Find the Best जलन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिए का काम है जलना, जलना मेरी जिंदगी है, जलन क्या है, जलना मुझे आता है, जलने वाले जलते है,
puja udeshi
White घमंड, जलन, आलस...... छोड दो..... घमंड टूट जाता हैं.... जलन दिल ❤️क़ो जलाता हैं.... और आलस कंगाल और निकम्मा बनाता हैं..... ©PФФJД ЦDΞSHI #घमंड #आलसी #जलन भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन R... Ojha वंदना .... vinay panwar N.B.Mia
jyoti gurjar
मुसाफिर नई मंजिलों का, रास्ते चलते गए, जो भी थे बुरे हालात बदलते गए, जलन कुछ ज्यादा हावी हो गई, जब से मेरी कामयाबी में वाह! वाही हो गई। ©jyoti gurjar #जलन
आगाज़
बरसों से देखा तुमको आज दिल।में जलन सी हुई कि तुम हो ये दिल को यकीन नही हुआ इतना बदलाव हमे तुम्हारा रास नही आया बस दिल में चुभन सी हुई ©SMA voice group #जलन #बरस Amit Pandey aditi jain Ajain_words Senty Amarjit
Suditi Jha
सच कहा तुमने इश्क वही है जो दर्द में याद आए , बाकी सब तो इश्क को भुलाने की सहारे बनाए।। ©Suditi Jha #UskeSaath #hurt #Sahara #Dard #Pain #jealousy #जलन #Nojoto
Bhawana dixit
जब आपके अपने आपसे जलने लगे तो समझ लो कि आप सफलता की उच्चायो पर हो!! ©bhavna trivedi #जलन
Raj
कभी पूछा है कि तू अंदर से भी इतना ही खुश है, जितना बाहर से खुश दिखता है चमकता हुआ, किस कि यादों में इतना जलता है, रोशनी तो हमेशा तेरे पास ही रहती है, फिर किस की यादों में जलता है, क्युं हर समय अपने आप को जलाता रहता है, चाहत है तुझे किसी की उसका युं ही दीदार कर, गर्मी की तपती लपटों में युं ना खुद को स्वाहा कर, एक दिन तेरा प्यार खुद तेरे पास संध्या बनकर लौटेगा, उस दिनयतेरी कोई ख्वाहिश तेरी नही रहेगी, उस दिन तेरे चेहरे पर एक अलग मुस्कान होगी । ©Raj rajpoot #ख्वाहिशें #इश्क़ #अधूराइशक #जलन #ताउम्र_रहेगा_प्यार #तडप #मोहब्बत #तुम्हारी_साजिशे_तुम्हें_मुबारक