Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नालायक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नालायक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनालायकपणाचा कळस,

  • 19 Followers
  • 116 Stories

Anvesh Mishra Mukul

इस दास्तान-ए-मोहब्बत का मैं कोई खलनायक नही
किसी और के तो क्या मैं तो खुद के भी लायक नही #नालायक

"ANUPAM"

🔥💃लड़कियों 💃की 💃 फितरत 💃🔥
जानता हूं मेरी#दुस्साहस को स्वीकार नहीं करोगी,
सीधे-सीधे अपनी चाहत का#इजहार नहीं करोगी।
पहले तो#बरसोगी फिर कुछ दिन यूं ही#परखोगी,
गुस्से में मन ही मन#सिरफिरा#आवारा कहोगी
सोचोगी अरे ये#आशिक एक कैसी #बला है।
जो‌ बिन बुलाए मेरे#गले आ मिला है।
मैंने कुछ चन्द#तारीफ की लाईने क्या लिख दिया,
मुझे अपने दिल का#महबुबा ही समझ लिया।
तू बता#खुदा लड़के ऐसे#दिल फेंक क्यों होते है,
लड़कियों के सामने#सरे-आम क्यों#रोते हैं।
हम लड़कियां तो जन्म से ही#मासुम होती है,
सबके#अरमानों को अपने कंधो पर ढोती है।
#नालायक लड़के हर जगह अपना#मुंह मारते हैं,
जहां लड़कियां को देखते है#ठंडी आहें भरते हैं।
इन#लुच्चे आशिको को भला अब कौन समझाए,
#अल्लाह#ही हमें इन#दिलफेंक#
#🕺🕺आशिको🕺🕺#से बचाए।

©Ramesh Chandra Anupam #फितरत

"ANUPAM"

🔥💃लड़कियों 💃की 💃 फितरत 💃🔥
जानता हूं मेरी#दुस्साहस को स्वीकार नहीं करोगी,
सीधे-सीधे अपनी चाहत का#इजहार नहीं करोगी।
पहले तो#बरसोगी फिर कुछ दिन यूं ही#परखोगी,
गुस्से में मन ही मन#सिरफिरा#आवारा कहोगी
सोचोगी अरे ये#आशिक एक कैसी #बला है।
जो‌ बिन बुलाए मेरे#गले आ मिला है।
मैंने कुछ चन्द#तारीफ की लाईने क्या लिख दिया,
मुझे अपने दिल का#महबुबा ही समझ लिया।
तू बता#खुदा लड़के ऐसे#दिल फेंक क्यों होते है,
लड़कियों के सामने#सरे-आम क्यों#रोते हैं।
हम लड़कियां तो जन्म से ही#मासुम होती है,
सबके#अरमानों को अपने कंधो पर ढोती है।
#नालायक लड़के हर जगह अपना#मुंह मारते हैं,
जहां लड़कियां को देखते है#ठंडी आहें भरते हैं।
इन#लुच्चे आशिको को भला अब कौन समझाए,
#अल्लाह#ही हमें इन#दिलफेंक#
#आशिको#से बचाए।

©Ramesh Chandra Anupam #लड़कियां

#girl

Sadhana Kumari

एक और कहानी
"नालायकों की टोली थी
किसी सज्जन ने नालायकों में से किसी एक को लायक कह दिया
फिर क्या?? 
 नालायक बुरा मान गया, और उसके बस्ती में खलबली मच गई" #नालायक

Sonam kuril

read more
दोस्त ,ये वो रिश्ता है जिसे अल्फाजों में नहीं बयां कर सकते ,
जिसे सिर्फ जज़्बातो मे समझा जा सकता हैै ,
ये वो रिश्ता है जो खून का नहीं पर उससे भी कहीं ज्यादा ऊपर होता है ,
हम लड़ते है ,झगड़ते है ,
साथ हसते गाते ,खिलखिलाते है ,
इज्जत तो अपने दोस्तों की होती नहीं ,
पर कोई और कुछ बोले तो उसकी इज्जत उतार देते है ,
अक्सर तू तड़क से बाते शुरू होकर ,
साली ,कुतिया ,कामिनी , चल बे, हट बे ,
पर बाते खत्म रुक जाती है ,
इतनी बातें तो हम अपने घर वालों से नहीं करते ,
जितनी की दोस्तों से हो जाती है ,
वैसे तो ये अपनी हरकतों से अक्सर ही तंग करते है ,
पर मन जब दुखी होता है तो ये पीड़ाहारी गोली बन जाते है ,
जितना ज्ञान साल भर में नहीं देते वो सब एक दिन में दे जाते है ,
सब के सब अजब नमूने होते है ,
घर में सबके लिए नालायक ,
पर यारों की महफिलों की शान होते है ,
कहने को तो बहुत कुछ होता है ,
पर अपने को अल्फाज ही नहीं मिलते ,
ये दोस्त मेरा दिल, फेफड़े , गुर्दे , मेरे जिगर के टुकड़े ,
और " सोनम "  की नस नस में बसते है ,
नालायक ही सही पर मेरे सबसे खास होते है |
ilovemyfriends
happyfriendshipday.

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile