Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ssqmq Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ssqmq Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about _solidsquad_ solidworks pdm readme_pdm-ssq.txt,

  • 1 Followers
  • 10 Stories

Mahima Jain

Hey sparkles ✨✨ and mysties ✨❤️ •Here is you'r day 9 writing background 😁 •Write a short essay 😁😆 with meaningful ✨ •Submit you"r short essay at 10:00pm 👍 •This background is for only participaters ✨❤️ •Don't leave any topics . If you then you will be discalifed 💯 •After writing short essay use this hashtags #day9 #ssqmq #ssqmqessay ✨ •And comment down below if you"r short essay is done ✅ #YourQuoteAndMine

read more
मुझे अपने मूड के अनुसार कपड़े पहनना पसंद है। सर्दियों के महीनों में, मैं ज्यादातर गहरे रंग के कपड़े पहनती हूं, लेकिन गर्मियों में मुझे ऐसे कपड़े पसंद हैं जो थोड़े हल्के रंग के हों।  मुझे साधारण जींस एवं टॉप पहनना पसंद है। साथ ही कुछ ख़ास अवसर पर मैं कुर्ती भी पहनती हूं।  
मुझे मेकअप का शौक नहीं है। मुझे अपने मेकअप लुक को तैयार करने में केवल एक मिनट लगता है! मैं ज्यादातर अपने बालों का जूड़ा बनाती हूं और कहीं बाहर जाने पर मैं खोल के कुछ डिजाइन बना लेती हूं। मैं बाकी लड़कियों से कपड़ों के मामले में बहुत अलग हूं, लेकिन यही मुझे ख़ास बनाता है।  मुझे किसी ख़ास ब्रांड के कपड़ो का शौक नहीं है, बल्कि मैं तो सस्ते और आरामदायक कपड़े लेने में विश्वास रखती हूं।  मैं ज्यादा ज्वैलरी नहीं पहनती। मुझे बस लंबे लंबे झुमके पहनना पसंद है।
मेरा अंदाज बहुत साधारण है और यही मेरी खासियत है। Hey sparkles ✨✨ and mysties ✨❤️
•Here is you'r day 9 writing background 😁
•Write a short essay 😁😆 with meaningful ✨
•Submit you"r short essay at 10:00pm 👍
•This background is for only participaters ✨❤️
•Don't leave any topics  . If you then you will be discalifed 💯
•After writing short essay use this  hashtags #day9 #ssqmq #ssqmqessay ✨
•And comment down below if you"r short essay is done ✅

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबंध |• विषय - "आज का दिन" हम सब खुशनसीब है कि हम आज का यह दिन देख पा रहे हैं। हमें इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करना चाहिए। पर मेरे लिए आज का दिन बिल्कुल अच्छा नहीं था। दिन की शुरुआत तो हर आम दिन की तरह हुई थी। सुबह ऑफिस के लिए लेट होना, वहां जाकर दिन भर काम में व्यस्त रहना। पर आज कुछ और भी हुआ। शाम तक मुझे एक ऐसी बात पता चली जिसने मुझे कुछ पल के लिए तोड़ कर रख दिया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मुझे बस रोना आ रहा था। मेरे ऑफिस में सबने मुझे समझाया कि सब ठीक होगा #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqquotes #abouttoday #day8 #ssqmqessay

read more
•| आज का दिन |•
हम सब खुशनसीब है कि हम आज का यह दिन देख पा रहे हैं। हमें इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करना चाहिए। पर मेरे लिए आज का दिन बिल्कुल अच्छा नहीं था। दिन की शुरुआत तो हर आम दिन की तरह हुई थी। सुबह ऑफिस के लिए लेट होना, वहां जाकर दिन भर काम में व्यस्त रहना। पर आज कुछ और भी हुआ। शाम तक मुझे एक ऐसी बात पता चली जिसने मुझे कुछ पल के लिए तोड़ कर रख दिया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मुझे बस रोना आ रहा था। मेरे ऑफिस में सबने मुझे समझाया कि सब ठीक होगा। मुझे परेशान नहीं होना चाहिए। कुछ देर बाद सब ठीक तो नहीं पर हां थोड़ा सामान्य हो गया जिससे मैं भी शांत हो पाई और अब यह निबंध लिख रहीं हूं। वरना शायद आज मुझे ये प्रतियोगिता छोड़नी पड़ती। आशा करती हूं अब सब ठीक रहे और किसी पर कोई परेशानी ना आए।। •| संक्षिप्त निबंध |•
विषय -  "आज का दिन"

हम सब खुशनसीब है कि हम आज का यह दिन देख पा रहे हैं। हमें इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करना चाहिए। पर मेरे लिए आज का दिन बिल्कुल अच्छा नहीं था। दिन की शुरुआत तो हर आम दिन की तरह हुई थी। सुबह ऑफिस के लिए लेट होना, वहां जाकर दिन भर काम में व्यस्त रहना। पर आज कुछ और भी हुआ। शाम तक मुझे एक ऐसी बात पता चली जिसने मुझे कुछ पल के लिए तोड़ कर रख दिया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मुझे बस रोना आ रहा था। मेरे ऑफिस में सबने मुझे समझाया कि सब ठीक होगा

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबन्ध |• विषय :- मेरी पसंदीदा किताब मेरी पसंदीदा किताब "डार्क हॉर्स" है। डार्क हॉर्स के लेखक है नीलोत्पल मृणाल जो कभी I.A.S. की तैयारी के लिए दिल्ली के फेमस मुखर्जी नगर में रहा करते थे| इस किताब के प्रकाशक है वेस्टलैंड पब्लिकेशन लिमिटेड ,चेन्नई| उन्होंने अपने जिंदगी के कुछ कीमती साल I.A.S. की तैयारी में दिए| इस दौरान उन्होंने यहाँ की दुनिया , यहाँ की जिंदगी को बडी ही नजदीकी से देखा| इसलिए उन्होंने अपने जिंदगी के पहले उपन्यास में अपने यही अनुभव साझा किये है| उन्होंने यहाँ के अनुभव #YourQuoteAndMine #darkhorse #day8 #favouritebooks #ssqmq #shortessays #ssqmqeassy #ssqmqessay8

read more
मेरी सबसे पसंदीदा किताब है "डार्क हॉर्स"। डार्क हॉर्स के लेखक है नीलोत्पल मृणाल जो कभी I.A.S. की तैयारी के लिए दिल्ली के फेमस मुखर्जी नगर में रहा करते थे। इस किताब के प्रकाशक है वेस्टलैंड पब्लिकेशन लिमिटेड,चेन्नई।
उन्होंने अपने जिंदगी के कुछ कीमती साल I.A.S. की तैयारी में दिए| इस दौरान उन्होंने यहाँ की दुनिया, यहाँ की जिंदगी को बडी ही नजदीकी से देखा। इसलिए उन्होंने अपने जिंदगी के पहले उपन्यास में अपने यही अनुभव साझा किये है| उन्होंने यहाँ के अनुभव को जस का तस उतारा है| उसमे कोई भी साहित्यिक ताना–बाना नहीं डाला गया है| यहाँ तक के चरित्रों की बोली भी उन्होंने वही रखी है| यहाँ लोग अपने साथ कितने सपने लेकर आते है| उन सपनो को पूरा करते वक्त उनको किस–किस परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसका बड़े ही बारीकी और संवेदनशीलता के साथ उन्होंने वर्णन किया है। लगता है जैसे हम भी वही मुखर्जी नगर में कही आसपास मौजूद हो। दिल्ली के कुछ जाने–माने इलाको का नाम बार–बार उपन्यास में आता है। वहां रह चुके लोगो को अपने पुराने दिन याद आये बगैर नहीं रहेंगे। किसी–किसी को तो अपने कॉलेज और हॉस्टल के दिन याद आ जायेंगे। कहते है कॉलेज और हॉस्टल के दिन हमारे जीवन के सुनहरे पलो में से एक होते है जिसे हम बार–बार जीना चाहते है तो इस किताब को पढ़ते वक्त आप अपने उस दौर में पहुँच जायेंगे। सचमुच लेखक ने किताब बहुत अच्छी लिखी है। •| संक्षिप्त निबन्ध |•
विषय :- मेरी पसंदीदा किताब

मेरी पसंदीदा किताब "डार्क हॉर्स" है। डार्क हॉर्स के लेखक है नीलोत्पल मृणाल जो कभी I.A.S. की तैयारी के लिए दिल्ली के फेमस मुखर्जी नगर में रहा करते थे| इस किताब के प्रकाशक है वेस्टलैंड पब्लिकेशन लिमिटेड ,चेन्नई|
उन्होंने अपने जिंदगी के कुछ कीमती साल I.A.S. की तैयारी में दिए| इस दौरान उन्होंने यहाँ की दुनिया , यहाँ की जिंदगी को बडी ही नजदीकी से देखा| इसलिए उन्होंने अपने जिंदगी के पहले उपन्यास में अपने यही अनुभव साझा किये है| उन्होंने यहाँ के अनुभव

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबंध |• विषय - एक याद जैसे कि क्रिसमस नज़दीक है, तो ऐसे में क्रिसमस से ज़्यादा बेहतरीन यादें कौन सी होंगी बताने को। मैं एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ी हूं, इसलिए मुझे तो पूरे साल दिसंबर का इंतज़ार रहता था। पूरा महीना हम क्रिसमस मनाते थे। कभी कोई वर्कशॉप होती थी कभी कैंडल बनना सीखते थे। कभी येशु मसीह के नाटक की तैयारी होती थी। पूरा महीना हमारे लिए त्यौहार होता था। बाकी सब बच्चो की सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी से होती थी पर हमारी 20 दिसंबर से ही हो जाती थी। 20 दिसंबर के दिन क्रिसमस की प #december #christmas #YourQuoteAndMine #day7 #ssqmq #shortessays #ssqmqeassy #ssqmqessay7

read more
जैसे कि क्रिसमस नज़दीक है, तो ऐसे में क्रिसमस से ज़्यादा बेहतरीन यादें कौन सी होंगी बताने को। मैं एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ी हूं, इसलिए मुझे तो पूरे साल दिसंबर का इंतज़ार रहता था। पूरा महीना हम क्रिसमस मनाते थे। कभी कोई वर्कशॉप होती थी कभी कैंडल बनना सीखते थे। कभी येशु मसीह के नाटक की तैयारी होती थी। पूरा महीना हमारे लिए त्यौहार होता था। बाकी सब बच्चो की सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी से होती थी पर हमारी 20 दिसंबर से ही हो जाती थी। 20 दिसंबर के दिन क्रिसमस की पार्टी होती थी। उस दिन हम स्कूल की बोरिंग यूनिफॉर्म को छोड़ नए नए कपड़े पहन कर जाते थे। स्कूल में कई तरह के कार्यक्रम होते थे, हम क्रिसमस गीत गाते थे। सबसे ज़्यादा इंतज़ार हमें संता का होता था जो हमारे लिया हर बार नया तोहफा लाता था। यह मेरी सबसे पसंदीदा याद है।। •| संक्षिप्त निबंध |•
विषय - एक याद

जैसे कि क्रिसमस नज़दीक है, तो ऐसे में क्रिसमस से ज़्यादा बेहतरीन यादें कौन सी होंगी बताने को। मैं एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ी हूं, इसलिए मुझे तो पूरे साल दिसंबर का इंतज़ार रहता था। पूरा महीना हम क्रिसमस मनाते थे। कभी कोई वर्कशॉप होती थी कभी कैंडल बनना सीखते थे। कभी येशु मसीह के नाटक की तैयारी होती थी। पूरा महीना हमारे लिए त्यौहार होता था। बाकी सब बच्चो की सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी से होती थी पर हमारी 20 दिसंबर से ही हो जाती थी। 20 दिसंबर के दिन क्रिसमस की प

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबंध |• विषय - हमारे माता पिता माता पिता भगवान का दिया हुआ अनमोल उपहार है जिनके जैसा पूरा दुनिया में कोई भी नहीं है। माता पिता ही है जो कभी अपनी संतान का बुरा नहीं चाहते हैं और हमेशा उनकी प्रगति के लिए प्रार्थना करते हैं। माता पिता से ज्यादा सच्चा रिश्ता कोई नहीं है और वहीं है जो अपने बच्चों की खुशियों के लिए सब कुछ त्याग देते हैं। माता पिता पृथ्वी पर भगवान का रुप होते हैं जो बच्चों पर आने वाली सभी मुसीबतों को खुद पर ले लेते हैं और हर बुरी नजर से उनकी रक्षा करते हैं। माता पिता की #PARENTS #YourQuoteAndMine #Essay #day6 #ssqmq #shortessays #ssqmqessay6 #ssqmqeassy

read more
माता पिता भगवान का दिया हुआ अनमोल उपहार है जिनके जैसा पूरा दुनिया में कोई भी नहीं है। माता पिता ही है जो कभी अपनी संतान का बुरा नहीं चाहते हैं और हमेशा उनकी प्रगति के लिए प्रार्थना करते हैं। माता पिता से ज्यादा सच्चा रिश्ता कोई नहीं है और वहीं है जो अपने बच्चों की खुशियों के लिए सब कुछ त्याग देते हैं। माता पिता पृथ्वी पर भगवान का रुप होते हैं जो बच्चों पर आने वाली सभी मुसीबतों को खुद पर ले लेते हैं और हर बुरी नज़र से उनकी रक्षा करते हैं। माता पिता की जान उनके बच्चों में बसती है। माता पिता ही बच्चों में अच्छे संस्कार डालते हैं। वह बच्चों के प्रथम गुरू होते हैं जो उन्हें चलना सिखाते हैं, बोलना सिखाते हैं और अच्छे और बुरे का फर्क बताते हैं।
माता पिता वह है जो बच्चों की खुशियों के लिए अपनी सारी ख्वाहिशें त्याग देते हैं। वह हर समय अपनी संतान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। माता पिता बच्चों के लिए उनका पूरा संसार है। उनका स्नेह और प्यार अतुल्य है, जो कभी हमें किसी और रिश्ते से नहीं मिल सकता है। माता पिता ममता और स्नेह की मूर्त है। माता पिता की दुनिया में कोई तुलना नहीं है।। •| संक्षिप्त निबंध |•
विषय - हमारे माता पिता

माता पिता भगवान का दिया हुआ अनमोल उपहार है जिनके जैसा पूरा दुनिया में कोई भी नहीं है। माता पिता ही है जो कभी अपनी संतान का बुरा नहीं चाहते हैं और हमेशा उनकी प्रगति के लिए प्रार्थना करते हैं। माता पिता से ज्यादा सच्चा रिश्ता कोई नहीं है और वहीं है जो अपने बच्चों की खुशियों के लिए सब कुछ त्याग देते हैं। माता पिता पृथ्वी पर भगवान का रुप होते हैं जो बच्चों पर आने वाली सभी मुसीबतों को खुद पर ले लेते हैं और हर बुरी नजर से उनकी रक्षा करते हैं। माता पिता की

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबंध |• विषय :- मेरा प्रिय मित्र / मेरे सबसे अच्छे दोस्त मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह और सम्मान की भावना है। एक अच्छा दोस्त आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है। जब आप मुश्किल में फंसे होते हैं तो वह मदद करता है। अगर सही मायने में देखें तो मित्रता जीवन को पूर्ण करती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भगवान नहीं बल्कि हम खुद बनाते है। मेरा मानना है दोस्ती समय से नहीं भावनाओं से मज़बूत होती है। मेरी ज़िन्दगी में भी मेरे क #mybestfriend #YourQuoteAndMine #day5 #ssqmqessay #ssqmqessay5 #maahilw

read more
मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह और सम्मान की भावना है। एक अच्छा दोस्त आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है। जब आप मुश्किल में फंसे होते हैं तो वह मदद करता है। अगर सही मायने में देखें तो मित्रता जीवन को पूर्ण करती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भगवान नहीं बल्कि हम खुद बनाते है।
मेरा मानना है दोस्ती समय से नहीं भावनाओं से मज़बूत होती है। मेरी ज़िन्दगी में भी मेरे कुछ ऐसे दोस्त है, कोई जो 15 साल से साथ है और कोई जो मात्र 1.5 साल से। पर है सभी मेरे दिल के करीब। सबसे पहले मेरी बचपन की सहेली जो मुझे पांचवीं कक्षा में मिली थी। हम सिर्फ तीन साल एक क्लास में थे, पर आज 15 साल बाद भी हम लगभग रोज़ बात करते हैं। दूसरी मेरी कॉलेज की सहेली जो मुझे ग्रेजुएशन के पहले साल के पहले ही दिन मिली थी। उसने मुझे सीट ऑफर की और मैं तो उसके दिल में ही जा कर बैठ गई। तीसरा मेरा पहला प्यार जो अब भी सबसे अच्छा दोस्त है। हम चाहे जहां भी रहें, एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े है। इसके अलावा मेरा एक ऐसा दोस्त है जिससे मैं कभी मिली नहीं हूं, पर उससे बात किए बिना जैसे दिन पूरा नहीं होता। और अंत में मेरे दो दोस्त जिनसे मैं थियेटर में मिली थी। वो तो मुझे ना दोस्त मानते है ना बहन, उनके लिए तो मैं उनका भाई हूं। ये दोस्त मेरी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा है।। •| संक्षिप्त निबंध |•
विषय :- मेरा प्रिय मित्र / मेरे सबसे अच्छे दोस्त

मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह और सम्मान की भावना है। एक अच्छा दोस्त आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है। जब आप मुश्किल में फंसे होते हैं तो वह मदद करता है। अगर सही मायने में देखें तो मित्रता जीवन को पूर्ण करती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भगवान नहीं बल्कि हम खुद बनाते है।
मेरा मानना है दोस्ती समय से नहीं भावनाओं से मज़बूत होती है। मेरी ज़िन्दगी में भी मेरे क

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबन्ध |• विषय - जिन स्थानों पर आप जाना चाहते हैं। इस कोरोना काल में जहां घर से निकलना लगभग बंद हो गया, वहां आज मुझे उन जगहों के बारे में लिखना हैं, जहां मैं जाना चाहती हूं। एक सच बात बताऊं मैं आज तक ट्रेन में नहीं बैठी। दिल्ली से बाहर 2-3 बार जाना हुआ और हर बार कैब से। बचपन से स्कूल में जब सब छुट्टियों में अपनी घूमने की कहानियां बताते थे, मैं बस चुपचाप सुनती थी। ऐसे तो मेरी कोई बहुत बड़ी लिस्ट नहीं है पर हां बचपन से सिर्फ़ एक जगह है जहां मुझे हर हाल में जाना ही है। जब पहली बार *3 #day4 #DreamDestination #YourQuoteAndMine #kedarnath #Laddakh #ssqmqessay #ssqmqessay4

read more
इस कोरोना काल में जहां घर से निकलना लगभग बंद हो गया, वहां आज मुझे उन जगहों के बारे में लिखना हैं, जहां मैं जाना चाहती हूं। एक सच बात बताऊं मैं आज तक ट्रेन में नहीं बैठी। दिल्ली से बाहर 2-3 बार जाना हुआ और हर बार कैब से। बचपन से स्कूल में जब सब छुट्टियों में अपनी घूमने की कहानियां बताते थे, मैं बस चुपचाप सुनती थी। ऐसे तो मेरी कोई बहुत बड़ी लिस्ट नहीं है पर हां बचपन से सिर्फ़ एक जगह है जहां मुझे हर हाल में जाना ही है।
जब पहली बार *3 इडियट्स* में उस जगह को देखा था, उसकी सुन्दरता की मैं कायल हो गई थी। फिर *जब तक है जान* तो पूरी फ़िल्म ही वहां दर्शाई गई है। जी हां वो है "लद्दाख"। नीला पानी, आकाश को चूमते पर्वत और सीधा एवं सरल जीवन, कितनी शांति है ना वहां। पहले लद्दाख जाना आसान लगता था, लगता था एक दिन अपना ये सपना ज़रूर पूरा करूंगी। मैंने तो बुलेट चलानी भी सीखी थी। पर पिछले साल उसके केंद्र शासित प्रदेश बनने और उसके बाद हो रहे निरंतर हो रही जंग के बाद पर्यटकों का वहां जाना थोड़ा नामुमकिन सा ही है। इसके अलावा मुझे मौका मिला तो केरल और केदारनाथ भी जाना चाहती हूं। पर वहां भी कुछ सालों पहले कुदरत अपना कहर दिखा चुकी है, जिसकी वजह से वहां भी काफ़ी कुछ नष्ट हो चुका है। अब देखतें है भविष्य में क्या होता है। पहले तो कोरोना कहीं जाए, तब ही हम कहीं जा पाएंगे।। •| संक्षिप्त निबन्ध |•
विषय - जिन स्थानों पर आप जाना चाहते हैं।

इस कोरोना काल में जहां घर से निकलना लगभग बंद हो गया, वहां आज मुझे उन जगहों के बारे में लिखना हैं, जहां मैं जाना चाहती हूं। एक सच बात बताऊं मैं आज तक ट्रेन में नहीं बैठी। दिल्ली से बाहर 2-3 बार जाना हुआ और हर बार कैब से। बचपन से स्कूल में जब सब छुट्टियों में अपनी घूमने की कहानियां बताते थे, मैं बस चुपचाप सुनती थी। ऐसे तो मेरी कोई बहुत बड़ी लिस्ट नहीं है पर हां बचपन से सिर्फ़ एक जगह है जहां मुझे हर हाल में जाना ही है।
जब पहली बार *3

Mahima Jain

•|संक्षिप्त निबंध |• विषय :- संगीत की शक्ति Hello Mysties and Sparkles Welcome to our Event #day 3 The power of the Music. #yqdidi #YourQuoteAndMine #powerofmusic #ssqmqessay #ssqmqessay3

read more
जीवन में खुश और व्यस्त रहने के लिए संगीत सबसे अच्छा तरीका है। इस व्यस्त, भीड़-भाड़ और झूठी चकाचौंध में, जहाँ हर कोई हरेक समय एक दूसरे को हानि पहुँचाना चाहता है, ऐसे कठिन समय में संगीत हमें खुश रखता है और हमारे मस्तिष्क को राहत प्रदान करने में मदद करता है। मैंने अपने वास्तविक जीवन में स्वयं यह महसूस किया है कि संगीत वास्तव में, हमेशा खुश रखने में सहायता करने वाला एक साधन है। संगीत ध्यान और योग से अधिक है, क्योंकि यह हमारे शरीर और दिमाग दोनों को लाभ पहुँचाता है। हम पूरे दिन में कभी भी संगीत सुन सकते हैं।
संगीत एक जादू की तरह है और यह अनिद्रा, अवसाद और चिंता विकारों जैसे विभिन्न रोगों को ठीक करने की शक्ति रखता है। प्राचीन काल से, संगीत ने किसी भी मुश्किल कार्य को सरल बनाने में अपनी शक्ति साबित की है। कहा जाता है तानसेन एक ऐसा शक्तिशाली संगीत बजाता था जो बारिश लाता है और चारों ओर दीपक जलाता है।
मैं हमेशा अपनी पढ़ाई के समय पर संगीत सुनना पसंद करती हूँ और विशेष रुप से, अपनी परीक्षा के समय पर। यह पढ़ाई के दौरान मेरे एकाग्रता को बढ़ाने में काफी मदद करता है और यह वास्तव में, मुझे काफी अच्छा परिणाम भी देता है। इसके अलावा अकेले सफ़र में, या घर के अन्य कार्यों में भी संगीत मेरा साथी होता है। रात्रि को खाने के बाद तारों को देखते हुए गाने सुनना और टहलना मेरी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है।। •|संक्षिप्त निबंध |•
विषय :- संगीत की शक्ति


Hello Mysties and Sparkles 

Welcome to our Event #day 3
The power of the Music.

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबंध |• विषय :- जिन चीज़ों से मुझे खुशी मिलती है। जैसे की मैं एक चुलबुली लड़की हूं, तो मुझे छोटी छोटी चीज़ों से ही बहुत खुशी मिल जाती है। मुझे लोगों से बातें करना अच्छा लगता है, नए नए दोस्त बना कर मुझे खुशी मिलती है। मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त को परेशान करने में भी बहुत मज़ा आता है। इसके अलावा मेरे परिवार के साथ समय बिताने और उनके लिए कुछ करने में भी मुझे बहुत खुशी मिलती है। सबसे खुशी का पल तो तब होता है जब कोई भी मेरे मम्मी पापा को बोलता है की अरे आपकी तो तीन बेटियां है और कोई बे #day #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqquotes #ssqmqessay #ssqmqessay2 #thingsmakemehappy

read more
जैसे की मैं एक चुलबुली लड़की हूं, तो मुझे छोटी छोटी चीज़ों से ही बहुत खुशी मिल जाती है। मुझे लोगों से बातें करना अच्छा लगता है, नए नए दोस्त बना कर मुझे खुशी मिलती है। मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त को परेशान करने में भी बहुत मज़ा आता है। इसके अलावा मेरे परिवार के साथ समय बिताने और उनके लिए कुछ करने में भी मुझे बहुत खुशी मिलती है। सबसे खुशी का पल तो तब होता है जब कोई भी मेरे मम्मी पापा को बोलता है की अरे आपकी तो तीन बेटियां है और कोई बेटा भी नहीं है तब वो सबको बोलते हैं की हमारी बेटी किसी बेटे से कम नहीं है। इतना कोई बेटा नहीं करता जितना वो हमारे लिए करती है। अपने परिवार की आंखो में अपने लिए गर्व देख के मुझे खुशी होती है। 
जैसा मैंने कल भी बताया था, मुझे सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है बच्चों और खाने से। जब किसी बच्चे को खिलखिलाते देखती हूं तो मैं खुद मुस्कुरा पड़ती हूं। और खाने के लिए तो मैं जीती ही हूं। कहते हैं ना *रुक जाते है वहां, खाना दिखता है जहां* ये लाइन मेरे लिए ही बनी है। इसी के साथ मुझे रात को तारें देखना और गाने सुनना भी बहुत आंनद देता है। मुझे नई नई किताबों की खुश्बू से भी खुशी मिलती है। मुझे अच्छा लगता है लोगों की मदद करने में। चाहे वो अपने हो या अनजाने, अपनी वजह से दूसरों को खुश देख के जो खुशी मिलती हैं, वो तो हर खुशी से ऊपर है।। •| संक्षिप्त निबंध |•
विषय :- जिन चीज़ों से मुझे खुशी मिलती है।

जैसे की मैं एक चुलबुली लड़की हूं, तो मुझे छोटी छोटी चीज़ों से ही बहुत खुशी मिल जाती है। मुझे लोगों से बातें करना अच्छा लगता है, नए नए दोस्त बना कर मुझे खुशी मिलती है। मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त को परेशान करने में भी बहुत मज़ा आता है। इसके अलावा मेरे परिवार के साथ समय बिताने और उनके लिए कुछ करने में भी मुझे बहुत खुशी मिलती है। सबसे खुशी का पल तो तब होता है जब कोई भी मेरे मम्मी पापा को बोलता है की अरे आपकी तो तीन बेटियां है और कोई बे

Mahima Jain

•| मेरे व्यक्तित्व पर संक्षिप्त निबंध |• Hello Mysties and Sparkles Welcome to our Event #day 1 Describe your Personality. #YourQuoteAndMine #yqquotes #aestheticthoughts #mypersonality #ssqmqessay #ssqmqessay1

read more
मेरा नाम महिमा जैन है। दिलवालों की दिल्ली से हूं। बोलने का बहुत शौक है और इसी वजह से बचपन से काफ़ी वाद- विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर जीत हासिल की है। अभिनय और संगीत भी मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग है। थियेटर कलाकार के रूप में कई नाटकों में भाग लिया है। मुझमें लीडर बनने की भी सारी खूबियां है। अपने स्कूल में हाउस एवं स्पोर्ट्स कैप्टन थी और कॉलेज में प्रेसिडेंट भी। मैं किसी के भी काम आ पाऊं तो मुझे खुशी मिलती हैं। मेरा मानना है ज्ञान जितना बांटो उतना बढ़ता है, इसलिए मैं जितना हो पाए सबकी मदद करती हूं और हर तरफ़ से ज्ञानार्जन की कोशिश करती हूं। खूबियां तो सब बताते है, मैं चाहती लोग मेरी खामियां मुझे बताए। जिससे मैं उन्हें सुधार सकूं।
मुझे गुस्सा बहुत जल्दी आता है। पर मुझे शांत करना भी बहुत आसान है। बच्चें और खाना मेरी कमज़ोरी है। खाने को देखते ही मेरा गुस्सा छूमंतर हो जाता है और बच्चों की तो फोटो भर से दिल खुश हो जाता है। मेरा व्यक्तित्व बहुत ही सरल, मजबूत और शक्तिशाली है।। •| मेरे व्यक्तित्व पर संक्षिप्त निबंध |•


Hello Mysties and Sparkles 

Welcome to our Event #day 1
Describe your Personality.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile