Find the Best सिंगल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआमजन की सिंगल वाटी, सिंगल शायरी, सिंगल status, स्टेटस सिंगल हिंदी, दयालु भाई सिंगल जोड़ी,
Ayush S. (Sanchay)
उससे पहले ज़िन्दगी मे ऐसी तन्हाई ना थी, वो गया यूँ छोड़ कर जैसे शनासाई ना थी। ©Ayush S. (Sanchay) #Travel #alone #सिंगल #single #HeartBreak #Sanchay #लव Sanjay Tiwari "Shaagil" Anshu writer Feelings Cafe Aditi Agrawal Sonu Goyal
पूर्वार्थ
हम सिंगल है, ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ… हुआ और ना जाने कितनी बार हुआ, पर उनकी कसम कभी ऐतबार ना हुआ!! एक तरफा रह गया कभी तीर उनके दिल के पार ना हुआ, हम सिंगल है, ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ… प्यार की लत हमें बहुत बचपन में लग गई, और डर की लत उससे भी पहले लग गई!! ओ हमारे नाम से बदनाम भी हो गई, पर डर के आगे जीत है मेरे जीवन में बस कहनाम रह गई!! हम सिंगल है, ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ… उनके हमारे मोहब्बत के किस्से सरेआम हो गए, हम छोटे से गांव में भी रहकर बदनाम हो गए!! जब दौर आया मोहब्बत के इजहार का, तब हम उनके लिए आम हो गए!! हम सिंगल है, ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ…. कसूर मेरा मै लड़का हूं रोजी रोटी भी कमाना था, उनकी याद मिटाने के लिए गांव छोड़ शहर भी जाना था!! शहर की चकाचौंध ने उन्हें भुला दिया, लेकिन ये दिल है उनसे कोई अच्छी मिली अब दिल उनका दीवाना था!! हम सिंगल है, ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ ©पूर्वार्थ #सिंगल
पूर्वार्थ
हंसती खेलती जिंदगी, दुश्वार मत करना। सिंगल रहना तुम बेशक, यारों प्यार मत करना।। पहले आकर तुमसे ये, झूठा इश्क़ जतायेंगे। फिर बाबू सोना की तुमको, परिभाषा सिखलायेंगे। बड़े शौक से पहले ये, तुमसे मिलने आयेंगे। मिलते ही नया यार ये, तुम्हे छोड़कर जायेंगे। इनका कभी इज़हार तुम, स्वीकार मत करना। सिंगल रहना तुम बेशक, यारों प्यार मत करना।। खुद ही टूटकर चाहोगे, और खुद ही बिखर जाओगे। दरिया में बैठकर भी नहीं तुम, प्यास बुझा पाओगे। करोगे मिन्नतें उसके आगे, कोई नहीं चारा है। लैला मंजनू हीर और राँझा, सबने यहीं हारा है। प्यार व्यार के चक्कर में, आंखे चार मत करना। सिंगल रहना तुम बेशक, यारों प्यार मत करना।। कृष्ण ने चाहा राधा को, मीरा चाही नंदलाला। रुक्मणि के संग ब्याह रचायो, किस्मत का खेल निराला। राम नाम की माला लेकर, दुनिया से नाता तोड़ दिया। जग वालों के कहने पर, श्रीराम ने पत्नी छोड़ दिया। इस धरा की धरती पर, कभी ऐतबार मत करना। सिंगल रहना तुम बेशक, यारों प्यार मत करना।। ©पूर्वार्थ #सिंगल
Alkesh Lodhi
दूसरो को समझाओगे तो उनकी नाराज़गी को झेलना पड़ेगा अगर ख़ुद को समझाओगे तो ज़िंदगी में खुशियों को ही पाओगे। *Its depend on you what you want i your life* Alkesh(Bhopal) ©Alkesh Lodhi #motivate #ज़िंदगी की खुशी. #Jindagi #सिंगल
अनजाना _Sʜᴀʏᴀʀ
इश्क़ के समंदर में डुबकी नहीं लगाई तो क्या। किनारे से नजारा तो हमने भी देखा है। ©Aɴᴊᴀɴᴀ Sʜᴀʏᴀʀ #इश्क #सिंगल
एज़ाज़ बेबाक़
1⃣ है ज़िन्दगी कितनी खुबसूरत अभी उन्हें ये पता नहीं है, कोई बहुत प्यार करने वाला उन्हें अभी तक मिला नहीं है.. #सिंगल लड़का😊 ©Md Azaz Shaikh 07 #hangout
Rohit singh
............... ©रोhit Singh #shayri #poem #poetry #रोhitSingh #life #सिंगल #alone #painkiller
#shayri #poem #Poetry #रोhitsingh #Life #सिंगल #alone #painkiller
read moreGiridhar Rai
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन प्लास्टिक सिंगल यूज पर,लगा देश में बैन मुक्त देश होगा तभी सभी लगें दिन रैन ©गिरिधर राय