Find the Best गौरैया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगौरैया बाबा के भजन, गौरैया के लाभ, गौरैया का इंग्लिश नाम, गौरैया का अंग्रेजी नाम, गौरैया का मतलब,
Vikas Yadav
आज भी फैले रह गए चावल के दाने.., आज भी गौरैया आंगन में नहीं आई..!😔 —Vकास । ©Vikas Yadav #गौरैया
Azaad Pooran Singh Rajawat
"गौरैया कभी हर घर की सदस्य होती थी कभी दरवाजे पर ,कभी खूंटियों पर चीं चीं चीं चीं का मधुर संगीत सुनाती थी भोर हुए जगाती,सांझ ढले सुलाती थी कभी कभार बंद कर दरवाजा बचपन होता मन का राजा थका थका कर गौरैया को पकड़ लेते थे रंग देते थे पंखों को,और उड़ा देते थे आज वही गौरैया प्रजाति खाद्य पदार्थों में केमिकल्स के प्रयोग से समाप्ति के कगार पर है संकल्प ले हम सब गौरैया प्रजाति को बचाना है फिर अपने घर की सदस्य बनाना है।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #गौरैया को बचाना है#
#गौरैया को बचाना है#
read moreThakur Vivek Krishna
तिनका-तिनका जोड़ कर,घौंसला बनाती जो ! रहे न भूखी कभी गौरैया,तिनका-तिनका जुटाती जो ! खुले आसमां में ठिकाना,प्रकृति से मेल कराती जो ! न किसी से बैर भाव,अपनी ही धुन में गुनगुनाती जो ! चलत डगरिया हौसलों पर,जोखिम उठाती जो ! सुख-दुख दोनों में सरल,कभी न घबराती जो ! ©Thakur Vivek Krishna #गौरैया
VATSA
सावन की, मीठी तोतली, पुरवैया ले गए वो शहरी झुंड, मेरे आंगन की, गौरैया ले गए सूरज की रोशनी, अपनी चोंच में दबाती थी रोज़ चुपके से, धीरे धीरे, मुझको जगाती थी यहां वहां बस, ज़मीन पर, उछलती थी चुप चाप होती थी, जब शाम ढलती थी कुछ घास, यहां वहां, कुछ दीवारों में है उसका घोस्ला, वही एंटीने की, तारों में है इसी महल का शायद, दुश्मन ज़माना था इसी छोटे से कोने में, उसका ठिकाना था आधुनिक युग का, जैसे वो, अभिशाप थी वो कुछ दिन से खामोश थी, चुपचाप थी इंसान बहुत तेज, उसकी अपनी सीमा थी छोटी उसकी छलांग, वो बोलती धीमा थी इस शोर में उसकी, आवाजें खो गई थी हल्की फुल्की, इस जहां पे, बोझ हो गई थी सावन की, मीठी तोतली, पुरवैया ले गए वो शहरी झुंड, मेरे आंगन की, गौरैया ले गए #गौरैया #sparrow #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindipoetry सावन की, मीठी तोतली, पुरवैया ले गए वो शहरी झुंड, मेरे आंगन की, गौरैया ले गए सूरज की रोशनी, अपनी चोंच में दबाती थी रोज़ चुपके से, धीरे धीरे, मुझको जगाती थी
#गौरैया #sparrow #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindipoetry सावन की, मीठी तोतली, पुरवैया ले गए वो शहरी झुंड, मेरे आंगन की, गौरैया ले गए सूरज की रोशनी, अपनी चोंच में दबाती थी रोज़ चुपके से, धीरे धीरे, मुझको जगाती थी
read moreVATSA
छोटी उसकी छलांग, वो बोलती धीमा थी इंसान बहुत तेज, उसकी अपनी सीमा थी वो शहरी झुंड, मेरे आंगन की "गौरैया" ले गए सावन की, मीठी तोतली, पुरवैया ले गए #गौरैया #sparrow #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #हिंदी For business enquiries mail us @: dsvatsa@gmail.com D.S Vatsa is Author, poet and storyteller. Please connect with my Youtube channel #vatsa . Link in bio👆
VATSA
वो भोली गौरैया वाला, जमाना ले आओ सब नया है यहां, कुछ तो पुराना ले आओ इतने कायदे कानून सिखा रक्खे हैं, दुनिया ने वो अठन्नियों से चव्वन्नियों को, चुराना ले आओ सब नया है यहां, कुछ तो पुराना ले आओ #गौरैया #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदी_उर्दू #dsvatsa #illiteratepoet #vatsa #yqhindi
Swarima Tewari
उसने कहा था "तुम्हारा मन जैसे फुदकती गौरैया" मन उड़ गया दूसरे देस मुंडेर पर अब कौवा दिखता मन के लौटने की सूचना है या दूर देस की गौरैया का श्राद्ध कौवा है मेहमान आने की सूचना या किसी का श्राद्ध.....! क्या उम्मीद की जाए मन पहले से होगा फिर? या उसका मर जाना ही बेहतर है.. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #गौरैया #मन #श्राद्ध #yqdidihindi
कौवा है मेहमान आने की सूचना या किसी का श्राद्ध.....! क्या उम्मीद की जाए मन पहले से होगा फिर? या उसका मर जाना ही बेहतर है.. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #गौरैया #मन #श्राद्ध #yqdidihindi
read moreSwarima Tewari
आज भी ना आई गौरैया, मुंडेर पर फैला बाजरा धो दिया था, गुनाहगार हम थे, देश निकाला नसीब में उसके बो दिया था! कभी कभी हमारी गलतियों की सज़ा दूसरे भुगतते हैं चाहें इंसान हो या जीव जंतु पेड़ पौधे... Besides other reasons, the electromagnetic fields and radiation created by mobile towers are the major reason affect sparrow's life..(a survey) #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #गौरैया #pc_google #sparrowextinct
कभी कभी हमारी गलतियों की सज़ा दूसरे भुगतते हैं चाहें इंसान हो या जीव जंतु पेड़ पौधे... Besides other reasons, the electromagnetic fields and radiation created by mobile towers are the major reason affect sparrow's life..(a survey) #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #गौरैया #pc_google #sparrowextinct
read moreJonee Saini
"गौरैया का वो चहचाना आकर झोपड़ी में घर बनाना" "बड़ा अच्छा लगता था उसका आंगन में बैठ जाना" "न जाने कहा लुफ्त हो गई वो चहचाहट" "याद आता है आज भी हमको जब डालते थे हम" उनको दाना "आओ सब जन मिलकर बिडा उठाये" "गौरैया का जीवन बचाऐ" ©Jonee Saini #गौरैया