Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqquest Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqquest Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 32 Stories

Chanchal Jaiswal

तेरे मेरे ख्वाबों की हैं गवाह ये आंखें
तेरी मेरी दुनियां की खैरख्वाह ये आंखें
वाइज़ कहे हैं बेतरह गुमराह ये आंखें
साबित करें कैसे हैं बेगुनाह ये आंखें
तीरगी में अल अहद चराग ये आंखें
जाती हैं उस ख़ुदा तलक हैं राह ये आंखें
उसकी रूहो रोशनी की छांह ये आंखें
काफ़िरों की इक अदद पनाह ये आंखें

 #toyou #yqeyes /#yqbeyondexistence #yqmoon #yqpeace #yqquest

Chanchal Jaiswal

तुम किसी की राह में हो
या कहीं अवरोध से हो
चेतना खो सी गई है 
या स्वयं अवबोध में हो
मौन ये गतिमान है 
या थमा पाषाण पाकर
ये धरा धारे है जीवन
किन्तु पग पग चल रही है
खोजती है नित्य सूरज
गति ही इसका बल रही है
किस तृषा में जल रहे हो
क्या किया फिर प्राण पाकर
खोज लो तुमको मिलेगा
तन्मय! तुम्हारा भी दिवाकर
पथ होगा प्रशस्त तुम्हारा
देखो! एक लौ भीतर जलाकर

 #toyou #yqlife #yqreflection #yqbird #yqheart #yqquest #yqlove

Chanchal Jaiswal

भीतर जब फूले सरसों
चंचल बयार लहराए
साँसों में उमगित सुरभित
अमराई कुहुक उठाए
शीतस मन की क्यारी में जब
नव जीवन अंकुर उग आए
नई आस की मधुर डाल जब
जब झूम झूम ऋतु गाए
खोया-खोया एकाकी मन
पाए साथ चहक सा जाए
भूली जिजीविषा जागे
आनन आँगन केशर रंग जाए
मुस्कानों के फूल सुघर सलोने
अधर अधर खिल जाए
इस वसंत की मादकता
आँखों में दर्पण पाए
जित जित देखे नैन सरिस
रंग वासंती रंग जाए










 #toyou #yqspring #yqquest #yqlove #yqblossoms #yqpiedbeauty

Chanchal Jaiswal

बात बेरुख़ सा कोई मोड़ ले
चलो इससे पहले ख़ामोशी ओढ़ लें #toyou #yqlove #yqlife #yqquest #yqsilences #yqwetdreams

Chanchal Jaiswal

किससे कहूं बताते जाना
या जो लिखा मिटाते जाना
खामोशी अपने आँखों कि
होठों पर चिपका जाते हो
रात चांद की मनमानी पर
पहरा कोई लगाते जाना
और सुबह स्वर्णिम किरणों को
हाथों में सिमटा ले जाना
सदावाहिनी नदियों का जल
जिस हिमांक में पलता बढ़ता
सूरज की अंतिम सांसें कुछ
उसको भी गिनवाते जाना
जलता गलता रहा हिमालय
मौसम की अगुआई करता
शीत - उष्ण कितना मथता है
समतल पर जीवन पलता है
कभी वसंत का किस्सा हो तो
इसको ज़रा सुनाते जाना
कोंपल का नन्हा पौधा वो
डाल - पात जो फेंक किलकता
मन के आँगन की माटी का
संजीवन मुठियाते जाना
क्यारी में ये रजकण सौरभ
श्वांस - श्वांस बिखराते जाना
जाते हो बेशक तुम जाना
किससे कहूं बताते जाना


 #toyou #yqquest #yqmoon #yqmusic #yqdesert #yqdesertion #yqlove #yqyouandme

Chanchal Jaiswal

दिल की रंगत नज़र धड़कन की बाबत है सनम
बाद कहकर क्या करेंगे तुमसे दिल का हाल हम
रूही गुलाबी, सब्ज़, संदल और कब है लालो ग़म
हो तो कोई ख़्वाबे नीलम रख तो दे कमसेकम
एक टुकड़ा गीला बादल, बहती नदी में चाँद नम
चाँद अपनी आँखों में और चाँद की आँखों में हम

 #toyou #yqeyes #yqnights #yqlove #yqmusings #yqquest
#yqnature

Chanchal Jaiswal

Yup! I am happy fool
Love this foolish existence
And it's centuries' long persistence
Where for no reason the run rises
And the flora blossoms in abundance
Fauna radiates in damusk shades
The brooks and rivers sing and pulsate
While the wise count and calculate
Cut the perk and sell the bliss 
On the desired rates...'Until it's too late!'
I count the stars, the ripples
Of the pondering moon...
I name the trees to woo
To swing with them in love
You know? Yes I do...shoo! Hush
Yes! The wise will end it up. Soon!
Puppet to their desires
Poppers! Regardless of the boon.
You know! Yes I love the moon
 #toyou #yqnature #yqfool #yqlove #yqwisdom #yqcare #yqmankind #yqquest

Chanchal Jaiswal

धरती की बेचैनियों पे राहत की मुस्कान ये
तारों भरे आकाश में झिलमिल करता चाँद ये
कितनी सूरतों की नेहिल सी पहचान ये
एकाकी मन में उगता है नेह नयन का चाँद ये
थक जाएँ जब यत्न सभी स्वप्नों को देता प्राण ये
रज में कल-कल करता बहता रजत रश्मि संधान ये
प्रश्नाकुल जब कण्ठ शून्य हो काव्यरूप विधान ये
धर्म प्रमा परचम सा लहरे सस्मित पुण्य समान ये
नन्हें-मुन्हें बालक की मुठ्ठी का धन-धान्य ये
खाली हाथों में भी खिलता जगमग समाधान ये
धरती वाला चंदा धूमिल खोज रहा मन प्राण ये
जाने कैसी तृषा जगाए अम्बर वाला चाँद ये
 #toyou #ilovemoon #yqlove #yqskies #yqquest #yqyouandme

Chanchal Jaiswal

खुली दिशाएँ
मौन खड़ी हैं
बन्द हृदय
कपाट कड़ी है
पड़ा है ताला
पीतल वाला
छोटी है
पर बात बड़ी है
चाभी भीतर 
कहीं पड़ी है
 #toyou #yqlock #yqkey #yqsmile #yqlove #yqquest

Chanchal Jaiswal

मैं कहूँ जो दर्दे जिगर मलाल समझ बैठोगे
कहूँ जो हाल-ए-दिल सवाल समझ बैठोगे
नाम चाँद का लूँ तो मिसाल समझ बैठोगे
कहूँ जो ख़्वाबे चश्म विसाल समझ बैठोगे
ज़रा मुस्कुरा भर दूँ तो एतबार समझ बैठोगे
सी लूँ होठ तो नाहक अदाकार समझ बैठोगे
 #toyou #yqlove #yqhope #yqquest #yqyouandme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile