठ #पूजा की #हार्दिक शुभकामनाएं #nojotophoto

read more
 आस्था का #महापर्व #छठ #पूजा की #हार्दिक शुभकामनाएं

SNM

रिश्तों का महापर्व है ये

एक अजीब सी डोर
खींचती है अपनों को
जब घर के आंगन में
आस्था के फूल खिलते हैं।

चार पैसे कमाने गया शहर
सब छोड़के आ जाता है
भूल के दुख, हजारों दर्द
भक्ति की धुन में रम जाता है।

चार दिनों का मेला यह
घर-घर में सजता है
जहां खाने को रोटी नहीं
वहां भी घी के दीये जलता है।

छठ पूजा की महिमा
अपरम्पार है सदियों से
आंखों में अपनापन की लौ
जल रही है दौड़ियों से।

प्यार है ये, पर्व है ये
रिश्तों का महापर्व है ये
खत्म न हो इसकी महक कभी
मिट्टी का अटूट कर्ज है ये। #छठ, #छठपूजा, #आस्थाकापर्व, #अपनापन, #महापर्व, #संजीतमिश्रा

Gyani Baba

read more
लोकतंत्र के इस महापर्व में
 आप अपना मत अधिकार के रूप में नहीं
 हथियार के रूप में प्रयोग करिए
 और आने वाले इस लोकतंत्र के महापर्व
 मैं अपनी सहभागिता दर्शाइए

 #NojotoQuote

कुमार ललीत

राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

read more
bharat quotes  सांस का हर सुमन है, वतन के लिए 
जिन्दगी ही हवन है , वतन के लिए 
कह गयी फासियो में फंसी गर्दने 
यह हमारा नमन है , वतन के लिए !
                         कुँअर साहब

राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस की सभी 
देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं,
महापर्व पर दुआ है हम सब देशवासी
ऐसे ही प्यार मोहब्बत से राष्ट्रहित में
भागीदारी निभाते रहें,  वन्दे मातरम राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

rkrahulrajak

पटना के घाट पे सोहेला बजनवा
देखि के छठ पर्व हरशेला मोर मनवा 
करब सईयां हमहू एही छठ के परबिया 
सांझे भोरे दोहराई देहब छठ के अर्घिया ।। #NojotoQuote (in collaboration with divyasharma)
#छठपूजा 
#छठस्पेशल #महापर्व #nojotoquotes #rkrahulrajak #divyasharma #kalakaksh #kavishala
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile