Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अपनें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अपनें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 52 Followers
  • 173 Stories

usFAUJI

White समस्याएं आतीं रहेंगी 
अपनों का साथ दें 
न की तंज़।

क्योंकि तंज़ के लिए तों दुनिया ही बहुत है 
आपके तों साथ की ज़रूरत है।

🇮🇳जय हिंद 🇮🇳

©usFAUJI #अपनें #Sad_Status #usfauji #Life #Relationships #रिश्ते #NojotoViral

musical life ( srivastava )

#अपनें एक अजनबी

read more

Deepa Didi Prajapati

Vidushi Sarita Gupta

Faniyal

वक़्त अपना है तो सब अपने हैं,
वक़्त अपना नहीं तो अपने भी सपने  हैं!

©Faniyal #अपनें

"ANUPAM"

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"(sunshine)

#अपनें ही

read more
कुछ लोग होते है जो-

खुद को इतना मजबूत बना लिया

की दूसरे से टकराने पर ना टूटे

पर कमबख्त अपनों ने ही ऐसा तोड़ दिया

की अब,

दूसरों के छूने से भी बिखर जाए।

©rashmi singh raghuvanshi #अपनें ही

पूर्वार्थ

जिंदगी में अपनों से क्या गिला होगा,
हमें तो अपनों पर सदा भरोसा रहा है।
अपनों ने हमेशा हमारा साथ दिया है,
हमने अपनों को कभी गैर नहीं कहा है।
वास्तव में जो सच्चेअर्थ मेंअपने होते हैं
हमारा तोअपनों ने बेड़ा पार किया है।
अपने तो हमेशा अपने साथ होते हैं,
जरूरत पड़ने पर वही सहारा देते हैं।
अपने हमेशा हमारा हित ही सोचते हैं,
अपने हमेशा हमें बुराई से दूर रखते हैं।
अपने वही है जो सामने सही कहते हैं,
बुरा लगने की चिंता नहीं करते हैं।
आजअपने मिलना बहुत मुश्किल है,
लेकिन अपने ही टालते मुश्किल है।
नेकनियत सेअपनों का साथ संभव है,
दुनिया में कुछ भी नहीं है असंभव है।
जब हम खुद ही अच्छे बन जाएंगे,
गैरों को भी हम अपना बना पायेंगे।
तब हमें किसी से नहीं गिला होगा,
सिर्फ अपनों का ही सिलसिला होगा

©purvarth #अपनें

(abhiji_ कहिन)

बीते गुजरे लम्हों की 
सारी बातें तड़पाती हैं
दिल की सुर्ख दीवारों पे 
बस यादें रह जाती हैं
बाकी सब सपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं

©Abhishek Neeraj Verma #अपनें #परिवार #फैमली #घर #दुवार #दिल #जाना #मोदी 

#friends

Navratna Arpit

#rain

read more
जरूर पढ़े
👇👇👇#आवाज़_दिल_की 
इतनी  ऊँचाई   पर  आकर  जमाना #दूर तक देखा!!!
किसी को गम नहीं छूता  कहीं #मजबूर तक देखा!!!
किसी को  है नहीं फुर्सत अपने ही घर में #सोने की,,,
कहीं सड़कों  पे ही  सोते  हुए #मजदूर तक देखा!!!
और,,,???
कोई  है  दूर अपनों  से  कोई  #गैरों  से   मिलता है,,,,
खुदा ने क्या बनाया जग उसका #दस्तूर तक देखा!!!
और,,,???
कोई  पैदल  ही  चलता  है   कोई #गाड़ी से चलता है,,,
किसी को रिक्शे में ही बैठे हुए #मगरूर तक देखा!!!
और,,,???
कोई  दौलत  का  मारा  पर  #अमीरी दिल में रखता है,,,
कहीं गरीबी की फटी चादर तले #कोहिनूर तक देखा!!!
और,,,???
कहीं  #जर्जर  पड़े  घर   में  अपनों  के  साथ रहते  सब,,,
कहीं महलों में भी मां-बाप को बच्चों से #दूर तक देखा!!!
और,,,???
कहीं  सूखी   पड़ी  डाली  पे #कोयल  कूंकती बैठी,,,
कहीं पिजड़े के पंछी को बहुत #मजबूर तक देखा!!!
और,,,???
कोई  सब  कुछ छुपा  करके  बहुत  #गुमनाम बैठा था,,,
किसी को खाली पड़ी बोतल से ही #मशहूर तक देखा!!!
और,,,???
कोई गम को छिपाता है कोई #दौलत दिखता है,,,,
कहीं  सच  बोलने वाला यहाँ #मंसूर तक देखा!!! 
और,,,???
कोई  था  फूल  के  जैसा  कोई #पत्थर  लिए बैठा,,,
कहीं फिर कांच को होते मैं #चकनाचूर तक देखा!!!
और,,,???
कोई अपनों से जलता है कोई #अपनें से जलता है,,,
चिरागों  को  कहीं  होते   हुए  #बेनूर  तक  देखा!!! 
#नवरत्न_मिश्रा 
     #मुम्बई 
#12/12/2021

👇

©Navratna Mishra #rain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile