Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पता_नहीं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पता_नहीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजो नहीं हो सकता वही तो करना है.. in english, कोई किसी का नहीं है इस दुनिया में, मुझे प्यार करने की जरूरत नहीं है, इस जहाँ की नहीं है तुम्हारी आँखें lyrics, इस जहाँ की नहीं है,

  • 19 Followers
  • 21 Stories

Sandhya Rani Das

आखिर मैं क्यूं बोलूं
के मोहब्बत कितनी है तुम से।।
क्या तुम नही देख पाते मेरे दिल में
कितनी मोहब्बत है तुम से।। #yqdidi 
#मै_क्यू #बोलूं #मोहब्बतहैतुमसे 
#क्या_तुम्हे #पता_नहीं #मेरे_प्यार

Shahana Parveen

मेरा जनाज़ा जो उठा लाखों लोगों की भीड़ आ गयी 
मगर जिसके लिये मैं मरा उसका कुछ पता नहीं #जनाज़ा
#भीड़
#मरना
#पता_नहीं
#YQ
#YQbaba
#YQdidi
#arthub

आकाश भिलावली वाला

कैसी होगी आगे जिन्दगी किसी को पता नहीं
कब चले जायेगे इस जहान से ये‌ भी पता नहीं
फिर किसी बात का गूरूर करना खुद पर
मेरी वजह से किसी चेहरे पर मुस्कान आ सके
ऐसा एक काम जिन्दगी में हम जरूर कर जायेगें
लेकिन
ये पता नहीं कितनों के चेहरें पर मुस्कान ला पायेगें

©आकाश भिलावली वाला #पता_नहीं ,#कर_जायेगें

kavi Amulya

 #Pata #पता_नहीं

विकेश 'amrit'

?? पता नहीं ??

कि तेरा चेहरा देखकर तेरे मन की बात जान लेना,किस कदर तू खुशी और गम में है यह मान लेना ।।
रूठी है तू तो तुझे मनाना, रूठा हूं मैं तो तेरा मुझे मनाना ।। अब यह मुनासिब होगा या नहीं पता नहीं?
कि अब वह प्यार वापस होगा या नहीं पता नहीं??

हर खता पर तेरी मैंने तुझे माफ किया, हर खता पर मेरी तूने मुझे माफ।
बहक  ना जाए तू कहीं यही हिसाब तो मैंने तुझ से लिया, बहक ना जाऊं मैं कहीं यही हिसाब तो तूने लिया ।।
अब यह जज्बात वापस होंगे या नहीं पता नहीं ?
अब वो प्यार वापस हो गया या नहीं पता नहीं??

खुश होकर तेरा मुझे मिलना, यू बाहों में सिमटकर  मेरी खो जाना मुनासिब अब दोबारा होगा या नहीं?
अब वो प्यार वापस होगा या नहीं पता नहीं??

हालात इस कदर हो गए हैं अब कि मैं बयां ना कर सका, तेरी राहों में खड़ा होकर बस तेरे लिए अरदास करने लगा।। तू भी मेरे लिए अपने दिल में हाल- ए - जज्बात को रखती है ये मुझे पता है ।।
पर क्या तेरी दुआ में अब भी मैं हूं ? पता नहीं?
अब वो प्यार वापस होगा या नहीं पता नहीं??

अंतिम जज्बात

तू मेरी होगी या नहीं ऎसी किस्मत तो मेरी, है या नहीं पता नहीं ?
मानता हूं मैं खुद को पनौती पर क्या मेरी किस्मत की लकीरों में तू होगी .... पता नहीं ?
पर हां... इस सवाल का जवाब सिर्फ तेरे पास है!!
क्या मुझे फिर से टूट कर प्यार कर सकती है या नहीं ?

अब वो प्यार वापस होगा या नहीं पता नहीं???

तेरे उस जवाब का इंतजार कर रहा तेरा ये पता नहीं????


कलम :- विकेश 'amrit' #पता_नहीं 😥

पवन कुमार अल्पज्ञ

है हमारा दिल कहाँ आजकल, पता नहीं 
हम उनसे क्यों करते है प्यार, पता नहीं 

देखा था हमने उनको खिड़की से बाल बनाते 
क्या तभी से हो गया है हमको प्यार,पता नहीं 

उनको देख देखकर गजलें लिखी हमने 
इसकी है क्या उनको खबर, पता नहीं 

यूँ तो अनेकों गुल है इस गुलिस्तां में 
अब उन्ही पें क्यों ठहरी नजर, पता नहीं 

जानता था "अल्पज्ञ" सबब ए बर्बादी है मोहब्बत 
ये जानकार भी क्यों हो गया है  प्यार, पता नहीं 

✍️✍️✍️पवन कुमार अल्पज्ञ #पता_नहीं

Deep Sharma

पता नहीं कहाँ चले जा रहे हैं !  
पानी की तरह बहे जा रहे है
बेचैन से इस दिल में दर्द बहुत है
बस खामोशी से हम सहे जा रहे हैं

©Deep Sharma #पता_नहीं #सफर_ए_ज़िन्दगी 
#खोयाहै 
#lost

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile