Find the Best unkahikahaniya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthiking with love quotes, love quotes for hike, i love hiking quotes, shikshaprad kahaniya in hindi with pictures, quotes about hiking with friends,
vikrajgill
Year end 2023 गुमशुदा तेरी नजरो से हम हो गए तो क्या तेरी बनाई दुनिया से हम खो गए तो क्या तूने भी कहां इतना अपना पन जताया था हम भी थोड़े से पराए हो गए तो क्या ©vikrajgill #Yaad❤️ #sad_feeling #Tuttedil #unkahikahaniya
Yaad❤️ #sad_feeling #Tuttedil #unkahikahaniya
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ उसने मेरे किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया , फिर उसने कहा कि अब तुमने अपनी बात कर ली ना ,अब जाओ , निराश होकर मैं ज्यों ही वापस लौटने लगा , मुझे उसकी कही बातों में कुछ कश्मकश दिखी क्यों की मुझे जाने के लिए कहने पर उसने अपना चेहरा दूसरी तरफ फेर लिया था , कुछ कदम चलने पर मेरी धड़कनें तेज होने लगी , मुझे बस एक ही आस थी कि काश वो मुझे रोक ले , अचानक उसने मुझे आवाज़ दी , मुझे लगा जैसे मुझे भ्रम हो रहा था और मैं बढ़ता जा रहा था , कुछ पल बाद मेरे सीने पर किसी की हाथों की बंदिशें थी , जब मैं मुड़ा अश्रुओं के सागर दोनों छोर से छलक उठे , सोनम मेरे बाहों में कैद होकर मुझमें खो गई थी | " क्या दास्तां थी जानेमन ,जिस पल में तेरा ज़िक्र किया , ख्वाबों के आडंबर को , शब्दों का एक रूप दिया , ढल गया वो चांद मेरा , रात के उस दौर पर , जब चली गई थी तू , मुझको अकेला छोड़कर , वास्तव में तू सनम , होती तो मंज़र और था , कुछ और किस्सा लिखता मैं , जीवन के इस मोड़ पर " ।। "जरूरी नहीं हर कहानी अपने खूबसरत अंजाम तक पहुंचे " The End ...................................... part 15 ©Umesh kumar #Nojoto #unkahikahaniya #beingoriginal #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #Poetry #writer #poem Ruchika Sudha Tripathi SHWETA DAYAL SRIVASTAVA Miss Poonam.PP deepshi bhadauria
#unkahikahaniya #beingoriginal #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story Poetry #writer #poem Ruchika Sudha Tripathi SHWETA DAYAL SRIVASTAVA Miss Poonam.PP deepshi bhadauria
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ मैंने सोनम से बात करने की कोशिश की ,मगर वो मेरी बातों का जवाब नहीं दे रही थी , और वापस लौट गई , मैं थोड़ा मायूस था कि उसने मुझसे एक बात तक नहीं की ,मगर मैं इस बात से ज्यादा खुश था कि अब मुझे पता था कि सोनम से कहां मिल सकता हूं , अब अंधेरा हो चला था और मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया , मैं वापस घर लौट आया , और अपने में आराम करने लगा ,मुझे कब नींद आ गई कुछ पता नहीं चला , खैर सुबह मेरे मन में बस एक धुन गूंज रही थी , कैसे सोनम से बात की जाए ? क्या वो मुझसे बात करेगी ? ऐसे ढेरो सवाल मेरे अंदर चल रहे थे , जब दोपहर हुई तब उससे मिलने के इरादे से अस्पताल पहुंचा , मैंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया , मैं बाकी सब से पूछते - पूछते आगे बढ़ रहा था ,उसे भी अब आभास हो चुका था कि मैं उससे मिलना चाहता हूं , तकरीबन आधे घंटे बाद सोनम ने मिलने के लिए अस्पताल के कैंटीन में बुलाया , जब वो वहां पहुंची तब उसने आते ही पूछा - कहो क्या बात है? क्यूं आए हो मुझसे मिलने ? मैंने कहा - मुझे तुमसे दोस्ती करनी है ,मेरे पिछले बर्ताव के लिए मुझे माफ़ कर दो , वो खामोशी से बैठी रही.......... to be continued part. 14 ©Umesh kumar #beingoriginal #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense #Love Pooja Udeshi Anshu writer Ruchika Sanju Singh Huma Malik
#beingoriginal #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense Love Pooja Udeshi Anshu writer Ruchika Sanju Singh Huma Malik
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ अगली सुबह से मैंने सोनम को ढूंढने का प्रयास शुरू किया , उससे अपने किए बर्ताव के लिए माफी भी मांगनी थी , सुबह से अब दोपहर हो चली थी ,उस चिलचिलाती धूप में अब चलना मुश्किल हो रहा था ,पर मुझपर सोनम को ढूंढने की जैसे सनक सवार थी , मैं उसे लगातार यहां वहां तलाश करता रहा , कुछ और दूर चलने के बाद मुझे चक्कर आ गया , जब मुझे होश आया तब मैंने खुद को अस्पताल में पाया , मैंने जब वहां के लोगों से पूछा कि मैं यहां कैसे आया - उन्होंने बताया कि तुम सड़क पार करते हुए बेहोश ही गए थे और वहां किसी गाड़ी से दुर्घटना होते हुए बचे ,कुछ लोगों ने तुम्हे यहां पहुंचाया , मेरे मन में बस एक बात ही गूंज रही थी कि कैसे भी मैं सोनम से मिल जाऊं, जब शाम हुई तब एक नर्स कुछ दवाईयो और इंजेक्शन के साथ सामान्य कक्ष में दाखिल हुई , मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया ,पर जब वो मेरे करीब आयी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ , वो सोनम ही थी जिसे मैंने कहां - कहां नहीं ढूंढा , जब उसकी नजर मुझ पर पड़ी, तब वो एक पल को थम सी गई ... फिर उसने मुझे नजरअंदाज करने की कोशिश की , जैसे वो मुझे जानती ही ना हो ........... to be continued ..... part 13 ©Umesh kumar #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense #Love #Feel Neha Bhargava (karishma) Ishani Dwivedi Vijay Prajapati जलते आंसू mansi sahu
#unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense Love #Feel Neha Bhargava (karishma) Ishani Dwivedi Vijay Prajapati जलते आंसू mansi sahu
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ भागते हुए मैं सड़क के किनारे पहुंचा , वहां मैंने सोनम की एक झलक देखी थी , सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बाच वो मेरी आंखों से ओझल हो रही थी , मैंने जोर से आवाज लगाई - सोनी........ रास्तों पर गुजरती गाड़ियों में मेरी आवाज़ गुम सी हो गई और वो कहीं अदृश्य हो गई , मैं उसी रेस्टोरेंट में अपनी मेज पर लौट आया , मेरे खाने का आर्डर भी अब आ चुका था , मैंने अपना खाना खा कर वापस घर को आ गया , कुछ वक़्त आराम करने के बाद ,आज के उस पल को याद करने लगा , क्या सचमुच वो सोनम ही थी , क्या मैं उससे फिर मिल पाऊंगा , फिर तभी अचानक मुझे याद आया कि आखिर मैंने सड़क पर उसे किस नाम से बुलाया था ..." सोनी ..". मैं खुद में सोचने लगा मैंने सोनम को इस नाम से क्यूं आवाज़ दी ! शायद मैं सोनम में अब सोनी को ढूंढने लगा था , क्यों कि वो जब मुझसे मिली थी तब उसने सोनी की कुछ आदतों को खुद में समा लिया था , पर मैं अब उससे मिलना चाहता था , ताकि हम अच्छे दोस्त बन सके ,जो भी हुआ इसमें उसकी तो कोई गलती नहीं थी ,और इसी तरह रात भी ढल गई। ....to be continued ....part 12 ©Umesh kumar #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #Love #suspense #Memories Anshu writer Sheetal Kumari kiran kee kalam se Barkha Sanam shona
#unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer Love #suspense #Memories Anshu writer Sheetal Kumari kiran kee kalam se Barkha Sanam shona
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ मैंने उस हादसे को भुलाने की बहुत कोशिश की ,मगर मैं नाकाम रहा, कहते है न वक़्त हर ज़ख्म को भर देता है और धीरे - धीरे उस लम्हें को खुद से अलग करने के प्रयास में कामयाब होने लगा , मैं अपनी दिनचर्या में वापस आ गया ,कई महीने बीत गए मेरी सोनम से कभी मुलाक़ात नहीं हुई , बस मैं और मेरा काम ,मैं अब खुद को इस माहौल में ढाल चुका था , मुझे अब देर रात तक काम करने की आदत पड़ चुकी थी , मगर अब किस्मत को कुछ और ही मंजूर था , अंतरराष्ट्रीय व्यापार में गिरावट के कारण, मेरी कंपनी में कुछ दिनों की कारखाना बंद की घोषणा हुई , मेरे समयकाल की सारणी बिल्कुल बदल गई , मेरा घर में वक़्त बिताना अब मुश्किल हो चला था , मैं एक रोज घर से बाहर निकल आया और कुछ खाने के लिए एक रेसटोरेंट पर रुक गया , मैं अपना ऑर्डर दे कर, अपनी मेज पर खाने का इंतजार करने लगा , तभी अचानक मेरी नजर सड़क की ओर पड़ी और मैं दौड़ पड़ा ............... to be continued. ... part 11 ©Umesh kumar #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense #Love #Feel Ruchika Anshu writer Swati Srivastava Sanam shona Sheetal Kumari
#unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense Love #Feel Ruchika Anshu writer Swati Srivastava Sanam shona Sheetal Kumari
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ " सोनी " के जाने से मानो, मेरे जीने की आस ही नहीं रही , उस पल में वक़्त जैसे थम सा गया हो , मेरी इन्द्रियां किसी भी परिस्थिती की प्रतिक्रिया देने में असमर्थ लग रही थी , मेरे हाथ - पैर ,मेरा शरीर सुन्न पड़ चुका था , काफी देर बाद मैंने अपना होश संभाला और अपने घर की तरफ बढ़ने लगा , समय बहुत हो चुका था जिस वजह से सड़क पर भी गहरा सन्नाटा था , अन्ततः मैं अपने घर की दहलीज तक पहुंच गया , अंदर जाकर मेरी नजर सामने की दीवार पर पड़ी, उस दीवार पर टंगी एक घड़ी ने मुझे वक़्त से साक्षात्कार करवाया , सुबह के चार बज चुके थे , मैं उस हाल में अपने कमरे में जाकर बिस्तर पर लेट गया , मेरी आंखे एक टक ऊपर उस पंखे को निहार रही थी , मन में बहुत कुछ चल रहा था , "कुछ बोल दो , कुछ पूछ लो , क्या इतना हक मेरा नहीं , रूठ मुझसे क्यों गए , क्या मैं अब तेरा नहीं , क्या हुई खता मुझे तो बता , क्यों दूर मुझसे हो गए , मुंह फेर कर बैठे हो तुम , क्या मन तुम्हारा भरा नहीं , और कितना है गिला ,मुझसे मिल के दूर कर , बोल भी दे अब मुझे ,क्यों मेरा तू रहा नहीं " ।। to be continued ............ part 10 ©Umesh kumar #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #Poetry #Love A G Birajdar Urvashi Kapoor Sudha Tripathi Swati Srivastava Sakshi Dhingra
#unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer Poetry Love A G Birajdar Urvashi Kapoor Sudha Tripathi Swati Srivastava Sakshi Dhingra
read moreUmesh kumar
#unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense Poetry Love A G Birajdar Anshu writer Pooja Udeshi Sakshi Dhingra SHWETA DAYAL SRIVASTAVA
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ एक बार एक खूबसरत शाम हम दोनों उसी दरिया किनारे बैठे बातें कर रहे थे , मैंने सोचा आज " सोनी "को अपने दिल की बात बता दी जाए , मुझे मालूम था कि उसका जवाब " हां" हो सकता है , मगर फिर भी मैं ये बात पूछने में घबरा रहा था , फिर जैसे - तैसे हिम्मत करके बोला -- "सोनी" मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं , तुम्हें अपना बनाना चाहता हूं , क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो? "सोनी " ने जो किया उसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, वो रोने लगी और रोते हुए भारी आवाज़ में बोली - मैं तुम्हारे प्यार के काबिल नहीं हूं , मैंने तुम्हे धोका दिया है , मैंने पूछा - धोका, कैसा धोका ? "सोनी" बोली- वो मेरे बचपन की दोस्त "सोनी" नहीं है, किसी के कहने पर वो "सोनी " बनी थी , मेरे पैरों तले मानो जमीन ही खिसक गई ! मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा था , वो बस रोए जा रही थी , मैंने फिर उससे पूछा - आखिर कौन हो तुम ? ,और तुमने ये सब किसके कहने पर किया ? उसने बोला - मैं सोनम हूं , और सोनी बनने के लिए उसे मेरी बचपन की दोस्त "" सोनी" ने कहा था , मेरे सब्र का बांध अब टूट चुका था ....... to be continued. part 8 ©Umesh kumar #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense #Love अब्र The Imperfect Pooja Udeshi Asha...#anu Barkha ucholiya princesss
#unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense Love अब्र The Imperfect Pooja Udeshi Asha...#anu Barkha ucholiya princesss
read moreUmesh kumar
✒️unkahi kahaniya🖊️ हर पल में खुशियों की बहार थी , मेरा हर दिन ,मेरी हर शाम बस सोनी ही बन चुकी थी , हम अक्सर मिलने लगे , मेरे काम से आने के बाद हम सरा वक़्त साथ में बिताते ,ढेर सारी बातें करते , बचपन के किस्से ,और बहुत कुछ , जिंदगी मानो जैसे एक खुशनुमा ख्वाब सी लगने लगी थी , कई दिन यूहीं गुजर गए और हम एक दूसरे से काफी रूबरू हो गए , सोनी और मैं तो बचपन से ही साथ रहना पसंद करते थे , मगर उस समय प्यार की ना तो समझ थी और ना ही कोई चाह , हमें मालूम था तो बस इतना कि हमारी दोस्ती हरदम बरकरार रहे , उसी चाहत की तलाश में में आज तक उसे ढूंढता रहा था , और यकीनन उस रब ने "सोनी "को मुझसे मिला दिया , हमारे उन खास बिताए दिनों की एक छोटी सी झलक --- "तुम जैसे एक लौ शमा की , परवाना बन उसमें जल जाऊं , तुम पावन मनमोहक कविता , मैं उसका अंदाज़ कहलाऊं, तुम सुरमई सी रात रागिनी , मैं शीतल पवन बन जाऊं , मेरी धड़कन तुम बन जाओ , तुममें सांसे मैं भर जाऊं ," . . " सुहाना सफर जिन्दगी का, संग तुम्हारे गुजर जाए , रुके ना ये सिलसिला मदहोशी का ,ये सुरूर बस बढ़ता जाए" . to be continued. part 7 ©Umesh kumar #Nojoto . . #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense #Poetry #Shayari Pooja Udeshi Anshu writer Sanju Singh Yamini Thakur Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio
. . #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #suspense Poetry Shayari Pooja Udeshi Anshu writer Sanju Singh Yamini Thakur Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio
read more