Find the Best जज़्बात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
USM Initiative
तन्हा हूँ मगर साथ" एहसास" ज़िंदा हैं मेरे कैसे कहूं आज भी जज़्बात ज़िंदा हैं मेरे सब खत्म हुआ तेरी मोहब्बत का तमाशा यादों के तेरे साथ के हालात ज़िंदा है मेरे ©Gazal #तन्हा #ज़िंदा #जज़्बात लव स्टेटस लव स्टोरी शायरी लव शायरी दर्द
Sarita Shreyasi
भूल न जाऊँ इसलिए शुरू होती हूँ तो रुकती नहीं, तुम सुनो न सुनो,तुमसे जुड़ी मैं अपनी हर बात कह देती हूँ। ये न सोच लेना कि मैं हर वक़्त तुमसे शिकायत ही करती हूँ, अनचाही बातों,यादों से विक्षुब्ध न हो मन में प्रेम की अजस्र धारा मेरी, बस इसलिए मैं अपने अनुभव और जज़्बात सामने रख देती हूँ। भूल न जाऊँ इसलिए शुरू होती हूँ तो रुकती नहीं, तुम सुनो न सुनो,तुमसे जुड़ी मैं अपनी हर बात कह देती हूँ। ये न सोच लेना कि मैं हर वक़्त तुमसे शिकायत ही करती हूँ, अनचाही बातों,यादों से विक्षुब्ध न हो मन में प्रेम की अजस्र धारा मेरी,
भूल न जाऊँ इसलिए शुरू होती हूँ तो रुकती नहीं, तुम सुनो न सुनो,तुमसे जुड़ी मैं अपनी हर बात कह देती हूँ। ये न सोच लेना कि मैं हर वक़्त तुमसे शिकायत ही करती हूँ, अनचाही बातों,यादों से विक्षुब्ध न हो मन में प्रेम की अजस्र धारा मेरी,
read morevs raj
"हर खुशियाँ कम लगती हैँ ज़ब तूम साथ हो,हर गम कम लगता हैँ ज़ब तूम साथ हो, मैंरे नसीब हो तूम ज़ब दिल मेँ आस हो, अगर तूम साथ हो,, ©vs raj #amirkhan #दिल #जज़्बात #प्यार
vs raj
तू धोड़ी देर और ठहर जा, मैरी नज़रे अभी तक प्यासी हैँ, तेरे दीदार की, तू धोड़ी देर और ठहर जा, मैरी ख्वाहिशे अभी तक अधूरी हैँ, ©vs raj #shraddha #दिल #जज़्बात #प्यार #मोहब्बत #सपने
Quotes of Adi
में शायद तुमसे दूर हुआ, मगर जज़्बात कुछ वैसे ही है। हाँ, बेशक इश्क़ ना हुआ, मगर मुलाकात कुछ वैसी ही है। #जज़्बात #मुलाकात #जिंदगी #इश्क़ #love #life #आदि #हिंदी
Quotes of Adi
कुछ जज्बातों को बदला नही जा सकता, आपकी यादों को भुलाया नही जा सकता। #जज़्बात #यादें #दिल #कलम #जिंदगी #हिंदी
Quotes of Adi
कुछ राज़ अपने अंदर छुपाये बैठे हो। सच कहो क्या किसीको दिल दे बैठे हो ?? #राज़ #बातें #दिल #इश्क़ #जज़्बात #जिंदगी #yqbaba #हिंदी
Quotes of Adi
अगर तुम्हारी नजदीकियां बड़े तो कोई दिक़्क़त नही, मगर वो सिर्फ तुम्हारा ज़िस्म देखे वो महोब्बत नही। #इश्क़ #महोब्बत #जज़्बात #नजदीकीयाँ #जिस्म #फ़रेब #नक़ाब #हिंदी
Quotes of Adi
दिल के वो जज़्बात, कुछ अधूरे रहे गये, प्यार के वो अल्फ़ाज़, होंठो से दूर रहे गये। #दिल #जज़्बात #प्यार #अल्फ़ाज़ #होंठ #इश्क़ #yqbaba #हिंदी
Quotes of Adi
जज़्बात, मुलाक़ात और रंगीन रात ये सब ख़्वाब है, मग़र धोख़ा, जुदाई और अंधेरा हक़ीक़त में जवाब है। #जज़्बात #मुलाक़ात #रंगीन_रात #ख़्वाब #धोख़ा #जुदाई #अंधेरा #जवाब़