Best प्रतिगीत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रतिगीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 2 Stories

Ghumnam Gautam

करवट-करवट गुज़रीं मेरी रातें हैं
तन्हाई है आँसू हैं और यादें हैं
सारे मौसम होके पतझड़ रूठे हैं
बिछड़े हैं, पर जीते हैं, हम झूठे हैं
परदेसी मेरे यारा लौटके आना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी...परदेसी... जाना नहीं...
मुझे छोड़के... मुझे छोड़के...

वादे टूटे सपने टूटे दिल टूटा
प्यार में मेरे यार ने मुझको यूँ लूटा
टुकड़े दिलके गिरते-पड़ते चुनता हूँ
पागल होके फिरता हूँ, सर धुनता हूँ
परदेसी मेरे यारा मुझे न रुलाना
तुम याद रखना,कहीं भूल न जाना
परदेसी... परदेसी... जाना नहीं
मुझे छोड़ के...मुझे छोड़ के... 

आती-जाती साँसों में मैं जलता हूँ
ख़ुद से इतना तंग हूँ ख़ुद को ख़लता हूँ
दर्द हूँ, ख़ुद के दिल में ख़ुद ही बोया हूँ
जब से सपना टूटा है कब सोया हूँ!
परदेसी मेरे यारा... गुज़रा ज़माना...
उसे याद रखना.… कहीं भूल न जाना...
परदेसी... परदेसी... जाना नहीं
मुझे छोड़ के...मुझे छोड़ के..
★मूल गीत― समीर अंजान

©Ghumnam Gautam #प्रतिगीत
#ghumnamgautam 
#राजा_हिंदुस्तानी
#परदेसी_परदेसी
#करवट

Ghumnam Gautam

चलो आँखों में भर लो पर मुझे सपना नहीं करना
किसी भी और को मेरे सिवा अपना नहीं करना
चाही है तुम से इतनी वफ़ा बस इतनी वफ़ा
मेरी साँसों को आख़िर तक तेरी ही ख़ुश्बू महकाए
नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए...

कि जब तक साँस बाक़ी है मिलन की आस बाक़ी है
समंदर सामने है पर ये सच है प्यास बाक़ी है
हो जाएं चाहे दोनों जुदा, हम-दोनों जुदा
यही मेरी दुआ होगी मुझे तू भूल हरसाए 
मगर ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए...

शिक़ायत है मुझे तुमसे तुम्हीं से इश्क-ओ-उल्फ़त है
मेरी हर साँस को दिलवर तुम्हारी ही ज़रूरत है
बहते इन अश्क़ों की ये है सदा हाँ, ये है सदा
भले पत्थर मिलें मुझको,मगर तू फूल ही पाए
नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए....

मूल गीत― समीर

©Ghumnam Gautam #प्रतिगीत
#ghumnamgautam 
#जान 
#याद
#बरसात
Home
Explore
Events
Notification
Profile