Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रमज़ान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रमज़ान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about रमज़ान की फ़ज़ीलत, रमज़ान के रोज़े आए, रमज़ान के रोज़े, रमजान का अर्थ, रमजान का समाचार,

  • 29 Followers
  • 26 Stories

Liyakat Ali

anuragbauddh

sana naaz

एक इबादत

वो #इफ्तार का मज़ा (hayeeeee 😍) मुझे तो बहुत मज़ा आता है 😋 आप लोगो भी मज़ा आता होगा ना?😜 बिना कुछ खाए-पिए खुदा की इबादत करने वाले कितने ही लोग रोजा रखेंगे. पूरे दिन भूखे रहने के बाद रोज़ा इफ्तार (खोलने) के समय खाना लज़ीज़ होना ही चाहिए, पर मुश्किल ये है कि हर रोज़ क्या खास बनाया जाए. खुदा की रहमत का पाक महीना यानि रमज़ान शुरू हो गए है. इस महीने की सबसे खास बात है रोज़ा. बिना कुछ खाए-पिए _______________ Falak Rayeen___________ #YourQuoteAndMine #falakwrites

read more
हमारे घर रंग भर होली 
खुशियाँ ले आयी ,
हे खुदा़ कल रमजा़न शुरू
 हो रहा है,उन भाईयों 
के घर खुशियाँ से भर देना ,
जो पाँच वक्त हमारे 
हिन्दुस्तां की जमीं पर 
अपने  शीश झुकाते है...!! वो #इफ्तार का मज़ा (hayeeeee 😍) मुझे तो बहुत मज़ा आता है 😋    आप लोगो भी मज़ा आता होगा ना?😜

बिना कुछ खाए-पिए खुदा की इबादत करने वाले कितने ही लोग रोजा रखेंगे. पूरे दिन भूखे रहने के बाद रोज़ा इफ्तार (खोलने) के समय खाना लज़ीज़ होना ही चाहिए, पर मुश्किल ये है कि हर रोज़ क्या खास बनाया जाए.

खुदा की रहमत का पाक महीना यानि रमज़ान शुरू हो गए है. इस महीने की सबसे खास बात है रोज़ा. बिना कुछ खाए-पिए 

_______________ Falak Rayeen___________

Nidhi Pant

#रमज़ान #पाक ♥️♥️

read more
कितना पाक ये रमज़ान का महीना है, हर भारत के इंसा से ये जुड़ा है। उस दिन भी यही पाक रमज़ान का महीना था, जब मेरा मुल्क आजादी की हवा में सांस ले रहा था। अरे दिलों को ज़रा मिलाकर तो देखो, ये किसी धर्म पंथ की जुबां का मोहताज नहीं है। #रमज़ान #पाक ♥️♥️

Sweta

चौठ - गणेश चतुर्थी को बहुत जगह चौठ भी कहाँ जाता है और चाँद का पूजा किया है #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #रमज़ान #इंसान

read more
ऐ चाँद,, तूँ कभी चौठ कभी ईद पर निकलते हो
तूँ कहाँ कभी इंसानों में भेद -भाव करते हो ....।।

फ़िर हम मानव सच से अनभिज्ञ क्यों नजर आते है
धर्म ,महज़बों में सिमट कर क्यों रह जाते है ??
 चौठ - गणेश चतुर्थी को बहुत जगह चौठ भी कहाँ जाता है और चाँद का पूजा किया है 

#रमज़ान_कोराकाग़ज़ #रमज़ान  #इंसान

Gumnam Shayar Mahboob

आ जाती है ताज़गी सबके ईमान में
बहुत सुकून मिलता है दोस्तों रमजान में
Ramzan mubarak #ताज़गी #ईमान #बहुत #सुकून 
#रमज़ान #दोस्तों 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Shayar Kaleem Raza

#रमज़ान स्पेशल ISHQ عشق✓✓Peace #arzhai Abdullah Qureshi Naushad Ahmad Nazar

read more

fouji "Hindustani"

#ज़िंदगी को #रमज़ान जैसा बना लो,

#मौत #ईद जैसी होगी !!
......✍️

©fouji "Hindustani" #RAMADAAN

fouji "Hindustani"

ज़िक्र से दिल को #आबाद करना,
#गुनाहों से ख़ुद को पाक करना’

हमारी बस इतनी सी #गुज़ारिश है की,
#रमज़ान के महीने में हमें अपनी दुवाओ में #याद रखना!

आप सभी दोस्तों को #रमज़ान की दिली मुबारकबाद!⚘
                              💕💕 सनम 💕💕

©fouji "Hindustani" #Drops
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile