Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोटि Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोटि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआबंध कोटि क्या है, शून्य कोटि की अभिक्रिया का उदाहरण, शून्य कोटि की अभिक्रिया, उच्च कोटि के विद्वान, कोटि शब्द का अर्थ,

  • 165 Followers
  • 1276 Stories

Asba tabassum ansar ahemad Qureshi

#कोटि कोटि प्रणाम #VivekanandThoughts

read more
स्वामी विवेकानन्द जी को शत शत नमन
इनकी दी हुई एक सीख
जीवन में सभी को बहुत काम आनेवाली हैं।

"जागो,उठो, आगे बढ़ो और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक रुकना मत।"
धन्यवाद

©Asba Qureshi #कोटि कोटि प्रणाम

#VivekanandThoughts

Rajiv Ahinsa

कभी कारपेट बिछाकर
कभी टाइल्स लगाकर
कचरा साफ करे साहब
लाखों का सूट सजाकर #svachhabhart #PM #कोटि #स्वच्छ #भारत

khushbu Mavar

Jo ummid ham kisi aur ke liye rakh rahe the... vahi ummid ab ham khud ke liye khud se hi rakh le
                  खुशबू #कोटि #Love #Life #Life_experience #in 

#alonesoul

Kiran Bala

जय जवान, जय किसान का देकर बुलंद ये नारा
दोनों के परिश्रम पे टिका
सकल ये भारत सारा
सादा जीवन,उच्च विचार
देकर ये सबक निराला
विकट परिस्थितियों में 
देश को संकट से उबारा
गलत नीतियों के विरुद्ध 
सिर न कभी झुकाया
भारत माँ का अनोखा पूत
लालो में लाल कहलाया
कोटि-कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏 #LalBahadurShastri #nojoto #nojotohindi #tst #India #कविता #विचार #truth #kiranbala

Rishap Gautam

read more
देश के पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
जय जवान, जय किसान

Harish Pandey

#हरीश तन्हा जन्मदिन मुबारक मां सरस्वती लता जी 🙏🙏🎂🎂

read more
सिर्फ आवाज़ हो तो कुछ केह भी सके,
ये तो पुकार है ख़ुदा की,
ये एहसास है रूह की ,
ये नींद है रात की,
ये सुकु है दिल की,
ये खिलखिलाहट है बच्चे की,
ये हौसला है ज़िन्दगी की,
ये आरती है मंदिर की,
ये आवाज़ है हर ज़ुबां की,
सब कुछ थम जाएगा जब आवाज़ ये हो,
सब कुछ चल पड़ेगा जब आवाज़ ये हो,
मै कोटि कोटि वंदन करता हूं और करता रहूंगा मां सरस्वती लता जी को,
 मै बहुत खुशनसीब हूं जो मुझे इस संसार में उन्हें सुन ने का अवसर प्राप्त हुआ,🙏🙏

                          "हरीश तन्हा" #हरीश तन्हा
जन्मदिन मुबारक मां सरस्वती लता जी 🙏🙏🎂🎂

Eshayar

#maa #merimaa #Mata माँ के चरणों में कोटि कोटि नमन। #माँ #Quote #shayri

read more
उसको समझाना नहीं पड़ता है,
वों खुदबाखुद समझ जाती है,
हाँ, मेरी माँ मुझकों,
हद्द से ज्यादा चाहती है। #maa #merimaa #mata 
माँ के चरणों में कोटि कोटि नमन। #माँ #quote #shayri

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

चन्द्रयान #

read more
Chandrayaan2 चांद गया शर्मा फिर देखो, जब पहुंचा चंद्रयान
इसरो तुम हो महान ,तुमको लाखों प्रणाम..

जय जवान जय विज्ञान ,
तुम हर दिल का अरमान 

चाँद लोक की सैर कारई,
विश्व में भारत हुआ महान

हर भारतीय की जान,
 इसरो तुम्हें लाखों प्रणाम ,

इसरो दिल से तुम ना विसरो, 
तुम भारत का अभिमान हो, 

कोटि कोटि है नमन तुम्हें,
तुमको मेरा सलाम 

इसरो तुम हो महान तुम्हें लाखों प्रणाम..

 जय हिंद जय भारत चन्द्रयान #

Satendra Sharma

read more
🌹शिक्षक दिवस पर समस्त शिष्यों की ओर से सभी गुरुजनों की महत्ता में समर्पित कुछ पंक्तियाँ..... 
माँँ ने उँगली पकड़कर आँगन में दौड़़ाया,
पिता ने दुनिया की राह पर चलना सिखाया,
जग में सर्वोपरि स्थान गुरुवर आपको,
मुझे जीवन-सार देकर एक व्यक्ति बनाया ।

कागज के पन्ने पर अंकित जड़ आकृति था,
चित्रकार की रंगहीन भ्रमित कलाकृति था,
वन्दन बारम्बार गुरुवर आपको,
मुझे चेतन कर, रंग भर एक सुन्दर प्रस्तुति बनाया ।

मस्तिष्क का कोना-कोना ज्ञान से रिक्त था,
हृदय का कतरा-कतरा भाव से रहित था,
नमन कोटि-कोटि गुरुवर आपको,
मुझे ज्ञान-भाव से युक्त कर सार्थक उत्पत्ति बनाया ।

सद्भभाव, सद्कार्य, सदाशयता सदाचार,
सभी मानवीय गुणों से मुझे परिपूर्ण किया,
बलिहारी जाऊँ गुरुवर आप पर,
अपने शिष्य को एक विभूति बनाया ।
                            ...... सतेन्द्र शर्मा 'तरंग'

Kiran Bala

मेरे शिक्षक हाथ पकड़कर जिन्होंने हमें,पन्नों पर लिखना सिखलाया
निस्वार्थ भाव से जिन्होंने हमें, जीने का मकसद बतलाया
दिशाहीन ही थे हम तो, कर्तव्य पथ पर चलना सिखलाया
स्वयं तपकर तेज से अपने,जीवन को प्रकाशित करवाया
हमारी प्रत्येक कमी को दूर कर, ह्रदय से हमें गले लगाया
सत्य-असत्य, सही-गलत का,सम्पूर्ण भेद हमें समझाया
गिर-गिरकर सँभलना कैसे ,महत्व परिश्रम का बतलाया
हमारे सपनो को जिन्होंने,लक्ष्य अपने जीवन का बनाया
हमें ऊँचाईयों के शीर्ष तक, समाज में जिसने पहुँचाया
मातृभूमि सम प्रेम ना दूजा,देश पर मर मिटना समझाया
प्रेम-सरिता की बन जलधारा,हमारी नैया को पार कराया
आज अपने उन समस्त गुरूजनो का,मैं सम्मान करती हूँ 
श्रद्धा भाव से आज उनको, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूँ
शिक्षक -दिवस की 
हार्दिक शुभकामनाएँ 
🙏🙏🙏🙏🙏 #MereShikshak #POD #nojoto #nojotohindi #TeachersDay #कविता #विचार #kiranbala
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile