Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुबरु Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुबरु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयार में तो रुबरु गया, रुबरु सनम के हूं कव्वाली वीडियो, रुबरु सनम के हूं कव्वाली, रुबरु सनम के कव्वाली, रुबरु सनम के,

  • 18 Followers
  • 15 Stories

Mansha Sharma

#मन के भाव सुरमन_✍️ #रुबरु

read more
🍁मन के भाव 🍁
रुबरु
जय श्री कृष्णा राधे राधे कहने  का हमने खोजा यह रास्ता 
मकसद हमारा सभी को एक दूसरे को जोड़ते रहना
 अपने हो या पराए कभी तो पड़ता एक दूसरे से वास्ता 
रूबरू होना चाहते सबसे जिसमे  कुछ अपने कुछ पराये 
 क्यों ना एक दूसरे से जय श्री कृष्णा राधे राधे कहा जाये
 चलो इस बात पर कुछ तो लिखा जाये 
 कुछ और नही तो सुबह-सुबह सबसे राम राम ही कहा जाये
 सुबह-सुबह के अभिवादन से चेहरों पर मुस्कान आये  
सुबह-सुबह मंदिरों से घंटे शंख की आवाज आए 
मन  को एक शांति मिल जाये
हमारा शीश श्रद्धा से झुक जाये
सुबह सवेरे पक्षी भी चहक जाये 
प्रभु का नाम लेते ही विघ्न दूर हो जाये
बिना कहे सबकी मनशा पूरी हो जाये
 स्वरचित_ सरमन_✍️
2/222

©Mansha Sharma #मन के भाव
#सुरमन_✍️ 
#रुबरु

Dharmendra

#SunSet

read more

Rabindra Kumar Ram

" वो रुबरु क्या हुए , तमाम हसरतें ख्याल बन के छा गये , ये ज़िद मेंरी रही , खामखां रुबरु हो के भी रुसवा हो गये. " --- रबिन्द्र राम #तमाम #हसरतें #ख्याल

read more
" वो रुबरु क्या हुए ,
तमाम हसरतें ख्याल बन के छा गये ,
ये ज़िद मेंरी रही ,
खामखां रुबरु हो के भी रुसवा हो गये. " 

                           --- रबिन्द्र राम " वो रुबरु क्या हुए ,
तमाम हसरतें ख्याल बन के छा गये ,
ये ज़िद मेंरी रही ,
खामखां रुबरु हो के भी रुसवा हो गये. " 

                           --- रबिन्द्र राम 

#तमाम #हसरतें #ख्याल

Rabindra Kumar Ram

" कहा ढुंढे की ख़्याल तेरा ज़ाहिर हो , जो तुम कहीं मिल जायेगी इस तरह फिजा में , तेरी तमन्नाओं की चाहत कर के बैठें हैं , जाने किसके तसव्वुर से रुबरु हो ख्याल मेरा . " --- रबिन्द्र राम #ख़्याल #ज़ाहिर #फिजा #तसव्वुर #रुबरु #ख्याल

read more
" कहा ढुंढे की ख़्याल तेरा ज़ाहिर हो ,
जो तुम कहीं मिल जायेगी इस तरह फिजा में ,
तेरी तमन्नाओं की चाहत कर के बैठें हैं ,
जाने किसके तसव्वुर से रुबरु हो ख्याल मेरा . " 

                         --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram " कहा ढुंढे की ख़्याल तेरा ज़ाहिर हो ,
जो तुम कहीं मिल जायेगी इस तरह फिजा में ,
तेरी तमन्नाओं की चाहत कर के बैठें हैं ,
जाने किसके तसव्वुर से रुबरु हो ख्याल मेरा . " 

                         --- रबिन्द्र राम

 #ख़्याल #ज़ाहिर #फिजा #तसव्वुर #रुबरु #ख्याल

Tafizul Sambalpuri

रूबरू होता हूं खुद से
तब
तुम याद आते हो
हमें क्या पता
वक्त केसे गुजरता है

©Tafizul Sambalpuri #रुबरु

fouji "Hindustani"

#Ocean

read more
हर #राह पर तुम्हें #तलाश करती रहीं #निगाहें,  
#काश यादों से #निकल कर तुम #रुबरु हो जाते,

©fouji "Hindustani" #Ocean

नेहा झा मणि

Pradeep Kumar Mishra

हमलोग हार,जीत और success, failure में इतना उलझ गए हैं की अपनी असल जिंदगी ही भूल गए हैं।
🙏🏻 #रुबरु

Kaangra Saab

read more
For the last time, ए खुदा बस इक आखिरी बार उसके दिदार के पल मुकम्मल कर दें 
बाद में चाहे हरजाना इस का हमारी जिंदगी से कर ले


इक बार तों रुबरु होंगे दोनों वक्त के उसी  मोड पर
इक बार तों रुबरु होंगे दोनों वक्त के उसी  मोड पर
फिर चाहे सांसे थाम लेना तू बस अपने फरमान सें नजराने पेश कर दें

Poetrywithakanksha9

पहली दफा 🍁🍁🍁 Satyaprem Dalchand Aditya Suri Fateh Chauhan Haksh Pandey

read more
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी
दिल में एक अजीब सी हलचल हुई थी
सांसें जैसे रूक सी गई थी 
नजरें मेरी झुक सी गई थी 
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी 

जब पहली दफा तुने मेरे हाथ को थामा था 
दिल को एक तसल्ली सी हुई थी
तुझे साथ पाकर अपने 
दिल को तुझसे आशिकी सी हुई थी 
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी 

तेरे प्यार, विश्वास और अपनेपन से 
जिंदगी को एक नयी दिशा सी मिली थी 
तेरे प्यार से इस दिल में आज हरकत सी हुई थी 
ऐसा लगता है कि सच में तुझसे बेइन्तिहा मोहब्बत सी हुई थी पहली दफा 🍁🍁🍁 Satyaprem Dalchand Aditya Suri Fateh Chauhan Haksh Pandey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile