Find the Best मेरीजिंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अशेष_शून्य
निः शब्द कर देती हो हर बार मुझे ... कैसे समझ जाती हो सब बिना कुछ कहे ...? कई बार सोचती हूं किस मिट्टी से बनाया होगा ख़ुदा ने तुम्हे ...? या इस जमीं पर तुम ख़ुद ही ख़ुदा हो मां ....💞💐✍️-A.r निः शब्द हूं , नतमस्तक हूं मै हमेशा तुम्हारे आगे ...✍️💞💐 #मेरीजिंदगी #पहलाप्यार #travallingsoul #travalingjindgi #yqquotes #yqbaba #yqdidi
निः शब्द हूं , नतमस्तक हूं मै हमेशा तुम्हारे आगे ...✍️💞💐 #मेरीजिंदगी #पहलाप्यार #travallingsoul #travalingjindgi #yqquotes #yqbaba #yqdidi
read moreAmit ak
मैं जो कोई सवाल करु जवाब तुम बन जाओ ना. मैं जो ना भूलूं कभी वो मुलाकात तुम बन जाओ ना. मैं जिसे रोज़ जी भर के देखूं वो ख़्वाब तुम बन जाओ ना. मैं जिसमें भीग कर डूब जाऊं वो बारिश तुम बन जाओ ना. मैं जिसे गुनगुनाता रहूं वो गीत तुम बन जाओ ना. मैं जिसमें गुम हो जाऊं वो शाम तुम बन जाओ ना. मुझे जिस पर हो सबसे ज्यादा यकीन वो प्यार तुम बन जाओ ना. खुशी से जी लूंगा मैं अपनी ज़िंदगी. तुम मेरी ज़िंदगी का हर दिन बन जाओ ना. ©Amit ak ज़िंदगी बन जाओ ना #मेरीजिंदगी
ज़िंदगी बन जाओ ना #मेरीजिंदगी
read moreAnkit Chaturvedi
किसी को हम मिल जाएँगे सड़क पर पड़े सिक्के की तरह कोई उम्रभर हमको ढूँढता रह जाएगा। ©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी
Ankit Chaturvedi
फिर कहीं दूर से एक बार सदा दो मुझको, मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको..! तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है, मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जला दो मुझको..!! ©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी
Ankit Chaturvedi
पलट कर पन्ने जिन्दगी के तुमको तलाश लेते हैं...!! हकीकत में ना सही ख्वाबों में ही छू लेते हैं...!!! ©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी
Love Consultant
बिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी, ये कमबख्त झुमके तो आवाज़ देकर बुलाते हैं !! ©I M #मेरीजिंदगी
Ankit Chaturvedi
खोखली बन जाती है ज़िदंगी, ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग.!! ©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी
Bhupendra Soni
संगीत की मधुर सी लय हो, और गुलाब की तुम महक , मेरे जीवन की प्राणवायु हो, मेरे दिल की तुम धड़कन, चंद शब्दो मे बयां ना कर सकू, मेरे हर पल का हो वो सुकून। मेरी जिंदगी की हर खुशी हो, मेरे हर दर्द का तुम मरहम। जब तक सांसे है जिंदगी की, तुम साथ में रहना मेरे हमदम। ©Bhupendra Soni #Love #Mylove #मेरेहमदम #मेरेहमसफर #मेरीजिंदगी #withyou
#Love #mylove #मेरेहमदम #मेरेहमसफर #मेरीजिंदगी #withyou
read moreButterfly
सब पाकर भी कुछ कमी-सी रह गयी... दिल में एक-कशिश-सी रह गयी, शायद जैसे... आंखों में नमी-सी रह गयी!! #मेरीजिंदगी #मेरेअल्फाज़#मैंऔऱमेरीतन्हाई
#मेरीजिंदगी #मेरेअल्फाज़#मैंऔऱमेरीतन्हाई
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited