Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हिन्दीकबिता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हिन्दीकबिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 6 Stories

Mithlesh sharmma

देश का भविष्य #हिंदी#हिन्दीकबिता Photo

read more
 देश का भविष्य
#हिंदी#हिन्दीकबिता #NojotoPhoto

Mithlesh sharmma

देश का भविष्य #हिन्दीकबिता#हिंदी#कवि

read more
ठंडी मौसम में नुकर के दुकान पर
ले रहा था चाय की चुस्कियां
देखा बच्चे लड़के जो दे रहा था चाय
भाइयों अब अच्छे दिन में  लाऊंगा
बोल कर लोगो को चाय पिला रहा था
लोग भी चाय की चुस्कियों के साथ
सुन रहै थे उसकी बात
वो लड़का आया पास बोला
चाचा मुझे भी बनना है पी एम
मित्रो के लिये लाना है अच्छे दिन
पढ़ लिख कुछ बन फिर बनना पी एम
नही पढना इसलिए तो बनना है पी एम 
चाचा मालुम नही आपको
नेता बनने के लिये पढ़ना लिखना नही पड़ता
पहले नेता बनूँगा फिर पी एम बनकर
अपने सगे सबंधी को सरकारी पद पर बैठा कर
सरकारी खर्चे पर करूँगा पूरे विश्व का भ्रमण
लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाकर
झूठे वादे में लोगों को फसा कर
दो चार बड़ा घोटाला कर के
अपना घर,गाड़ी,बैंक बैलेन्स बनाकर
दूसरे देश के नागरिकता ले कर
करूँगा ज़िन्दगी भर ऐश
चाचा पढ़ लिख कर होगा नही कुछ
इससे अच्छा मिलेगा न कुछ
इसलिये तो अभी से चाय पिला कर
लोगो को भाषण दे कर
कर रहा हूँ नेता बनने का प्रेक्टिस
सोच मैं पर गया आज का युवा
 देश का भविष्य होता है
सो गया है युवा का भविष्य
जाग युवा जाग
कि तेरे जागने से देश जगेगा
भ्रष्टाचार और दुराचार का
अंधियारा छंटेगा,
भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सूरज
सारे संसार को
आलोकित करेगा.....।।  #NojotoQuote देश का भविष्य
#हिन्दीकबिता#हिंदी#कवि

Mithlesh sharmma

क्या बनना है #हिंदी#हिन्दीकबिता

read more
10वी क्लास students से teacher ने पूछा
क्या बनना है तुम्हे आगे चलकर
किसी ने कहा IPS,IAS तो किसी ने कहा Doctor
एक ने कहा बनना मुझे रोमांटिक हीरो
वो भी इमरान हाशमी जैसा बनना
teacher ये सुन दिमाग चकराया
बेटा मत खिलवाड़ कर अपनी career से
नही सर बनेंगे हम इमरान हाशमी जैसा
ठीक है बनना हीरो तो बन अमीर खान
सलमान खान अक्षय कुमार 
नही sir बनना है हमे इमरान हाशमी जैसा हीरो
MMS Clips से भी ज्यादा बिकते इमरान के फिल्मो के गाने है
मै भी ऐसे गाने कर अपनी लाइफ बदलना चाहता हूँ 
अब तो सनी लियोनी के साथ बनाना है गाना 
जिसे देख धरकता है दिल सभी का
सर आप भी तो  देखते है सनी लियोनी का वीडियो
देखा है हमने कई बार देखते 
यह सुन teacher का सर चकराया
अब teacher का गुस्सा पहुच गया सातवे आसमान पे बोले.. सिवाय लड़किया घुमाने के क्या किया इमरान ने ?? Sir! लड़कियों को पीछे घुमाना कोई आसान काम नही
कप्तान  सौरभ-नग्मा के चक्कर मे Cricket खेलना भूल गया
विराट कोहली खेलने लगा अच्छा Cricket 
अनुष्का शर्मा के चक्कर मे
America के पूर्व राष्ट्रपति हो गया बरबाद मोनिका के चक्कर मे 
मतलब बिलकुल सीधा-साफ है
 काबिलियेत मे  इमरान हाशमी. बिल क्लिंटन का बाप है
इसीलिए तो Sir! मैं इमरान हाशमी बनाना चाहता हूँ..।।
                                            ----- मिथिलेश शर्मा #NojotoQuote क्या बनना है
#हिंदी#हिन्दीकबिता

Mithlesh sharmma

मुझे बचपन मे लगता था #हिंदी#हिन्दीकबिता

read more
bachpan mein lagta tha मुझे बचपन मे लगता था
दुनिया में जीने का आनंद अपार है
वो बचपन कितना नादान था
दुनिया कितनी रंगीन थी
वो बारिश के पानी में खेलना
चंचल बहारों में झूमना
मां का प्यार पिता का दुलार पाना
,दुनिया के झूठ, फरेब से बेगाना होना
उस दुनिया में जीने का आनंद अपार था
मुझे बचपन मे लगता था
दुनिया में जीने का आनंद अपार है..।।
 

 #NojotoQuote मुझे बचपन मे लगता था
#हिंदी#हिन्दीकबिता

Mithlesh sharmma

ठंड की सुरुआत #हिंदी#हिन्दीकबिता

read more
ठंड की सुरुआत

खत्म हुआ इन्तजार अब
लीजिये ठंड की शुरुआत हो गई
लोग लगे कंपकंपाने 
ठंड से खुद को बचाने 
दस्ताने मफलर कनटोप
स्वेटर, जैकेट, कोट
शाल, स्कार्फ, कार्डिगन
इन्हीं के सहारे गुजरेगा ठंड
दिन ढलता हैं अब जल्दी 
राते हो गई अब लंबी
आती मुंह से भाप वो भी अपनेआप
देख होता दर्द जब नजर जाता सड़को पर
बूढे बच्चे जवान सिमटे दुबके फुटपाथ पर
सोचिये कैसे गुजरती होंगी रात उनके
कर सको अगर कुछ
कर देना इनके लिए कुछ
नित्य रोज़ नया रिकार्ड  
कोहरे के कहर की होगी 
फ्लाइटें रद्द और ट्रेनें लेट होंगी 
ऐसी खबरें अब हर दिन अखबारों में होगी
आती याद बीते दिनों की
माँ कैसे स्वेटर बुना करती थी
उल्टे सीधे फंदे गिना करती थी
कुछ बात थी उस सलाई ऊन में
अब कहाँ....….
चाय की चुस्कियां
गाज़र का हलुवा
मक्के की रोटी सरसों का साग  
मूली के गरमागरम पराठे
ठंड में .....क्या बात है
खत्म हुआ इन्तजार अब
लीजिये ठंड की शुरुआत हो गई...।।।
               #NojotoQuote ठंड की सुरुआत
#हिंदी#हिन्दीकबिता

Mithlesh sharmma

परम सत्य #हिन्दीकबिता#हिंदी Photo

read more
 परम सत्य
#हिन्दीकबिता#हिंदी #NojotoPhoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile