Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निग़ाहें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निग़ाहें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 15 Stories

Dr Manju Juneja

उसकी हर बात में कुछ तो अलग है यारो 
जो उसको ओरो से यूँ  अलग बनाती है 
जब भी देखता हूँ निग़ाहें थम सी जाती है 
भीड़ में भी सबसे  वो जुदा नजर आती है

©Dr Manju Juneja #उसकीहरबातमें #कुछ #अलग #निग़ाहें #थमजातीहै #जुदा #ओरोसे #अशआर #nojotoshayri #nojotohindi

Rishika Srivastava "Rishnit"

#hindiwritings #नयन #काजल #निग़ाहें #Rishika Pramodini mohapatra SIDDHARTH SHENDE Swati Tyagi Ana pandey

read more

Dr Manju Juneja

निगाहें  क़ातिल निग़ाहें मेरे यार की  ..
जब भी उठती है, दिल के पार उतर जाती है ।
बड़ी मुश्किल से संम्भलता है दिल ,
 कम्बखत! इस दिल को, छलनी कर जाती है।।

©Dr Manju Juneja #क़ातिल #निग़ाहें #जबभी #उठतीहै #दिल#मुश्किल#संम्भलता#छलनी#nojotoshayri 

#WForWriters

जीत की नादान कलम से...

जादू  जादू तेरी शमशीर निग़ाहों का कुछ यूँ क़त्ल कर गया मानो बारिश की बूंदों ने प्यासी धरा का चुम्बन और आलिंगन एक साथ कर लिया।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जादू #जीतकीनादानकलमसे #निग़ाहें 

#WForWriters

Annu Suthar

read more
👀  *निग़ाहें*  👀

वो हमारे क़त्ल का इस क़दर कुछ इंतज़ाम बैठाए बैठे है,
ख़ंजर नही है उनके पास वो हमसे "निग़ाहें" मिलाये बैठे है,

जानते है वो उनसे ज़्यादा न है हमें एतबार ख़ुदा पे भी,
फिर भी न जाने क्यूँ वो हमारा एतबार आजमाए बैठे है,

मालूम नही है उन्हें अब तक हमारी इश्क़-ए-इबादत का,
जो वो इस ज़मी पे यूँ उस चाँद की ज़िद लगाये बैठे है,

बड़ा ही अज़ीब सलीका है उनका नफरत करने का भी,
जो कर यूँ बेइंतहा नफ़रत ख़ुद का ही दिल दुखाए बैठे है,


मुस्कुरा देते है बेवक़्त - बेवज़ह हर किसी के सामने ही,
वो इस क़दर ही अपनी छिपी ख़ामोशी को छिपाए बैठे है,

करते है दुआ मेरी हिफाज़त की हर एक अपनी इनायत में,
कुछ इस क़दर ही वो अपने दिल में हमें दीदार सा बसाए बैठे है,

खायल करती है हमे हर वक़्त वो है उनकी नुकीली "नजरे",
क्योंकि वो अपना बाकी का चेहरा तो पर्दे में छिपाए बैठे है,

वो हमारे क़त्ल का कुछ इस क़दर पूरा इंतज़ाम बैठाए बैठे है,
खंज़र नहीं है उनके पास वो हमसे अपनी "निग़ाहें" मिलाये बैठे है !!
A.S #NojotoQuote

#Somi

muskaan #somi

read more
वो जब उसकी मुस्कान की चमकान से रोशन सारा फ़साना हुआ,

वो जब उसके होठों की लाली से बेदम सारा जमाना हुआ,

गिरी जब शर्म से भरपूर पलके उसकी,

 ये जो दिल कल तक अपना था 1 पल में बेगाना हुआ,

रुक जाती गर निग़ाहें अपनी इस मोड़ पे,

                  तो भी ठीक था,

रुक......... जाती गर निग़ाहें अपनी इस मोड़ पे,

                  तो भी ठीक था,

पर उनके झुमको को देखकर दुश्मन हमारा भी जमाना हुआ #NojotoQuote muskaan
#somi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile