""
"सोचा ज़रूर था कि बड़े शहर आके कलाकार बनूंगा , लेकिन यहां आया तो ज़्यादा समय नहीं लगा एहसास करने में कि सपने देखना मायानगरी के संघर्ष में खो जाने से कई गुना आसान काम है।
लाखों strugglers यहां भटकते हैं कलाकार बनने का ख्वाब लिए एक मौके के इंतजार में लेकिन मौका बहुत ही कम लोगो को मिल पाता है, वो भी उनको जिनके संबंध और पहुंच कुछ बड़े दलालों या इस फिल्मी जगत के प्रभावी लोगों से है। इसलिए कई अनोखी प्रतिभाओं को भी यहां दरकिनार किए जाने के किस्से आम हैं।
इतने महीने के संघर्ष और मेहनत के बाद भी कुछ नहीं मिल पाया है मुझे मेरी हिम्मत भी जवाब देने लगी ही थी लेकिन तब ही मुझे अपने गुरुजी कि बात याद आ जाती है जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और हमेशा हौसला अफजाई करते थे, उन्होंने कहा था बेटे "आपके पास सारे हुनर हों लेकिन फिर भी कभी कुछ बहुत खास हासिल करने में किस्मत का बहुत बड़ा हाथ होता है , नहीं तो हर गली में एक स्टार होता..और अगर ज़िन्दगी में किस्मत साथ नहीं दे रही तो खुदको या किस्मत को कोस के समय ज़ाया मत करो। इंसान की खुशियां सबसे बड़ी चीज़ हैं शोहरत ही सब कुछ नहीं होती नहीं तो बड़े कलाकारों को आजकल आत्महत्या करते नहीं देखते ,उनके पास तो पैसा ,इज्जत सब थी ना!
अपने कलाकार को बहार निकालो जब मौका मिले सुकून मिलेगा
ज़िन्दगी तुम्हारे रास्ते भी तय कर लेगी तुम अपनी मंज़िल पे कभी ना कभी पहुंच जाओगे"।बस यही बात मुझे हिम्मत नहीं हारने दे रही और ना ही देगी 👊"